दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको शुरू करके आप अच्छे पैसे तो कमा ही सकते हैं साथ में लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं, जी हां दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है फूल झाड़ू बनाके बेचने का बिजनेस, आपको पता ही होगा फूल झाड़ू का इस्तेमाल घर में साफ सफाई करने के लिए किया जाता है और न केवल घर में बल्कि ऑफिस, दुकान और कई जगहों पर भी फूल झाड़ू से ही साफ सफाई किया जाता है और यह फूल झाड़ू लगभग 2-3 महीने तक टिकता है फिर यह खराब हो जाता है जिसके वजह से फिर से दूसरा लेना पड़ता है और यही कारण है की मार्केट में इसका डिमांड हमेशा बना रहता है, तो दोस्तों आप भी फूल झाड़ू बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं और दोस्तों मैं आपको बता दूं की जो फूल झाड़ू बनता है उसे टाइगर ग्रास से बनाया जाता है जो की नॉर्थ ईस्ट राज्यों के जंगलों में पाया जाता है हालाकि अब इसका खेती भी किया जाने लगा है इसलिए यदि आप डायरेक्ट किसान से टाइगर ग्रास खरीदेंगे तो यह आपको सस्ते दामों में मिल जाएंगे और होलसेल में यह आपको थोड़ा महंगा पड़ेगा बाकी आप अपने सुविधा के अनुसार जहां से चाहें वहां से खरीद सकते हैं, तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको किन किन रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी, इसको बनाया कैसे जाता है और इससे आप कितना पैसे कमा सकते हैं।
फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी पहली चीज है टाइगर ग्रास, दूसरी चीज है बाइंडिंग वायर, तीसरी चीज है हैंडल और चौथी चीज है प्लास्टिक पाउच, इन सभी चीजों को आप होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं और टाइगर ग्रास को आप डायरेक्ट किसानों से या फिर Indiamart वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इस तरह बनाएं फूल झाड़ू
फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको सबसे पहले 300 ग्राम टाइगर ग्रास लेना है फिर उसमे कुछ स्टिक घुसाना है और उसे बाइंडिंग वायर की मदद से अच्छे से बांध देना है, फिर इसके बाद स्टिक के निचले भाग को काटकर बराबर कर लेना है और उसमे हैंडल लगा देना है दोस्तों ध्यान रहें हैंडल बिल्कुल टाइट रहना चाहिए नही तो आपके कस्टमर की तरफ से कंप्लेन आएगा की हैंडल अच्छे से नही लगा है, हैंडल लग जाने के बाद फूल झाड़ू बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप प्लास्टिक पाउच में पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।
इतना आएगा लागत
दोस्तों टाइगर ग्रास आपको 40 रुपए से लेकर 100 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा यह निर्भर करता है की आप कहां से खरीद रहे हैं और उसकी क्वालिटी क्या है, बाइंडिग वायर आपको 40 से 50 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, हैंडल आपको 100 से 150 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, प्लास्टिक पाउच आपको 200 से 250 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा लेकिन दोस्तों इन सभी रॉ मटेरियल को आपको बल्क में खरीदना होगा इसलिए इस बिजनेस को शुरु करने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम 3000 रुपए का इन्वेस्टमेंट तो करना ही पड़ेगा।
इतना होगा कमाई
दोस्तों एक फूल झाड़ू बनाने में आपको लगभग 35 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और इसे आप होलसेल मार्केट में 45 से 50 रुपए में बेच सकते हैं या फिर रिटेल मार्केट में 55 से 60 रुपए में बेच सकते हैं और एक झाड़ू पर अगर आपको 20 रुपए का भी प्रॉफिट होता है तो दिन का अगर आप 100 झाड़ू भी बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 2000 रुपए और महीने की हो जाएगी 60,000 रुपए।
तो दोस्तों ये थी फूल झाड़ू बनाके बेचने का बिजनेस जिसे आप अपने घर से ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं और महीने के 50 से 60 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
Surya nand tiwari 73719676723
Hi sir packing ki koi job he to please muje bataye
Contact me
9893787306
I’m interested
Nand kumar Uttar Bihar 8160218027
I am interested sir ji
I am interested
सर टाइगर घास कहां से खरीदे जानकारी देने की कृपा करे मोबाइल number-9234428721
Supplier ka Watsapp no. Par chat kr sakte ho – 6282129628911
I am interested.
9278888696
I am interested that’s type buss.
सर रौ मटेरियल कहा मिलता है टायगर घास
इ़.
Indiamart website par mil jaygi
I interested
सर कच्चा मिल कहां से मिलेगा, अगर आप उपलब्ध करा सकते हैं तो कृपया जानकारी दें। 8808855131
Indiamart website par mil jaygi
सुचना बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही इस काम के लिए मैटेरियल कहां मिलेगा यह भी जानकारी दिया जाय ।
Indiamart website par mil jaygi
Please let me know about small business