घर में खाली बैठने से अच्छा है शुरु करो ये छोटा सा बिजनेस और रोज कमाओ 5000 रुपए – Small Business Idea

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप चाहें तो अपने गांव में या अपने शहर में रहकर शुरू कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनता है उसकी डिमांड हर जगह पर है और दोस्तों यह बिजनेस मोबाइल फोन से रिलेटेड है और आप खुद जानते होंगे की आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन होता ही है और हम जब भी कोई नया मोबाइल फोन खरीदते हैं तो उसके साथ और भी अन्य चीजें खरीदते हैं जैसे की चार्जर, इयरफोन, कवर, टेम्पर्ड ग्लास इत्यादि। तो दोस्तों आज का बिजनेस आइडिया टेम्पर्ड ग्लास के ऊपर है और आप खुद जानते होंगे की जब भी कोई नया मोबाइल फोन खरीदता है तो उसके साथ में टेम्पर्ड ग्लास भी जरूर खरीदता है इसलिए दोस्तों आप भी टेम्पर्ड ग्लास बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में मैं आपको इसकी सारी जानकारी बताने वाला हूं की टेम्पर्ड ग्लास को बनाया कैसे जाता है, किन किन रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ती है, इसमें कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा और इससे आप कितना प्रॉफिट कमा पाएंगे तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

दोस्तों टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए आपको एक ही रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी और वो है टेम्पर्ड ग्लास शीट जिसको 9H Nano भी बोला जाता है यह आपको मार्केट में बना बनाया मिल जाएगा इसके अलावा आपको एडवांस टेम्पर्ड ग्लास मेकिंग मशीन खरीदना होगा जिसमे सॉफ्टवेयर लगा होता है और एप्लीकेशन के माध्यम से काम करता है और फिर टेम्पर्ड ग्लास को पैक करके बेचने के लिए आपको पैकिंग मटेरियल भी खरीदना होगा।

इस तरह बनाएं टेम्पर्ड ग्लास

दोस्तों एडवांस टेम्पर्ड ग्लास मेकिंग मशीन की मदद से टेम्पर्ड ग्लास बनाना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें सॉफ्टवेयर लगा होता है और एप्लीकेशन के माध्यम से कंट्रोल होता है, इस मशीन से टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए आपको सबसे पहले टेम्पर्ड ग्लास शीट को इस मशीन में फिट कर देना है और मशीन को ऑन करके अपने मोबाइल और लैपटॉप में कनेक्ट करना है और इस मशीन की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है फिर आप जिस भी टाइप की टेम्पर्ड ग्लास बनाना चाहते हैं ऐप में उस प्रकार का डिजाइन बना देना है जिससे ऑटोमैटिक टेम्पर्ड ग्लास बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आपको निकाल लेना है और फिर इसे पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।

इतना आएगा लागत

टेम्पर्ड ग्लास शीट आपको 50 से 70 रुपए प्रति पीस के हिसाब से मिल जाएगा जो की एक पीस से 6 टेम्पर्ड ग्लास बनाएं जा सकते हैं लेकिन ये आपको बल्क में खरीदना होगा इसके लिए आपको 50 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट लग जाएगा, इसके अलावा एडवांस टेम्पर्ड ग्लास मेकिंग मशीन आपको 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक में मिल जाएगा इसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं बाकी अगर आप महंगा वाला मशीन खरीदते हैं तो उसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी भी अच्छी होगी इसके अलावा पैकिंग मटेरियल के लिए आपको टेम्पर्ड ग्लास वाला डब्बा और कार्टून खरीदना होगा जिसमे आप पैक करके बेचेंगे इसके लिए आपको 15 से 20 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट लग जाएगा, यानी की दोस्तों मोटा मोटी आप इस बिजनेस को 2 लाख रुपए में आराम से शुरू कर सकते हैं।

इतनी होगी कमाई

दोस्तों एक टेम्पर्ड ग्लास बनाने के लिए आपको लगभग 10 से 12 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप मार्केट में 25 से 30 रुपए में बेच सकते हैं और यदि एक टेम्पर्ड ग्लास पर आपको 10 रुपए का भी प्रॉफिट होता है और दिन का अगर आप 100 टेम्पर्ड ग्लास भी बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 1000 रुपए और महीने की हो जाएगी 30,000 रुपए हालांकि आप इससे ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं यहां पर मैने आपको सिर्फ उदाहरण के तौर पर बताया है अगर आप दिन में 500 टेम्पर्ड ग्लास बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 5000 रुपए और महीने की हो जाएगी 1,50,000 रुपए यानी की आप जितना अधिक टेम्पर्ड ग्लास बनाकर बेचेंगे उतनी अधिक आप कमाई कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी टेम्पर्ड ग्लास बनाकर बेचने का बिजनेस आइडिया जिससे आप रोज का 1000 से 5000 रुपए कमा सकते हैं।

9 thoughts on “घर में खाली बैठने से अच्छा है शुरु करो ये छोटा सा बिजनेस और रोज कमाओ 5000 रुपए – Small Business Idea”

    • Baki sb tou OK hai ajkl retailer he tampered glass 30-40 mei coustmer ko phone pr set krke deta hai pair wholesale mei kya es cost pr sale krna possible hai kya or koi idea hai k glass ki cost price or less ho jaye plze rply

      Reply
  1. Aaj kal market mein retailer k pass 25rs mein tempered mil jata hai humse jaun 25 nein lega? aur alag alag model k phone k kiye alag alag size k tempered kaise banenge wo jankari kaha se lein?

    Reply

Leave a Comment