दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको अगर आप शुरू करते हैं तो महीने के लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं तो दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है Pearl Farming Business.
आज इस आर्टिकल में मैं आपको Pearl Farming Business Idea के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमें आप जानेंगे की पर्ल फार्मिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कितना लागत आएगा, इस बिजनेस को आप कैसे कर सकते हैं और इसको आपकी कमाई कितनी होगी, तो दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
Pearl Farming Business को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी –
(1) तालाब
(2) सीप
(3) ट्रेनिंग
इसमें सबसे जरुरी है आपके पास एक तालाब होना चाहिए, जिसको आप खुद से खुदवा सकते हैं इसके लिए सरकार भी 50% सब्सिडी देती है। दूसरी सबसे जरुरी चीज है सीप की जिससे मोती तैयार होगा, इसको आप बाहर से खरीद के ला सकते है यह भारत के विभिन्न राज्यों में पाया जाता है हालांकि भारत के दक्षिण राज्यों के सीप की क्वॉलिटी ज्यादा अच्छी होती है। और तीसरा सबसे महत्वपूर्ण है ट्रेनिंग, मोतियों की खेती करने के लिए आप ट्रेनिंग ले सकते हैं जिससे आपको आइडिया हो जाएगा की कैसे करना है। इसके लिए आप मुंबई या मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से ट्रेनिंग ले सकते हैं।
इस तरह बनता है मोती
मोतियों के खेती करने के लिए सीपों को एक जाल में बांधकर 10-15 दिन के लिए तालाब में छोड़ दिया जाता है जिससे वे वहां पे अपने रहने के अनुकूल अपना एक वातावरण बना सके। इसके बाद उन्हें बाहर निकालकर उनकी सर्जरी की जाती है इस सर्जरी में एक ढांचा डाला जाता है जिसमे कोटिंग के बाद सीप एक लेयर बनाते हैं और बाद में चलकर मोती तैयार होता है।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा खर्च
एक सीप को तैयार करने के लिए 25-30 हजार तक का खर्चा आ सकता है, एक सीप से 2 मोटी तैयार होते हैं और एक मोती की कीमत 120 से 180 रुपए होते हैं, हालांकि अच्छे क्वॉलिटी के मोतियों को 200 रुपए से भी ज्यादा दामों में बेंचा जा सकता है। इस बिजनेस के लिए आप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा (Pradhanmantri Matsya Sampada Yojana) से भी मदद ले सकते हैं।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
मोतियों की खेती करने के लिए अगर आप एक एकड़ तालाब में 25000 सीप डालेंगे तो लगभग 8 लाख तक का खर्चा आएगा। जिसमे से कुछ सीप खराब भी हो सकते है लेकिन 50% से ज्यादा सीप तो अच्छे निकल ही जाते हैं। एक सीप से दो मोती निकलता है और एक मोती की कीमत 120 से 200 तक होती है इस हिसाब से आप सारे खर्चों को काटकर 30-35 लाख रुपए तक की सालाना कमाई कर सकते हैं।