दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं 3 ऐसे Business Ideas के बारे में जो प्लांट बेस्ड बिजनेस हैं यानी की पौधों से संबंधित बिजनेस है और इनको शुरू करने के लिए आपको बहुत बड़ी जगह की जरूरत नहीं होगी, अगर आप शहर में रहते हैं तो वहां पर भी आप इन बिजनेस को शुरु कर सकते हैं और अगर आप गांव में रहते हैं तो वहां पर भी आप इन बिजनेस को कर सकते हैं, इसके अलावा दोस्तों इन तीनों बिजनेस की सबसे खास बात ये है की इनमे जो प्रोडक्ट बनता है मार्केट में उनकी जबरदस्त डिमांड रहता है तो दोस्तों अगर आप इन बिजनेस को शुरु करते हैं तो यकीनन आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं की पौधों से जुड़ा कौन कौन से वे तीन बिजनेस आइडिया जिनको आप शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
1. Bonsai Tree Business
दोस्तों बोन्साई ट्री उन पेड़ों को कहा जाता है जो दिखने में पौधे जैसे होते हैं यानी की होते तो पेड़ ही हैं लेकिन उनका साइज बौना होता है यानी की पौधों जितना साइज होता है और उन्हे आप गमले में उगा सकते हैं चाहें वो कोई भी पेड़ हो जैसे की आम का, बरगद का, पीपल का या फिर कोई भी पेड़ हो उन्हें आप पौधे जितने आकार में अपने घर में उगा सकते हैं और दोस्तों आप खुद जानते होंगे की जो लोग शहरों में रहते हैं उनके पास ज्यादा जगह नहीं होता की वे अपने घर के पास पेड़ उगा सकें तो उनके लिए बोन्साई ट्री एक बेस्ट ऑप्शन होता है क्योंकि बोन्साई ट्री को आप अपने घर में, छत में, या बालकनी में रख सकते हैं और दोस्तों मैं आपको बता दूं की बोन्साई ट्री फल नहीं देते हैं लेकिन काम पेड़ों जितना ही होता है जैसे की ऑक्सीजन देना, हरियाला देना और इसीलिए जिनके पास पेड़ उगाने की जगह नहीं होती वे अपने घर में बोन्साई ट्री रखते हैं ताकि हरियाली बनी रहे, तो दोस्तों अगर आप चाहें तो बोन्साई ट्री उगाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उन्हें बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, मैं आपको बता दूं की इस तरह के पेड़ बहुत महंगे दाम में बिकते हैं इसलिए दोस्तों अगर आप बोन्साई ट्री का बिजनेस करते हैं तो इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इस बिजनेस को आप दो तरह से कर सकते हैं पहला आप खुद इन्हें उगा सकते हैं और दूसरा इन्हे आप बाहर से खरीदकर ला सकते हैं और उसे अपने आस पास में बेच सकते हैं।
2. Herbs & Medicinal Plants Business
हर्ब्स और मेडिशनल प्लांट्स उन प्लांट्स को कहा जाता है जिनसे मेडिसिन बनती है जैसे की अकापुल्को, कैमोमाइल, अम्पलाया इत्यादि, और दोस्तों हर्ब्स और मेडिशनल प्लांट्स एक ऐसी चीज हैं जिनका डिमांड न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में है तो दोस्तों अगर आप चाहें तो हर्ब्स और मेडिशनल प्लांट्स उगाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले इनका जानकारी लेना होगा की किस तरह से हर्ब्स और मेडिशनल प्लांट्स को उगाया जाता है ताकि आप कम जगह पर ज्यादा मात्रा में इन प्लांट्स को उगा सको और इनसे अच्छी कमाई कर सको।
3. Spirulina Farming
दोस्तों आपने बाबा रामदेव को पतंजलि कंपनी के स्पिरुलिना कैप्सूल और टैबलेट का एडवरटाइजमेंट करते हुए टीवी में कभी न कभी जरूर देखा होगा, दोस्तों स्पिरुलिना को एक सुपर फूड माना जाता है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, विटामिन और मिनरल्स पाएं जाते हैं जो की हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता और न केवल इंसानों बल्कि जानवरों के लिए भी स्पिरुलिना बहुत फायदेमंद होता है जिसके वजह से मार्केट में इसका डिमांड बहुत ज्यादा है, और दोस्तों मैं आपको बता की स्पिरुलिना को शैवाल यानी की एल्गी से बनाया जाता है इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो शैवाल उगाने का बिजनेस कर सकते हैं और उसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।