दोस्तों अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं और किसी ऐसे Buisness Idea की तलास में हैं जिसको आप कम जगह और कम लागत में शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकें तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल में मैं आपको 4 बेहतरीन Small Business Idea के बारे में बताऊंगा जिनको आप कम इन्वेस्टमेंट में और कम जगह में शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं वे 4 Small Business Idea कौनसे हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
1.99/- Only Store
दोस्तों आपने ऐसे कई सारे दुकान देखे होंगे जहां पर सभी प्रोडक्ट 99 रुपए का मिलता है, चाहे हो किसी भी तरह का प्रोडक्ट हो और इस तरह के दुकान में आप मोलभाव नहीं कर सकते क्योंकि पहले से उन पर 99 रुपए का प्राइस फिक्स होता, तो दोस्तों आप भी इसी तरह का दुकान ओपन कर सकते हैं और उसमे सभी तरह की प्रोडक्ट को 99 रुपए में बेच सकते हैं, लेकिन दोस्तों हर प्रोडक्ट को आपको इस तरह से पैकिंग करना होगा की उसपर 99 रुपए प्राइस फिट बैठे ताकी कस्टमर को ज्यादा महंगा ना लगे और वे उसे जरूर खरीदें, और दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं की सस्ते दामों में आपको प्रोडक्ट कहां से मिलेगा तो मैं आपको बता दूं की इस तरह का सामान आपको किसी भी होलसेल मार्केट में मिल जाएगा, होलसेल मार्केट में कोई भी प्रोडक्ट आपको 40 रुपए से लेकर 70 रुपए के बीच में मिल जाएगा जिन्हे लाकर आप अपने दुकान में 99 रुपए में बेच सकते हैं और हर प्रोडक्ट पर 20 से 30 रुपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं। इस तरह की दुकान को ओपन करने के लिए आपको कम से कम 300 से 400 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत पड़ेगी और उसमे आपको इस तरह से रैक बनवाना होगा जिसमे सभी प्रोडक्ट फिट हो जाएं और कस्टमर घूम घूमकर शोपिंग कर सकें।
2.Maids Beuro
दोस्तों मेड ब्यूरो मतलब आपको एक ऐसी एजेंसी ओपन करना होगा जहां पर आप मेड यानी की छोटे मोटे काम करने वालों लोगों को हायर कर सकते हैं जैसे की झाड़ू पूछा करने वाले, बर्तन धोने वाले, गाड़ी साफ करने वाले, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और भी जो लोग छोटे मोटे काम करते हैं उनको आप अपनी एजेंसी में हायर कर सकते हैं और उनसे काम करवा सकते हैं, जैसे की अगर किसी व्यक्ति को अपने घर में एक झाड़ू पूछा या बर्तन धुलने वाली मेड चाहिए तो वो सीधे आपसे कॉन्टैक्ट करेगा और आप मेड को उसके घर में काम करने के लिए भेज सकते हैं, और दोस्तों शायद आप सोच रहे होंगे की अगर किसी व्यक्ति को किसी मेड की जरूरत होगी तो आपसे क्यों संपर्क करेगा वो सीधे मेड को ही न बुला लेगा तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की जो लोग छोटे मोटे काम करते हैं उनको ज्यादा लोग नहीं नही जानते हैं और अगर किसी व्यक्ति को अपने घर में अर्जेंट काम पड जाता है तो उनको जल्दी से मेड नहीं मिलता और समय पर उनका काम नहीं हो पाता, इसलिए दोस्तों आप एक ऐसी एजेंसी ओपन कर सकते हैं जिसमे आपको मेड लोगों को हायर करना है और अगर किसी को मेड की जरूरत हो तो वो आपके एजेंसी में कॉन्टैक्ट करेगा और आप मेड को उनके घर काम करने के लिए भेज सकते हैं और दोस्तों किसी भी मेड को अपनी एजेंसी में हायर करने से पहले उनकी कुछ डॉक्यूमेंट जरूर ले लेना है जैसे की आधारकार्ड, पैनकार्ड, मोबाइल नंबर, उनकी करेंट एड्रेस की जानकारी और दोस्तों उन्हे आपको % बेस पर हायर करना है जैसे की आप 80-20 का हिसाब रख सकते हैं मान लीजिए अगर वे किसी के यहां काम करने जाते हैं और उनको 100 रुपए मिलता है तो 80 रुपए उनका होगा और 20 रुपए आपका होगा, इस तरह से आप मेड की भी हेल्प कर सकते हैं उन्हे काम दिलाने में, लोगों का भी काम हो जाएगा और आपको बैठे बैठे पैसे मिल जाएगा।
3.Barbar Shop
दोस्तों वर्तमान समय में ये एक बेस्ट स्मॉल बिजनेस आइडिया है क्योंकि इस बिजनेस में आपको सिर्फ एक बार शॉप खोलने में इन्वेस्टमेंट लगता है उसके बाद आप जितना भी बॉल काटते हैं या सेविंग करते हैं तो सारी कमाई आपका होता है, तो दोस्तों आप भी अपने आसपास Barbar Shop ओपन कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बाल काटना और सेविंग करना आना चाहिए और अगर आपको नहीं आता तो आपको पहले सीखना होगा और अगर आप चाहें तो किसी के साथ मिलकर पार्टनरशिप में भी Shop ओपन कर सकते हैं क्योंकि कई बार शॉप में बहुत अधिक कस्टमर आ जाते हैं जिससे उनको बैठाना पड़ता है इसलिए अगर आप दो तीन लोग रहेंगे तो जल्दी जल्दी काम होगा और साथ में रहेंगे तो आपको काम करने में भी अच्छा लगेगा, इसलिए आप चाहें तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
4.Frozen Foods Wholesaler & Retailer
दोस्तों ऐसे बहुत सारे Frozen Foods होते हैं जिनका इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है तो दोस्तों आप भी Frozen Foods बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको उन कंपनियों से फ्रोजन फूड्स लेना होगा जो कंपनियां फ्रोजन फूड्स बनाती हैं उनसे आप बल्क में सस्ते दाम में खरीद सकते हैं और अपने दुकान में लाकर बेच सकते हैं, अब दोस्तों हो सकता है की आप सोच रहें होगे की अगर हम ये बिजनेस ओपन करेंगे तो क्या हमें उतना कस्टमर मिल पाएगा की हम इससे अच्छे पैसे कमा पाएंगे, तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की अगर आप सिर्फ दुकान खोलकर रिटेलर के रूप में काम करेंगे तो आपकी बहुत कम कमाई होगी क्योंकि सिर्फ कुछ ही लोग फ्रोजन फूड्स लेने आपके दुकान में आएंगे इसलिए आपको एक होलसेलर के रूप में काम करना है ताकि आप अपने आसपास के होटलों में, रिस्टुरेंट में, ढाबों में या जहां पर भी फास्ट फूड बनता हैं वहां पर अपने प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते हैं जिससे आपकी ज्यादा बिक्री होगी और कमाई भी अच्छा होगा।
तो दोस्तों ये थी 4 ऐसी शानदार Small Business Idea जिन्हे आप कम लागत में शुरू कर करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।