इस आर्टिकल में आप जानेंगे 5 Best Cryptocurrency App in India in Hindi के बारे में।
दोस्तों अगर Cryptocurrency के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो कहीं न कहीं आप भी इन्वेस्ट करने के बारे में जरुर सोच रहें होंगे तो दोस्तों अगर आप भी Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत सारी सावधानियां बरतनी होंगी जिसमें से जिसमें से सबसे पहला मवत्वपूर्ण चीज है वह है एप्लीकेशन जिसके माध्यम से आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट करेंगे क्योंकि दोस्तों अगर आप किसी भी ऐसे ऐसे ही ऐप में इन्वेस्ट करोगे तो आपका पैसा डूब भी सकता है। इसीलिए दोस्तों अगर आप Cryptocurrency में सुरक्षित पैसा लगाना चाहते हैं तो मैं आपको कुछ ऐसे ही 5 Best Cryptocurrency App in India in Hindi के बारे में बताने वाला हूं जो आपके लिए सिक्योर होगा।
5 Best Cryptocurrency App in India in Hindi
1. Coin switch
यह Cryptocurrency में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे सुरक्षित एप्लीकेशन में से एक है, इसमें आप 100 रुपए ही ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं। CoinSwitch में आप बिटकॉइन, इथेरियम, डॉगकोइन जैसे 100 से अधिक डिजिटल करेंसियो में ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसका इंटरफेस भी बहुत सिंपल और यूजर फ्रेंडली है जिससे इसको कोई भी आसानी से यूज कर सकता है। इस ऐप में cryptocurrency से रिलेटेड अपडेटेड न्यूज भी मिलता रहता है।
2. ZebPay
यह सबसे पुरानी और पापुलर क्रिप्टो एप्लीकेशन में से एक है इसके आप अपने मोबाइल नंबर से साइनअप करके kyc करने के बाद इसमें आप किसी भी cryptocurrency को खरीद और बेंच सकते हो। ZebPay के मुताबिक दुनियाभर में इसके 50 लाख से भी ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
3. CoinDCX
CoinDCX एक बेहतरीन क्रिप्टो ऐप में से एक है, इसमें आप किसी भी cryptocurrency में ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसमें आप बिटकॉइन, इथेरियक जैसे 200 से अधिक डिजिटल करेंसियों को खरीद और बेंच सकते हैं। भारत में 7.9 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स इसके इस्तेमाल कर रहे हैं।
4. Unocoin
यह भी भारत के एक पापुलर क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक है इसके जरिए आप किसी भी डिजिटल coin को खरीद और बेंच सकते हैं। यह एक सिक्योर एप्लीकेशन है जिसमे आप किसी भी crypytocurrency में ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत सिंपल है जिसको कोई भी आसानी से इसका यूज कर सकता है।
5. Wazirx
यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला cryptocurrency ऐप है इसको भारत में 80 लाख से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहें हैं। यह एक सुरक्षित क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप है जिसमे आप बिटकॉइन, ट्रोन जैसे 100 से अधिक डिजिटल करोंसियो को खरीद और बेंच सकते हो। इसमें एक पापुलर फीचर है भी है जिसमे आप विभिन्न कांटेस्ट में भाग लेकर coin कमा सकते हैं यह फीचर्स इंफो सेक्शन में पाया जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आर्टिकल में 5 Best Cryptocurrency App in India in Hindi के बारे में जाना, दोस्तों इनमे से आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और cryptocurrency में ट्रेडिंग कर सकते हैं।