दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को 5 Best Life Changing Books in Hindi के बारे में बताने वाला हूं, इन किताबों को मैने खुद भी पढ़ा है और इन किताबों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है जिसके वजह से आज मैं आप लोगों को भी इन किताबों के बारे में बताने जा रहा हूं, दोस्तों अगर आप भी इन किताबों को पढ़ते हैं तो आपको भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और ये किताबें आपकी जिंदगी बदल सकती हैं, इन किताबों को दुनिया के महान व्यक्तियों द्वारा लिखा गया हैं जिसमे उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को साझा किया है, तो दोस्तों आपके पास मौका है की आप उनके किताब को पढ़कर उनके जीवन के अनुभव से सीख ले सकते हैं जिससे आपको भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। तो चलिए अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं 5 Best Life Changing Books in Hindi के बारे में।
5 Best Life Changing Books in Hindi
1.Rich Dad Poor Dad
यह किताब दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब है इस किताब को महान लेखक Robert Kiyosaki द्वारा लिखा गया है, इस किताब में उन्होंने बताया है की अमीर कैसे बना जाता है और जीवन में सफल कैसे हुआ जाता है, यह किताब पूरी तरह से आपकी सोच को बदल कर रख देगी क्योंकि इसमें उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताया है की आपको अपने जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, आपके लिए क्या सही है और क्या गलत तथा किन कामों को करके आप सफल हो सकते हैं। तो दोस्तों आप चाहें Student हों, Employee हों, Businessman हों या Housewife एक बार इस किताब को जरूर पढ़ें, यह किताब आपकी जिंदगी को बदल सकती है।
2. Wings of Fire
यह किताब Dr. APJ Abdul Kalam सर की बायोग्राफी है, इस किताब को उन्होंने खुद लिखा है और अपने जीवन के बारे में बताया है, इस किताब से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं क्योंकि APJ Abdul Kalam सर एक ऐसे व्यक्ति थे जो जिन्होंने अखबार बेचने से लेकर भारत के राष्ट्रपति बनने तक का सफर तय किया तथा एक महान वैज्ञानिक भी रहे, इन्होंने भारत को उपग्रह, परमाणु तथा मिसाइल के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया जिसके वजह से इनको Missile Man के नाम से भी जाना जाता है, भारत को एक परमाणु संपन्न देश बनाने में भी इन्ही का योगदान था जिसके वजह से आज हमारा देश शक्तिशाली देशों की सूची में गिना जाता है। कलाम सर एक महान राष्ट्रपति तथा वैज्ञानिक होने के साथ साथ एक अच्छे व्यक्ति भी थे तथा अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं जिसके वजह से इनको भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है, तो दोस्तों आप इनकी किताब से इनके जीवन के बारे में गहराई से जान सकते हैं और इनके जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं साथ ही आपको ये भी जानने को मिलेगा की अच्छा सोचा कैसे जाता है? अच्छा विचार कैसे लाया जाता है तथा एक अच्छा व्यक्ति कैसे बना जाता है।
3. The Secret
यह भी एक दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में से एक है, यह किताब Positive Thinking के ऊपर है, इसमें आपको जानने को मिलेगा की अपने जीवन में सकारात्मक विचार कैसे लाए जाते हैं और उसपर काम कैसे किया जाता है, क्योंकि दोस्तों अगर आपको जीवन में कामयाब होना है तो आपकी विल पॉवर स्ट्रॉन्ग होना चाहिए, आपकी सोच सकारात्मक होना चाहिए तभी आप अपने कार्यों में सफल हो सकते हैं। इस किताब में Low of Attraction के बारे में भी सिखाया गया है यानी की लोगों को कैसे अट्रैक्ट किया जाता है, अपनी बातों से कैसे प्रभावित किया जाता, कैसे आप एक आकर्षक व्यक्ति बन सकते हैं इत्यादि। तो दोस्तों इस किताब को पढ़कर आप Positive Thinking और Law of Attraction में महारथ हासिल कर सकते हैं।
4. Goals
इस किताब को महान लेखक Brian Tracy द्वारा लिखा गया है इसमें उन्होंने बताया है की अपने जीवन के Goals को कैसे अचीव किया जाता है, इस किताब में उन्होंने Goals को अचीव करने के 12 स्टेप्स बताएं हैं, इन 12 स्टेप्स को फॉलो करके कोई भी अपने जीवन में अपने Goals को अचीव कर सकता है, साथ ही इस किताब में कुछ ऐसे सवाल भी हैं जो आप खुद से कर सकते हैं जो आपको अपने गोल्स को पाने में मदद करेगी।
5. 7 Spiritual Laws of Success
इस किताब को एक इंडियन अमेरिकन लेखक दीपक चोपड़ा सर ने लिखा है, इस किताब में उन्होंने Success के सात ऐसे 7 Spiritual Laws के बारे में बताया है जिनको अगर आप फॉलो करते हो तो अपनी जीवन में सफलगा पा सकते हो। सफलता के यह सातों नियम बहुत ही कमाल के हैं जब आप इस किताब को पढ़ेंगे तो खुद ही समझ जाएंगे, यह एक छोटा सा किताब है सिर्फ 39 पेज का इसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं। यह 7 Spiritual Laws of Success आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत मददगार साबित होगी।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना 5 Best Life Changing Books in Hindi के बारे में। दोस्तों इन किताबों को एक बार जरुर पढ़े ये सभी किताबें आपकी जिंदगी बदल सकती हैं। इन सभी किताबों को आप अमेजन से खरीद सकते हैं और इन्हें पढ़ सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी इस 5 Best Life Changing Books in Hindi के बारे में जान सकें।