नेटवर्क मार्केटिंग में यह पांच चीज सीख लो ज्वाइनिंग रेट पांच गुना तक बढ़ जाएगी

दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को पांच ऐसा बेहतरीन टिप्स देने वाला हूं जिसको अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में अप्लाई करते हो तो 100% गारंटी है की आपके ज्वाइनिंग रेट में बढ़ोतरी होगा और आप देखते ही देखते ही एक बड़ी टीम तैयार कर सकते हैं। तो कौनसी वो पांच टिप्स है चलिए उसके बारे में जानते हैं।

5 Tips To Increase Joining Ratio in Network Marketing

1.Commitment

जब भी आप प्रोस्पेक्ट को मीटिंग में या वेबीनार में इनवाइट करें तो सबसे पहले उससे एक छोटा सा Commitment ले लें, जैसे आप उसे वेबीनार का लिंक देने वाले होते हैं इससे पहले उससे बोलिए की आप मुझे मेरे वॉट्सएप में Hi लिखकर भेज दीजिए मैं आपको लिंक सेंड कर रहा हूं, इससे होगा ये की उसके दिमाग में यह चलता रहेगा की उसने कमिटमेंट किया था, उसने Hi लिखकर सेंड किया था वेबीनार के लिंक के लिए, अब उसे वेबीनार में आना ही होगा। ठीक इसी तरह जब आप प्रोस्पेक्ट से छोटे छोटे कॉमिटमेंट ले लेते हैं तो यह संभावना बढ़ जाती है की वह बात को मानेगा।

2. FFF फॉर्मूला को अपनाएं

FFF फॉर्मूला मतलब Feel, Felt, Found यानी की प्रोस्पेक्ट को यह अहसास कराओ की आप भी उसे के जैसे हो क्योंकि कोई भी हो लोग अपने जैसे लोगों को ही पसंद करते हैं, जब लोग दूसरों में भी अपने जैसा समानता देखते हैं तभी उसके साथ रहना पसंद करते हैं। इसलिए जब आपका प्रोस्पेक्ट बोले की मैं इस बिजनेस को नही कर सकता तब आप उसको यह बोल सकते हैं की पहले मुझे भी ऐसा ही लगता था लेकिन जब मैंने इसे करना स्टार्ट किया तब पता चला की ये तो जॉब से भी आसान है और यहां मेरे जैसे और भी बहुत लोग हैं जो इस बिजनेस को कर रहें हैं।

प्रोस्पेक्ट को आप अपने कंपनी की सीनियरों की इंस्टाग्राम प्रोफाइल दिखा सकते हैं, प्रोस्पेक्ट को बताइए की हमारे कंपनी में बहुत सारे लोग काम कर रहें, हमारे कंपनी में कई लोग ऐसे हैं जो डॉक्टर हैं, वकील हैं, अधिकारी हैं और साथ में इस बिजनेस में को भी कर रहें, इस तरह से आप प्रोस्पेक्ट को अहसास कराते हैं की वह अकेला नहीं है जो इस बिजनेस को करेगा, उसके ही जैसे कई लोग ऐसे हैं जो इस बिजनेस में हैं।

ऐसा करने से प्रोस्पेक्ट को भी लगता है की जब बाकी लोग कर ही रहे हैं तो मैं क्यों नही कर सकता और फिर वो भी इस बिजनेस में आने के लिए तैयार हो जाता है।

तो दोस्तों इस प्रकार आप इस FFF फॉर्मूला का कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे इन्विटेशन हो, फॉलो अप हो या मीटिंग हो। इस फॉर्मूला से आपको 100% रिजल्ट मिलेगा।

3. Quick Descision

कई सारे प्रोस्पेक्ट जल्दी डिसीजन नही ले पाते जिसके वजह से वे इस बिजनेस में नही आते इसलिए आपको उनके डिसीजन लेने में मदद करनी है ताकी वे जल्द से जल्द इस बिजनेस में आएं।
जब आप प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाते हैं तो अक्सर कई लोग यह कहते हैं की सोंचकर बताऊंगा या अभी समय नही है बाद में ज्वाइन करूंगा, ऐसा वे इसलिए करते हैं क्योंकि वो उस समय निर्णय लेने में घबरा रहे होते हैं की मुझे यह करना चाहिए या नही। उनको लगता है कहीं पैसा तो नही डूब जाएगा, मैं इसको कर पाऊंगा या नही इत्यादि। इसलिए यह आपका काम है की प्रोस्पेक्ट को इस बिजनेस के बारे में एजुकेट करना और उसे डिसीजन लेने में मदद करना।

4. Fear of Loss

जब आप एक बच्चे को खिलौने देते हैं तो वह खुस हो जाता है लेकिन जब उससे वह छीन लेते हैं तो वह नाराज हो जाता है और रोने लगता है क्योंकि खिलौने उसको अच्छा लगता है। ठीक इसी तरह आपको प्रोस्पेक्ट से भी करना है सबसे पहले तो आप उसे ज्वाइनिंग की पोटेंशियल दिखाइए की अगर आप अभी ज्वाइनिंग करेंगे तो आपको हमारे सीनियरों का सपोर्ट भी मिलेगा क्योंकि इन्होंने सिर्फ 20 लोगों के लिए ये वेबीनार रखा था और अगर आप उन 20 लोगों में नही आते तो फिर आप इसे मिस कर देंगे। क्योंकि जो लोग इसमें ज्वाइन करेंगे उन्हे अलग से एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जाएगा जैसे पर्सनल ट्रेनिंग, सीनियर का सपोर्ट इत्यादि। जब आप उसे तुरंत ज्वाइनिंग के लिए बेनिफिट दिखाएंगे तो वह जरूर ज्वाइन करेगा।

5. अपनी Authority बनाएं

जब आप खुद में एक ब्रांड होते हैं, लोगों के बीच आपकी एक अथॉरिटी होती है तो लोग खुद आपके साथ जुड़ना चाहते हैं। इसलिए आप सबसे पहले तो अपनी Personal Branding कीजिए, जब लोग आपको जानने लगेंगे तो खुद वो आपके साथ जुड़ेंगे आपको उन्हे बुलाने की जरूरत नही पड़ेगी और अगर आप जानना चाहते हैं पर्सनल ब्रांडिंग कैसे करें तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने 5 Tips To Increase Joining Ratio in Network Marketing के बारे में जाना, दोस्तों अगर आप ये पांच तरीका अपनाते हैं तो यकीनन आपकी ज्वाइनिंग रेट बढ़ जाएगा और आप जल्द ही एक बड़ी टीम बना सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इस 5 Tips To Increase Joining Ratio in Network Marketing के बारे में सीख सकें।