नेटवर्क मार्केटिंग को जिंदगी बदलने का बिजनेस कहा जाता है, इस बिजनेस से लाखों लोगों ने सफलता हासिल की है और अपनी जिंदगी को बदला है तो वहीं कई लोग इसमें फैल भी हुए हैं। और ये शिलशिला आज भी चल ही रहा है आज भी कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में अपने सपने लेकर आते हैं जिनमें से कुछ लोग सफल होते हैं और कुछ लोगों को फेलियर का सामना करना पड़ता है, जो लोग छोड़कर जाते हैं उनके फैल होने का एक ही कारण है और वो है उनकी गलतियां, वे शुरुआती दिनों में ही कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसके वजह से वे गलतफहमी के शिकार में आ जाते हैं और उन्हें लगता है की नेटवर्क मार्केटिंग में अब कैरियर नही बन सकता जिसके वजह से वे आधे रास्ते से ही लौट जाते हैं और उनको नेटवर्क मार्केटिंग से सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है।
तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपलोगों को 6 ऐसी गलतियों के बारे में बताऊंगा जो हर एक नया नेटवर्क मार्केटर करता है अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता हासिल करना चाहते हैं और इसे अपने कैरियर के रूप में देख रहें हैं तो ये 6 गलतियां आपको कभी नही करना है।
6 Mistakes Every Network Marketer Makes
1.लोग क्या कहेंगे
ज्यादातर लोग जो नेटवर्क मार्केटिंग को छोड़कर जाते हैं उसका सबसे पहला कारण है उनका डर, वे लोगों के बारे में सोचने लगते हैं की लोग क्या कहेंगे। कुछ दिन तक तो वे बिजनेस में एक्टिव रहते हैं लेकिन जैसे ही उन्हे कोई बोल देता है की ये बेकार का काम है, इसमें तो कोई पैसा ही नही कमाता, यह लोगों को फसाने का काम है, इसमें कहां फस गए इसको छोड़ दो इत्यादि जिससे एक नया नेटवर्कर घबरा जाता है और उसे भी लगने लगता है की शायद मैं फस गया हूं, लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे और वो भी इस बिजनेस को छोड़कर चला जाता है। लेकिन दोस्तों अगर आप लोगों की सुनते रहेंगे तो आप कभी भी अपने मकसद में कामयाब नही हो सकते, अगर सपना आपने देखा है तो उसे पूरा भी आपको ही करना होगा। लोगों का तो काम है कहना अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो भी लोग बोलेंगे की कुछ नही करते और जब आप करने लगेंगे तो भी बोलेंगे की आपको ऐसा नहीं करना चाहिए और जब आप कामयाब हो जाएंगे तो वही लोग बोलेंगे की हमे तो पता था तुम कर लोगे। इसलिए आप लोगों की बातों पे ध्यान देने से अच्छा है अपने काम पे फोकस करें।
2. इस काम में Serious नही होते
लोगों के फैल होने का ये भी एक मुख्य कारण है की वे इस काम को लगन से नही करते हैं, दोस्तों प्लेटफार्म चाहे कोई भी हो अगर आप उसमें लगन से काम नही करेंगे तो आप उसमे कभी भी कामयाब नही हो सकते, चाहे पढ़ाई हो, खेल हो या कैरियर। जिस तरह से लोग एक 25000 की जॉब को पाने के लिए तीन चार साल तक कड़ी मेहनत करते हैं तब जाकर उन्हें वो नौकरी मिलती है और कई लोगों को तो 8-10 साल मेहनत करने के बाद भी उन्हें एक छोटी सी नौकरी नहीं मिल पाती। तो दोस्तों आप खुद ही सोच सकते हैं की सिर्फ 20-25 हजार कमाने के लिए जब उतना मेहनत करना पड़ता है। तो नेटवर्क मार्केटिंग तो लाखों करोड़ों कमाने का प्लेटफार्म है तो इसमें कितना मेहनत करना पड़ेगा। लेकिन एक बात तो तय है अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग को लगन से करेंगे और मेहनत करेंगे तो आपको सफलता मिलना तय है, इसमें वही लोग फेलियर होते हैं जो इसे Serious के साथ नही करते और मेहनत नही करते।
3. लोगों को Approach करने से डरते हैं
ज्यादातर नए नेटवर्कर लोगों को अप्रोच करने से डरते हैं, लोगों से बात नहीं कर पाते उनको लगता है की मैं अपने काम के बारे में बताऊंगा तो पता नही वे क्या सोचेंगे वे इस बिजनेस को करेंगे या नही, और यही डर उन्हे अंदर से कमजोर कर देता है जिसके वजह से लोगों को अपने बिजनेस में बुला नही पाते। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं नेटवर्क मार्केटिंग लोगों का पहला कैरियर ऑप्शन नहीं है कई लोग ऐसे है जो इस बिजनेस को पार्ट टाइम के रूप में भी करते हैं और साथ में अपना जॉब भी करते हैं तो इसका मतलब ये नही की हर कोई नेटवर्क मार्केटिंग में आएगा या हर कोई नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में गलत सोचेगा। आपको बस लोगों को इनवाइट करना है और इस बिजनेस की प्लान दिखाना है जिस तरह से आपको यह बिजनेस अच्छा लगा है इसी तरह और भी लोग होंगे जिनको यह बिजनेस अच्छा लगेगा। बस आपको अपने स्किल पे फोकस करना है और लोगों को इस बिजनेस के लिए अप्रोच करना है। आप जितना ज्यादा Learning करेंगे उतना ही इस बिजनेस में आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
4. Sales का काम उन्हे कठिन लगता है
ऐसे कई लोग हैं जो पहली बार सेल्स के प्रोफेशन में आते हैं और कुछ दिन इस काम को करने के बाद यह मान लेते हैं की सेल्स का काम तो बहुत कठिन है, नेटवर्क मार्केटिंग उनसे नही होगा। दरअसल वे ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि उन्हें सेल्स की जानकारी नहीं होती जिससे उनको यह काम कठिन लगता है और वे इस काम को छोड़ देते हैं। इसलिए दोस्तों अगर आपको सेल्स करना मुश्किल लगता है तो इसके बारे में सीखिए, अपने स्किल्स को डेवलप कीजिए फिर देखिएगा सेल्स करना आपके लिए एक खेल की तरह हो जाएगा। और इस बात में कोई दो राय नही की दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा सेल्स के प्रोफेशन में है अगर आप सेल्स करना सीख जाते हैं तो आप कहीं से भी पैसा कमा सकते हैं।
5. सोशल मीडिया से Negativity
सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज कल हर कोई करता है और कोई भी सोशल मीडिया में कुछ भी पोस्ट कर सकता है जिससे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में भी आपको बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा, नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति सोशल मीडिया में कई नेगेटिव विडियोज, पोस्ट, कमेंट, मीम्स इत्यादि आपको मिल जाएंगे। लेकिन ये नेगेटिव चीजें वही लोग फैलाते हैं जिनको नेटवर्क मार्केटिंग की सही जानकारी नहीं होती या जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग में फैल हो चुके हैं। लेकिन उन नेगेटिविटी के वजह से एक नया नेटवर्कर उस नेगेटिविटी को सच मान लेता है और इस बिजनेस को छोड़ने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन दोस्तों आपको इन चीजों से दूर रहना चाहिए और जो सही है वही जानकारी लेना चाहिए, इसका सबसे बेस्ट सॉल्यूशन है आप यूट्यूब में उन लोगों की विडियोज देखिए जो नेटवर्क मार्केटिंग के बड़े लीडर है जिन्होंने इस बिजनेस से सफलता हासिल की है, ना की उन लोगों की जिन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग को कभी किया ही नहीं।
6. मल्टीपल लाइन नही बनाते
नेटवर्क मार्केटिंग में कई लोग यह गलती करते हैं की वे सिर्फ एक दो लाइन ही बनाते हैं और उन्ही पे फोकस करते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है की उनके टीम के लोग छोड़कर चले जाते हैं तो उनका पूरा लाइन ही खतम हो जाता है, इसलिए आपको कभी एक दो लाइन पे डिपेंड नही करना चाहिए हमेशा मल्टीपल लाइन बनाएं जिससे आपका नेटवर्क भी जल्दी ग्रो करेगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने 6 ऐसी गलतियों (6 Mistakes Every Network Marketer Makes) के बारे में जाना जो हर एक नया नेटवर्क मार्केटर करता है, इसलिए दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं और इसमें अपना भविष्य देख रहें हैं तो इन 6 गलतियों से आपको बचना चाहिए।
इस आर्टिकल (6 Mistakes Every Network Marketer Makes) को अपने टीम या डाउनलाइन के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी इन गलतियों को ना करें और इस बिजनेस में कामयाब हो सकें।