नेटवर्क मार्केटिंग में ऑनलाइन मीटिंग करते समय इन 8 बातों का रखें ध्यान | 8 Tips For Online Meeting in Network Marketing

दोस्तों आज का दौर डिजिटल हो चुका है जिसके वजह से लोगों के काम करने का तरीका भी अब बदलता जा रहा है, पहले के लोग नेटवर्क मार्केटिंग को सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही करते थे लेकिन आज के इस इंटरनेट के दौर में ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग को अब ऑनलाइन तरीके से ही कर रहे हैं क्योंकि ऑनलाइन अब यह बिजनेस ज्यादा इफेक्टिव हो चुका है।

8 Tips For Online Meeting in Network Marketing in Hindi

लेकिन दोस्तों हर काम को करने का एक सही तरीका होता है, जिस तरह से ऑफलाइन मीटिंग में कुछ नियम होते हैं जैसे मीटिंग के दौरान मोबाइल नही चलाना है, एक दूसरे से बात नहीं करना है, बीच में से उठ के नहीं जाना है इत्यादि। ठीक इसी तरह ऑनलाइन मीटिंग में भी कुछ नियम होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग इसे फॉलो नही करते जिसके वजह से उन्हें ऑनलाइन मीटिंग में रिजल्ट नहीं मिल पाता। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 8 ऐसी टिप्स (8 Tips For Online Meeting in Network Marketing in Hindi) के बारे में बताऊंगा जिससे आप एक सही तरीके से ऑनलाइन मीटिंग कर पाएंगे।

इन आठ बातों का रखें ध्यान

1. सही से कपड़े पहनें

मीटिंग करते समय अपने ड्रेसअप का ख्याल रखें, क्योंकि आप एक प्रोफेशनल मीटिंग दे रहे होते हैं, कई लोग अक्सर ये गलती करते हैं की कुछ भी पहन लेते हैं बनियान, टी शर्ट इत्यादि। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है भले ही आप नीचे पैंट या लूंगी पहन ले क्योंकि नीचे किसी को नही दिखता लेकिन आपको ऊपर अच्छे से पहनना है ताकि लोगों को लगें की आप एक प्रोफेशनल व्यक्ति हैं। जिस तरह से आप ऑफलाइन मीटिंग में वेल ड्रेसअप करके जाते हैं वैसे ऑनलाइन मीटिंग में भी आपको अच्छा दिखना चाहिए।

2. पीछे से लाइट नहीं पड़ना चाहिए

मीटिंग के दौरान लाइटनिंग का जरूर ख्याल रखें, आपको इस चीज को ध्यान देना होगा की कहीं लाइट आपके पीछे से तो नहीं पड़ रहा है, क्योंकि जब लाइट पीछे से पड़ती है तो सामने वाले को आपका फेस सही से नही दिखता, अगर आपके पीछे खिड़की है तो उसे बंद कर दें या पर्दा लगा दें। किसी भी प्रकार का लाइट आपके पीछे से नही आना चाहिए बल्कि अपने सामने लाइट रखें ताकि आपका फेस लोगों को अच्छा से दिख सके।

3. कैमरा को स्थाई रखें

जिस तरह से आप ऑफलाइन मीटिंग को एक निश्चित लोकेशन या रूम में करते हैं ठीक उसी तरह ऑनलाइन मीटिंग में भी आपको एक विशेष लोकेशन पर बैठना है और कैमरा को एक जगह फिट कर देना है। कई लोग ये गलती करते हैं की अगर वे मोबाइल में मीटिंग दे रहे होते हैं तो मोबाइल एक जगह रखते नहीं और जिसके वजह से मोबाइल हिलता डुलता रहता है जिससे लोगों को समझने में दिक्कत होती है, कुछ लोग तो चलते चलते ही मीटिंग करने लगते हैं। तो दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना है मीटिंग करते समय आपका कैमरा स्थाई होना चाहिए जिससे लोग आपकी बातों पर फोकस कर पाएं।

4. कैमरा को एक हाथ की दूरी पर रखें

मीटिंग के समय सही से बैठना भी बहुत जरूरी होता है, कई बार लोग कैमरा के बहुत पास बैठ जाते हैं या फिर कैमरा से बहुत पीछे बैठ जाते हैं जिसके वजह से लोग उन्हें सही से देख नही पाते और उन्हे आपकी बात समझने में दिक्कत होती है। इसका बेस्ट उपाय है की आप कैमरा को एक हाथ की दूरी पर नाप ले फिर बैठें।

5. बैकग्राउंड में हलचल नही होना चाहिए

मीटिंग के दौरान आपके बैकग्राउंड में किसी तरह का हलचल नही होना चाहिए, क्योंकि कई बार यह देखा गया है मीटिंग के दौरान उनके पीछे लोग चलते रहते हैं या कुछ भी होता रहता है जिसके वजह से लोगों को डिस्ट्रैक्शन होता है और उनका ध्यान मीटिंग में नही रहता इसलिए अपने पीछे बैकग्राउंड के लिए आप दीवार के पास बैठे या पीछे पर्दा लगें दे जिससे किसी का ध्यान न भटके।

6. शांत जगह पर बैठे

मीटिंग करते समय किसी भी तरह का कोई बाहरी आवाज नही आना चाहिए, जिससे लोग सिर्फ आपकी बात को सुने और उन्हे कोई डिस्ट्रैक्शन न हो। इसके लिए आप एक शांत जगह पर बैठे जहां आपके लिए किसी और की आवाज न पहुंचें।

7. हेडफोन का इस्तेमाल करें

हेडफोन का इस्तेमाल करने से आवाज क्लियर सुनाई देती है इसके लिए आप माइक वाले हेडफोन का इस्तेमाल करें ताकी लोगों को आपकी आवाज क्लियर सुनाई दे और आप भी उनकी आवाज अच्छे से सुन सकें।

8. मीटिंग के दौरान कुछ खाएं नहीं

मीटिंग के वक्त आपको कुछ खाना नही चाहिए, भले ही आप चाय या काफी पी सकते हैं लेकिन मीटिंग के समय कुछ खाना उचित नही रहता। आप एक प्रोफेशनल मीटिंग दे रहें हैं ना की फैमिली के साथ बातचीत कर रहें हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना 8 Tips For Online Meeting in Network Marketing in Hindi के बारे में। दोस्तों आप जब भी ऑनलाइन मीटिंग करें तो इन आठ बातों का जरूर ध्यान में रखें इससे आप एक सही तरीके से मीटिंग कर पाएंगे।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस 8 Tips For Online Meeting in Network Marketing के बारे में पढ़ सकें और मीटिंग करते समय इन बातों का ध्यान में रखें।