दोस्तों अगर आप जानना चाहते की Network Marketing Me Success Kaise Ho तो यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के 12 ऐसे टिप्स बताऊंगा जिनको आपको नेटवर्क मार्केटिंग की शुरआती दिनों में जरूर कर लेना चाहिए अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन हुए काफी समय हो चुका है तो भी आप ये काम कर सकते हैं और आपके टीम में जितने भी नई ज्वाइनिंग होती है उन्हे ये 12 चीजें जरुर सिखाएं जिससे वे इस बिजनेस में लंबे समय तक रहेंगे और कभी छोड़कर नही जाएंगे, तो दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति सीरियस हैं और इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं लेकिन आपको सफलता नहीं मिल रही है जिससे आप सर्च कर रहें हैं की Network Marketing Me Success Kaise Ho तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए, इससे आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए जरूर मदद मिलेगी।
Network Marketing Me Success Kaise Ho
1. अपना बिजनेस Goal लिखें
नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होने के बाद आपको सबसे पहले अपने बिजनेस गोल को लिखना है की आप अगले तीन महीने में इस बिजनेस से क्या हासिल करना चाहते हैं, अगले एक साल में इस बिजनेस से क्या पाना चाहते हैं। कई लोग दूसरों को इंप्रेस करने के लिए बड़ी बड़ी लक्ष्य बना लेते हैं की तीन महीने में लाखों रुपए आने लगेगा, हजारों की टीम हो जाएगी, BMW, Mercedes खरीद लेंगे इत्यादि, लेकिन दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना है, आप वही लिखें जितना आप कर सकते, जो आपका ड्रीम है जिसे आप अगले तीन महीने में हासिल करना चाहते हैं।
2. Time Management करिए
आप एक टाइम टेबल बनाइए और उसे लिख लीजिए की आप अगले तीन महीने में इस बिजनेस के लिए कितना समय देंगे, हर सप्ताह या हर दिन कितना काम करेंगे उसे लिख लीजिए और उसके हिसाब से रोज उतना काम भी कीजिए।
3. एक महीने का Planing करें
इस बिजनेस में ज्वाइन होने के बाद आपको सबसे पहले अपना एक Action Plan बनाना है की आप सबसे पहले किन किन लोगों को इस बिजनेस में लाना चाहते हैं, आपका पहला बिजनेस पार्टनर कौन बनेगा, किनको किनको सबसे पहले इस बिजनेस की प्लान दिखाएंगे, सबसे पहले आप अपने 30 खांस लोगों की नेम लिस्ट बनाएं और 30 दिनों में कम से कम 30 लोगों को जरूर प्लान दिखाएं, यह आपका पहला टारगेट होना चाहिए।
4. नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखें
इस बिजनेस में अगर आपको सफल होना है तो इसके बेसिक स्किल्स तो आपको सीखने ही होंगे जिस तरह से एक बेस्ट डॉक्टर बनने के लिए एक अच्छी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने की जरूरत होती है, एक बेस्ट इंजीनियर बनने के लिए एक बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने की जरूरत होती है, ठीक इसी तरह अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में बेस्ट लीडर बनना है तो आपको भी बेस्ट लीडरों से सीखना होगा इसके लिए आप उनके विडियोज देख सकते हैं, उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम अटेंड कर सकते हैं, लेकिन एक बात और दोस्तों ट्रेनिंग का मतलब मोटिवेशन या ताली बजाना नही होता, ट्रेनिंग का मतलब है की नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सीखना, अपने स्किल्स को बेहतर बनाना, और आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग तो डिजिटल हो चुका है तो आपको नए जमाने के स्किल्स सीखना भी बहुत जरूरी है जैसे – सोशल मीडिया अट्रैक्शन मार्केटिंग, ऑनलाइन लीड जेनरेशन इत्यादि।
5. प्रोडक्ट की पूरी जानकारी रखें
आपको अपने कंपनी की प्रोडक्ट की पूरी जानकारी होना चाहिए, इसके लिए आप अपने सीनियर से मदद ले सकते हैं और जितना हो सके अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान लें और ना सिर्फ जानकारी लें बल्कि उसका इस्तेमाल भी करें क्योंकि जब आप उसे खुद इस्तेमाल करेंगे तभी आपको उसकी क्वालिटी के बारे में पता चलेगा जिससे आप दूसरों को भी अच्छे से बता सकते हैं।
6. अपने कैलेंडर को अपॉइंटमेंट से फुल रखें
आपका कैलेंडर अपॉइंटमेंट और मीटिंग से फुल होना चाहिए पूरे 30 दिन का sedule बना लीजिए और हर रोज किसी न किसी से आपका अपॉइंटमेट जरूर होना चाहिए, एक भी दिन खाली ना जाने दें, रोज नए लोगों को प्लान दिखाएं, मीटिंग करें।
7. हर सप्ताह Sales Closing करें
आपका कैलेंडर फॉलो अप तथा Sales Closing से भी फुल होना चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को अपने बिजनेस में लाने के लिए दो पड़ाव पूरा करना पड़ता है, पहला है Invitation करना और Planning दिखाना तथा दूसरा है Follow Up और Sales Closing करना, तो दोस्तों आपको इस तरह से काम करना है जिससे हर सप्ताह Sales Closing हो और नई Joining होना चाहिए।
8. 8-10 मीटिंग हर सप्ताह करें
एक सप्ताह में आपको 8-10 मीटिंग जरूर करना है, यह थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन अगर आप चाह लें तो इसे भी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि अगर आप इस ratio से चलेंगे तो बहुत जल्द इस बिजनेस में अपनी रफ्तार पकड़ लेंगे और आपका जो लक्ष्य है वो भी पूरा हो जाएगा।
9. आत्मनिर्भर बनिए
शुरुआती दिनों में प्लान दिखाने के लिए आप अपने अपलाइन या सीनियर की मदद ले सकते हैं लेकिन जितना जल्दी हो सके खुद से प्लान दिखाना सीखिए, मीटिंग देना सीखिए, फॉलो अप करना सीखिए और अपने डिसीजन खुद लीजिए, जितना जल्दी आप इस बिजनेस में आत्मनिर्भर बनेंगे उतनी जल्दी ग्रो करेंगे। लेकिन एक बात और आप चाहे कितना भी ग्रो कर जाएं या आत्मनिर्भर बन जाएं अपनी अपलाइन की हमेशा रिस्पेक्ट करें और उन्हे सम्मान दें, खुद के पैरों में खड़े हो जाने के बाद आपके अंदर किसी तरह घमंड नहीं होना चाहिए।
10. नए एसोसिएट का Welcome Meeting करें
आपके टीम में जितने भी नए ज्वाइनिंग होते हैं उनका आप एक बार वेलकम मीटिंग जरूर करें और उन्हे इस बिजनेस की Basics सिखाएं, इसमें सही से काम करने के बारे में बताएं की नेम लिस्ट कैसे बनाया जाता है, इन्विटेशन कैसे किया जाता है, उनका बिजनेस गोल बनाने में मदद करें।
11. नए एसोसिएट को ये 10 चीजें जरुर बताएं
अभी तक आपने जितना ये 10 चीजें सीखा है इसे आप अपने नए प्रोस्पेक्ट को जरूर सिखाएं जिससे उसको भी एक सही गाइड मिलेगा की उसे शुरुआती दिनों में क्या क्या करना है और किन किन चीजों का ध्यान रखना है।
12. बिजनेस Event अटेंड करें
आपको नेटवर्क मार्केटिंग की इवेंट में जरूर जाना चाहिए अगर आप ऑफलाइन इवेंट में नही जा सकते तो ऑनलाइन तो अटेंड कर ही सकते हैं लेकिन जब भी कोई नेटवर्क मार्केटिंग का इवेंट होता है तो आप अपने टीम के साथ जरूर जाएं, वहां पर बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती है जो आप पहले कभी नही सीखे होते हैं, बड़े बड़े लीडर्स से मिलने का मौका मिलता है, उनकी सक्सेस स्टोरी को जानने का मौका मिलता जिससे आपके अंदर भी नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने के लिए मोटिवेशन मिलती है और आप पूरी जोश जुनून के साथ इस बिजनेस को करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Success Kaise Ho के बारे में, इसमें मैने आपको 12 चीजें बताई हैं जो आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग के शुरआती दिनों में जरूर करना चाहिए या यदि आप पुराने नेटवर्क मार्केटर हैं तो भी आप इसे फॉलो कर सकते हैं आपको जरूर रिजल्ट मिलगी।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी Network Marketing Me Success Kaise Ho के बारे में सीख सकें।