पुष्कर राज ठाकुर सफलता की कहानी | Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

दोस्तों अगर आप पुष्कर राज ठाकुर के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को पुष्कर राज ठाकुर के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों अगर आप इनके लाइफ से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi

नामपुष्कर राज ठाकुर
उपनामपुष्कर
जन्म स्थानदिल्ली
जन्म तिथिसन् 1994
शिक्षाPsychology (Honours) दिल्ली यूनिवर्सिटी
पेशा एंटरप्रेन्योर, बिजनेस कोच, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, पब्लिक स्पीकिंग, youtuber
संपत्ति50 करोड़
अर्निंग सोर्स यूट्यूब, ट्रेनिंग प्रोग्राम, कोर्स सेलिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, और भी कई
महीने की कमाईलगभग 1 करोड़
कंपनीPRT Global Solutions
बिजनेस नेटवर्क मार्केटिंग, कोर्स सेलिंग, बिजनेस कंसल्टेंसी, और भी कई
निवासीदिल्ली, भारत
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नीशुभी राज ठाकुर
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
कारBMW, Mercedes, S Class
किताबBang On In Network Marketing, The Last Book For Your Best Life
Courses Bang On In Network Marketing, The Fast Track Millionaire, Personality Transformation

पुष्कर राज ठाकुर कौन है? (Who is Pushkar Raj Thakur in Hindi)

पुष्कर राज ठाकुर एक सफल नेटवर्क मार्केटर, एंटरप्रेन्योर, बिजनेस कोच, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर तथा Youtuber हैं। पुष्कर राज ठाकुर भारत में सबसे कम उम्र में Self Made करोड़पति बनने वाले व्यक्तियों में से हैं, ये मात्र 21 साल की उम्र में करोड़पति बन गए थे जिसकी वजह से ये अन्य लोगों को भी Self Made Millionaire बनने की टिप्स देते हैं जिसके लिए इन्होंने अपना Course भी लांच किया है, इनका एक फेमस स्लोगन है Go Self Made यानी की अपने दम पर सफल होना और अमीर बनना। इनको असली पहचान नेटवर्क मार्केटिंग से मिली है क्योंकि इन्होंने बहुत ही कम समय में नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाबी हासिल की थी जो की आज भी एक मिशाल है। हालांकि अब ये नेटवर्क मार्केटिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अब ये लोगों को बिजनेस की ट्रेनिंग देते हैं, इनका खुद का एक कंपनी भी है PRT Global तथा इनका एक यूट्यूब चैनल भी हैं जिसमे ये फाइनेंस से जुड़ी वीडियो डालते हैं और लोगों को जीवन में आमिर बनने के लिए प्रेरित करते हैं।

बचपन (Pushkar Raj Thakur Birth Place)

पुष्कर राज ठाकुर का जन्म दिल्ली में सन् 1994 में हुआ था, ये एक मध्यम वर्गीय परिवार से बिलोंग करते थे, माध्यम वर्गीय परिवार का मतलब होता है ना ज्यादा आमिर और ना ज्यादा गरीब।

शिक्षा (Pushkar Raj Thakur Education Qualification)

इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही पूरी की, पुष्कर राज ठाकुर बताते हैं की वे पढ़ाई में ज्यादा तेज नही थे और पढ़ाई में उनका मन भी नही लगता था जिसके वजह से वे जब 9th क्लास में थे तब एक बार उनके उनके टीचर ने उन्हें बहुत डांटा था और उस डांट के वजह से उन्होंने खूब पढ़ाई किए और 10वी में अच्छे नंबर से पास हुए, दसवीं में अच्छे नंबर से पास होने के कारण उन्होंने साइंस ले लिया और 11th व 12th की पढ़ाई साइंस से ही पूरी की। इसके बाद इन्होंने Psychology का कोर्स पूरा किया।

पुष्कर स्कूल में भले ही पढ़ाई में तेज नही थी लेकिन इनका मन पर्सनेलिटी डेवलपेंट में बहुत लगता था और वे स्कूल से ही पर्सनेलिटी डेवलपमेंट स्किल सीखने लगे थे और कुछ ही दिन में Communication और Public Speaking Skill को सीख गए थे जिसके वजह से इन्होंने अपना आगे का कैरियर इसी में बनाने का सोचा और जब वे मात्र 17 साल के थे तभी से पैसा कमाना शुरू कर दिए थे।

शुरुआती कैरियर

पुष्कर राज ठाकुर अपने स्कूल के दिनों में ही पर्सनेलिटी डेवलपमेंट स्किल को सीख गए थे जिसके वजह से इन्होंने अपना Personality Development Agency शुरू किया और लोगों को पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देते देने लगे। लेकिन शुरुआती दिनों में इनके पास ज्यादा लोग नही आते थे जिसके वजह से इन्होंने सोचा की खुद चलकर स्कूल कॉलेजों में वर्कशॉप किया जाए और ये हर स्कूल कॉलेजों में जाकर अपना प्रपोजल रखते थे लेकिन सभी लोग मना कर देते थे लेकिन इन्होंने हार नही मानी लगातार कोशिश रहे और फाइनली एक दिन एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने इनका प्रपोजल एक्सेप्ट किया और स्कूल में वर्कशॉप के लिए मान गए जिसके बाद इन्होंने स्कूल में अपना पर्सनेलिटी डेवलपमेंट का वर्कशॉप रखा और उनका ये वर्कशॉप इतना अच्छा गया की वहां की प्रिंसिपल को बहुत पसंद आई जिसके वजह से वे इन्हे बार बार इनवाइट करने लगे और ऐसे ही दूसरे स्कूल कॉलेजों में बात फैल गई और दूसरे स्कूल कॉलेजों से भी इनको इन्विटेशन आने लगा और वे दूसरे जगह भी अपना वर्कशॉप करने लगे, धीरे धीरे इन्होंने कॉरपोरेट में भी पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया और इनका बिजनेस बढ़ता गया। पुष्कर राज ठाकुर अपने वर्कशॉप से ठीक ठाक कमाई कर रहे थे लेकिन इसमें इनको पैसिव इनकम नही आ रहा था यानी जब तक ये अपने काम में एक्टिव रहते तब तक पैसा आता और जब काम करना बंद तो पैसा आना बंद, तब इन्होंने सोचा की कुछ ऐसा काम किया जाए जिससे पैसिव इनकम भी मिल सके तब इनको किसी ने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में बताया और इन्होने नेटवर्क मार्केटिंग शुरू करने का फैसला किया।

नेटवर्क मार्केटिंग कैरियर (Pushkar Raj Thakur Network Marketing)

पुष्कर राज ने जब नेटवर्क मार्केटिंग को स्टार्ट किया था तब शुरुआती दिनों में इनको कोई रिजल्ट नही मिल रहा था और देखते ही देखते इनका चार महीना बर्बाद हो गया जिससे इनको लगने लगा था की नेटवर्क मार्केटिंग उनकी बस की नही है और इसे छोड़ने का मन बना लिए थे लेकिन फिर इनके एक सीनियर ने इनको समझाया की अभी आपने इस बिजनेस की स्किल को नही सीखा है इसीलिए तुम्हे सही से रिजल्ट नही मिल रहा है, इसलिए पहले नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखो फिर एक बार और कोशिश करके देखो, उनकी बात को पुष्कर राज ने मान लिया और नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखने लगे इसके लिए ये ट्रेनिंग में जाने लगे, मीटिंग में जाने लगे और अपने सीनियर से हेल्प लेने लगे, इनको पहले से पर्सनेलिटी डेवलपमेंट स्किल आती थी जिसके कारण ये बहुत ही जल्द नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को भी सीख गए और फिर से नेटवर्क मार्केटिंग में ग्रो करने लगे।

देखते ही देखते इन्होंने बहुत जल्द अपनी टीम बना ली और अच्छा खासा पैसा कमाने लगे पुष्कर राज ठाकुर मात्र 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे और भारत के सबसे टॉप नेटवर्क मार्केटिंग लीडर में इनका नाम जुड़ गया, लेकिन ये सबसे अलग थे क्योंकि इन्होंने बहुत कम उम्र में नेटवर्क मार्केटिंग से सफलता हासिल की थी और करोड़पति बनकर दिखाया था। इस तरह से इनका नेटवर्क मार्केटिंग का कैरियर शानदार रहा और इन्होने 24 की उम्र तक नेटवर्क मार्केटिंग से रिटायरमेंट ले ली।

इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग से बहुत कुछ सीखा था और उसी अनुभव से इन्होंने अपना एक किताब भी पब्लिश किए हैं जिसका नाम है “Bang On in Network Marketing” इसमें इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताया है की कैसे आप भी इनकी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में धमाका कर सकते हैं और कम समय में सफलता हासिल कर सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं और इसमें कामयाब होना चाहते हैं तो ये किताब आपको एक बार जरुर पढ़नी चाहिए, इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और इनकी अनुभव के बारे में भी सीखने को मिलेगा की इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग में क्या क्या गलती की और कैसे इन्होंने सफलता हासिल किए।

पुष्कर राज ठाकुर ने अपनी खुद की कंपनी भी बनाई है जिसका नाम है PRT Global Solution Private Limited इसमें लोगों को Business, Entrepreneurship, Carrier तथा Personality Development की ट्रेनिंग दी जाती है। आप इनका कोर्स में भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Pushkar Raj Thakur YouTube Career

पुष्कर राज ठाकुर ने अपना YouTube Channel सन् 2011 में शुरू किया था और पहले ये Network Marketing, Personality Development, Public Speaking, Leadership इत्यादि के बारे में सिखाया करते थे आज भी इनके चैनल में नेटवर्क मार्केटिंग की फ्री ट्रेनिंग वीडियो मौजूद हैं जिन्हे जाकर आप देख सकते हैं। अब ये अपने चैनल पर Fainance, Sharemarket, Cryptocurrency तथा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं इत्यादि के बारे में जानकारी देते हैं जो की बहुत ही कमाल का होता है। अभी के समय में इनके YouTube Channel पर 6 Million से भी ज्यादा Subscribers हैं।

FAQ

Pushkar Raj Thakur Net Worth in Rupees

पुष्कर राज ठाकुर के पास लगभग 40-50 करोड़ रूपए की संपति है।

Pushkar Raj Thakur Age

पुष्कर राज ठाकुर की उम्र सन् 2022 में 28 साल है

Pushkar Raj Thakur Courses

Bang On In Network Marketing, The Fast Track Millionaire, Personality Transformation, The Digital Marketing Revolution etc.

Pushkar Raj Thakur Company

पुष्कर राज ठाकुर की कंपनी का नाम PRT Global Solutions है।

Pushkar Raj Thakur Wife

पुष्कर राज ठाकुर की वाइफ का नाम शुभी ठाकुर है।

Pushkar Raj Thakur Monthly Income

पुष्कर राज ठाकुर हर महीने लगभग 1 करोड़ रूपए की कमाई करते हैं।

Pushkar Raj Thakur Car Collection

पुष्कर राज ठाकुर के पास BMW, Mercedes Benz, S Class जैसी कई कारें मौजूद हैं।

Pushkar Raj Thakur Books

Bang On In Network Marketing, The Last Book For Your Best Life

Pushkar Raj Thakur Date of Birth

पुष्कर राज ठाकुर का जन्म सन् 1994 में दिल्ली में हुआ था।

Pushkar Raj Thakur Height

पुष्कर राज ठाकुर की Height 5.7 Feet है।

Pushkar Raj Thakur Education

पुष्कर राज ने 10-12 तक की पढ़ाई दिल्ली से की है तथा Psychology का कोर्स भी किए हैं।

Pushkar Raj Thakur Business

Network Marketing, Course Selling, Book Selling, Investing, Trading

Pushkar Raj Thakur Income Sources

पुष्कर राज ठाकुर YouTube, Adsense, Training Program तथा Course Selling से कमाई करते हैं इसके अलावा भी इनके कई अर्निंग सोर्स हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi के बारे में, इसमें मैने आप सभी को पुष्कर राज ठाकुर की पूरी जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताया है, अब आप इनकी जीवन से से जुड़ी हर जानकारी के बारे में जान गए होंगे।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Pushkar Raj Thakur Biography in Hindi के बारे में विस्तार से पढ़ सकें।