इस आर्टिकल में आप जानेंगे Network Marketing Me Invite Kaise Kare के बारे में।
आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग में इन्वाइट करने का एक नया तरीका बताने वाला हूं क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में कई लोग ऐसे हैं जो अभी भी पुराने तरीके से ही इन्विटेशन कर रहें हैं जिसके वजह से उन्हें रिजल्ट नही मिल पा रहा है तो दोस्तों अगर आप भी उन्ही में से हैं जिनको इन्विटेशन करने में दिक्कत आ रही है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, मुझे पूरा उम्मीद है इस नए इन्विटेशन टिप्स को जानने के बाद आपको जरुर अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
Network Marketing Me Invite Kaise Kare
किसी से भी बातचीत को शुरू करने का सबसे सरल तरीका है सवाल पूछना अगर आपको किसी से बातचीत शुरू करना है तो आप उनसे पूंछ सकते हैं की आप क्या करते हैं, आप कहां से हैं इत्यादि।
दोस्तों अगर आपको इन्विटेशन के एक्सपर्ट बनना है तो आपको एक नियम याद रखना होगा और वो नियम है 20:80 का मतलब की जब आप किसी से बात करें तो 20% आप बोलिए और 80% सामने वाले को बोलने दीजिए क्योंकि तभी आप उसके बारे में अच्छे से जान पाएंगे, आप अपने 20% में सवाल पूंछ सकते हैं जैसे अगर आप किसी से पूछते हैं आप क्या करते हैं? तो हो सकता है वह जॉब या स्टडी बोले, अगर जॉब करता है तो फिर आप पूंछ सकते हैं की आप कहां जॉब करते हैं या फिर आपका पोस्ट कौनसा है, इस तरह से आप सवाल पूंछ कर बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं।
बिजनेस प्रेजेंटेशन के लिए कैसे इन्वाइट करें?
बिजनेस प्रेजेंटेशन या वेबीनार में इनवाइट करने के लिए आपको एक तरीका अपनाना होगा और वो है उसके फायदे के बारे में बताना।
मान लीजिए आपने किसी से सवाल किया की आप क्या करते हैं तो जाहिर सी बात है वो भी आपसे सवाल करेगा की आप क्या करते हैं तब आपको एक बेहतरीन जवाब देना है क्योंकि इसी से डिसाइड होगा की वह बिजनेस में आएगा की नही।
यहां पर आपको एक ध्यान देना है की आपको अपना Answer सामने वाले के Designation के अनुसार ही देना है।
मान लीजिए वह Student है और आपसे पूछता है की आप क्या करते हैं तब आपको जवाब देना है
I’m a digital entrepreneur and I’m helping students to earn money online from his smartphone without distrubing their study.
यानी की मैं एक Digital Entrepreneur हूं और मैं स्टूडेंट्स की मदद करता हूं जिससे वे अपनी पढ़ाई के साथ अपने मोबाइल के माध्यम से पार्ट टाइम काम करके पैसे भी कमा सकें।
अगर कोई जॉब करने वाला आपसे पूंछे की आप क्या करते हैं तब आप बोल सकते हैं
I’m a digital entrepreneur and I’m helping people to earn extra income by working part time without distrubing their current job
यानी की मैं एक Digital Entrepreneur हूं और मैं लोगों की हेल्प करता हूं जिससे वे अपने जॉब के साथ साथ पार्ट टाइम काम करके भी एक्स्ट्रा पैसे कमा सकें।
या फिर चाहे किसी भी प्रोफेशन के लोग हों आप यह बोल सकते हैं
I teach people to earn money online from his smartphone by working part time.
मैं लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देता हूं की कैसे आप अपने मोबाइल के माध्यम से पार्ट टाइम काम करके एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने बारे में बता सकते हैं चाहे कोई भी प्रोफेशन के लोग हों अगर आपसे पूंछे की आप क्या काम करते हैं तो आप उनके प्रोफेशन के अनुसार बोल सकते हैं की मैं लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सिखाता हूं जिससे वे अपने मोबाइल से हर महीने 10k से 30k पार्ट टाइम काम करके कमा सकते हैं।
जब आप इतना बोलेंगे तो जाहिर से बात है सामने वाला आपसे यही पूछेगा की कैसे?
तब आप उसको बता सकते हो की इसको मैं ऐसे ही नही समझा सकता इसके लिए आपको एक मीटिंग या वेबीनार में आना होगा।
फिर आप उसको टाइम बता सकते हो को इस दिन आपको मीटिंग में आना है या अगर वेबीनार में बुलाना हो तो उसे वेबीनार का लिंक दे सकते हो। और इस प्रकार से आप उसे अपने बिजनेस की प्लान दिखा सकते हो।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल से निष्कर्ष निकल कर आता है की अगर आपको किसी को अपने बिजनेस में इनवाइट करना है तो उसके प्रोफेशन के अनुसार अपने काम के बारे में बताओ और उसे बोलो की मैं आपको एक्स्ट्रा कमाई करने में आपकी मदद कर सकता हूं। इस तरह से आप किसी को भी प्लान दिखाने के लिए इन्वाइट कर सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Invite Kaise Kare के बारे में, मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी Network Marketing Me Invite Kaise Kare के बारे में सीख सकें।