दोस्तों अगर आप जानना चाहते Diwali Me Paise Kaise Kamaye तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को पांच ऐसा बेहतरीन तरीका बताऊंगा जिससे आप दिवाली के सीजन में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते कौनसे वे पांच तरीके हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Diwali Me Paise Kaise Kamaye
1. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे आप दूसरे के प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते हैं, दिवाली में लगभग सभी लोग शॉपिंग करते हैं और कई लोग तो ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद हैं जिसके लिए वे अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसे E-commerce स्टोर पर जाते हैं, ऐसे में आप अमेजन या फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट कर सकते हैं, जब कोई आपके दिए हुए लिंक के माध्यम से शॉपिंग करेगा तो उसका आपको कुछ कमीशन मिल जाएगा, एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए आप वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Assembling & Selling
दिवाली में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट की Assembling कर सकते हैं और उसे Sell कर सकते हैं, दिवाली में लोग कई तरह के सामान खरीदते हैं जैसे रंगोली, दिए, मिठाईयां, गिफ्ट पैक इत्यादि।
आपको पता होगा की एक गिफ्ट पैक की कीमत 1 हजार से 4 हजार रुपए तक होती है इसलिए अगर आप इसे खुद से बनाकर बेचते हैं तो इससे अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
गिफ्ट पैक बनाने के लिए आपको कई सामानों को Assemble करना होगा, सबसे पहले आप Jar ले लीजिए जो की Wholesale में 15 रुपए में मिल जाता है, अगर आपने एक गिफ्ट पैक में 5 Jar डाले तो इसका कॉस्ट आपको 75 रुपए पड़ेगा, अब इन Jar में 100 से 200 रूपए की खाने पीने की चीजें डाल दो जैसे किसी में मिठाइयां🍬🍫 🍩 किसी में फ्रूट्स 🍎🍇 इत्यादि, 5-10 रुपए की दिए 🪔 डाल दो, 40-50 की गिफ्टिंग 🖋️📒 🖼️ 💝 सामान डाल दो, एक पैकिंग मटेरियल ले लो जो की 30-40 रूपए में मिल जाएगा, और इस तरह से आपका गिफ्ट पैक 🎁 तैयार।
यानी आपको एक गिफ्ट पैक बनाने में 400 से 500 रुपए का खर्चा आएगा लेकिन इसे आप 2,000 से 3,000 रूपए तक में बेंच सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। अगर आप लोगों को नही बेंच सकते तो किसी स्टोर या दुकान वाले को 1,000 से 1500 रुपए में बेंच सकते हो इसमें भी आपको फायदा हो जाएगा।
3. Lighting And Decoration Products
दिवाल में अपने घर को चमकाने के लिए हर कोई Lightning और Decoration का सामान लेता हैं इससे भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इन सामानों को आप Wholesale से ले सकते हैं जो की सस्ते दामों में मिल जाएंगे और फिर अपने आसपास के मार्केट में लाकर बेंच सकते हैं। इससे आप कम समय में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
4. Decoration Service
दिवाली में शॉर्ट टर्म पैसा कमाने का ये भी एक अच्छा तरीका है यानी की आप लोगों के घर को सजा सकते हो और उनसे पैसे ले सकते हो, कई लोग अपने घर को Decorate करने के लिए दूसरों को बुलाते हैं जैसे लाइटनिंग के लिए, रंगोली के लिए, पेंटिंग के लिए, डिजाइन बनवाने के लिए इत्यादि। अगर आप क्रिएटिव हैं या कुछ अच्छा डिजाइन बना सकते हैं तो उनको Decoration Service दे सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं।
5. Corporate Gifting
दिवाली में कई बड़े लोग या कम्पनियां bulk में गिफ्ट खरीदते हैं और अपने Employees को गिफ्ट बांटते हैं। तो आप उनका यह काम आसान बना सकते हैं और उनके लिए Bulk में गिफ्ट तैयार कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको उनसे पहले से बातचीत करके रखना होगा और उनको कुछ सैंपल दिखा सकते हैं की गिफ्ट कैसा रहेगा अगर उनको पसंद आता है तो वे Bulk में आपसे गिफ्ट खरीदेंगे और आप कम समय में ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Diwali Me Paise Kaise Kamaye के बारे में, इसमें मैने आपको पांच बेहतरीन तरीका बताया इन तरीकों से आप दिवाली के दिनों में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Diwali Me Paise Kaise Kamaye के बारे में पढ़ सकें।