आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को एक ऐसा Network Marketing Success Formula के बारे में बताने जा रहा हूं जिसको कई बड़े बड़े नेटवर्क मार्केटर फॉलो करते हैं और इसी फॉर्मूला के वजह से आज वे नेटवर्क मार्केटिंग से करोड़ों रुपए कमा रहें हैं, तो दोस्तों अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपनी कैरियर को बुलंदियों पर लेकर जाना चाहते हैं और इस बिजनेस से लाखों करोड़ों कमाना चाहते हैं तो आप भी इस फॉर्मूला को जरूर फॉलो करें, दोस्तों यह फॉर्मूला है 596 का, 5 यानी की 5 Success Steps, 9 यानी की 9 Core Actions और 6 यानी की 6 Business Values. यानी की आपको इन तीन कामों (596) को अच्छे से करना है अगर आप इस 596 Formula के साथ काम करते हैं तो आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में धमाल कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों अब इस 956 Formula के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Network Marketing Success Formula – 596 System
5 Success Steps
1. List Making
आप जितने लोगों को भी जानते हैं या जितने लोग भी आपके कॉन्टैक्ट में हैं सबकी एक लिस्ट बनाइए, इसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर तथा उनका जो भी प्रोफेशन है उसके बारे में लिख लीजिए। इस तरह से आपके जितने भी पहचान के होंगे दोस्त, रिश्तेदार, क्लासमेट, आसपास के गांव या शहर के जिनको आप जानते हैं सब को अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए।
2. Invitation
आपने जितने लोगों को अपने लिस्ट में शामिल किया है उन सब को बारी बारी से कॉल कीजिए और अपने बिजनेस के लिए इन्विटेशन कीजिए।
3. Business Presentation
इन्विटेशन करने के बाद उन्हें अपने बिजनेस की प्लान दिखाइए इसके लिए आप उनके साथ एक मीटिंग कर सकते हैं, प्रेजेन्टेशन दे सकते हैं या वेबीनार में इनवाइट या जूम मीटिंग से भी प्लान दिखा सकते हैं।
4. Follow Up and Sales Closing
प्लान दिखाने के बाद हर कोई एक बार में ही ज्वाइन नही होता इसलिए उन्हें अपने फॉलो अप करते रहें और अपने बिजनेस में लेकर आएं
5. Training
लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराने के बाद उन्हें ट्रेनिंग दीजिए, इस बिजनेस के बारे में सिखाइए और एक सही सिस्टम के साथ काम करना सिखाइए ताकि वे भी इस बिजनेस को कर सकें और इससे पैसे कमा पाएं।
596 Formula का दूसरा स्टेप है 9 Core Actions यानी की 9 ऐसी चीजें जो आपको रोज करना है और अपने डाउनलाइन से भी कराना है जिससे आपकी टीम तेजी से ग्रो होने लगेगा।
9 Core Actions
1. रोज कम से कम एक प्रोस्पेक्ट को अपने बिजनेस की प्लान जरूर दिखाएं।
2. अपने लिस्ट में रोज एक नए प्रोस्पेक्ट को जरूर शामिल करें।
3. अपने कंपनी का प्रोडक्ट जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि जब आप खुद प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे तभी उसके क्वालिटी के बारे में पता चलेगा जिससे आप दूसरों को भी Recommend कर सकते हैं।
4. हर सप्ताह अपनी पूरी टीम के साथ अपने कंपनी के सेमिनार या ट्रेनिंग प्रोग्राम में जरूर जाएं।
5. आपके कंपनी में जितने भी सेमिनार, इवेंट या ट्रेनिंग प्रोग्राम होते हैं सब में जरूर अटेंड करें और अपनी पूरी टीम को भी लेकर जाएं।
6. रोज कम से कम आधा घंटा नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ न कुछ जरूर सीखें इसके लिए आप वीडियो देख सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं या हमारे वेबसाइट से भी लर्निंग कर सकते हैं, यहां हम नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी हर तरह की आर्टिकल पोस्ट करते हैं।
7. हर महीने कम से कम एक अपनी पर्सनल ज्वाइनिंग जरूर करवाएं, हालांकि आप जितना चाहें उतना ज्वाइन करा सकते हैं लेकिन हर महीने कम से कम एक तो हर हाल में ज्वाइन करा लें।
8. हर महीने कम से कम एक बार अपनी अपलाइन के साथ जरूर मीटिंग करें और अपनी बिजनेस की ग्रो करने के लिए प्लानिंग करें।
9. हर महीने अपने पूरी टीम के साथ कम से कम एक बार जरुर मीटिंग करें, और आपके टीम में जितने भी लोग हों सभी इस मीटिंग में शामिल होने चाहिए।
6 Business Values
1. नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कभी भी किसी के पैसों के साथ खिलवाड़ ना करें, मान लीजिए कोई प्रोस्पेक्ट आपको ज्वाइनिंग का पैसा देता है तो उसे ज्वाइनिंग में ही लगाएं, कहीं इधर उधर खर्च ना करें।
2. अपलाइन और डाउनलाइन के बीच में पैसों का लेनदेन ना रखें, कहने का मतलब ये है की अपने अपलाइन या डाउनलाइन के साथ कोई उधारी ना रखें, ना उनको पैसे दें ना उनसे पैसे लें।
3. पहली बार कोई भी काम करें तो अपने अपलाइन से जरूर पूंछे या सलाह लें क्योंकि जो आप करने वाले होते हैं आपका अपलाइन वह पहले कर चुका होता है तो उनको पता होता की क्या गलत है और क्या सही, इसलिए पहली बार कोई भी काम करें तो एक बार अपने अपलाइन को उसके बारे में जरूर बताएं।
4. कभी भी अपने डाउनलाइन या अपलाइन के सामने नेगेटिव बातें ना करें क्योंकि आपकी बातें दूसरों के ऊपर भी प्रभाव डालता है, इसलिए कभी भी किसी के सामने किसी प्रकार की नेगेटिव बातें ना करें हमेशा पॉजिटिव बाते ही करें।
5. ऐसे लोगों से दूर रहिए जिनसे कोई मतलब ही ना हो, जो आपकी बिजनेस की बुराई करते हों, जो आपको नेगेटिव बातें बोलते हों उन लोगों से हमेशा दूर ही रहें।
6. अपलाइन और डाउनलाइन के बीच में रिस्ता मजबूत रखें, हमेशा उनसे बातचीत करते रहें, बिजनेस की प्लानिंग करें और साथ में मिलकर काम करें।
तो दोस्तों ये थी 596 Formula जो आपको अपनानी है और अपने टीम को भी फॉलो करने को बोलें अगर आप और आपका टीम इस सिस्टम से काम करने लग जाएगा तो आपका बिजनेस तेजी से ग्रो करने लगेगा और आप इस बिजनेस से लाखों करोड़ों रुपए कमाने लगेंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Success Formula 596 System के बारे में, दोस्तों इस सिस्टम को फॉलो करके आप भी अपने नेटवर्क मार्केटिंग में धमाल मचा सकते हैं और इस बिजनेस से करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी इस Network Marketing Success Formula के बारे में जान सकें।