नेटवर्क मार्केटिंग में Name List बनाते समय ना करें ये तीन गलतियां | Do not make these three mistakes while making a name list in network marketing

जब लोग नेटवर्क मार्केटिंग में नए नए आते हैं तो उनके अंदर जोश जुनून होती है इस बिजनेस से कामयाब होने की   जिसके वजह से ज्यादातर लोग पहले सीखते नही हैं और सीधे काम करना स्टार्ट कर देते हैं, ऐसे में जब उन्हें Name List बनाने के लिए बोला जाता है तो इस दौरान वे बहुत सारी गलतियां कर देते हैं जिसके वजह से उन्हें सही से रिजल्ट नही मिलता।

Network Marketing Tips in Hindi

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को तीन ऐसे गलतियों के बारे में बताऊंगा जो Name List बनाते समय लोग करते हैं, दोस्तों अगर आप भी उन्ही में से हैं जो ये गलतियां करते हैं तो आपको इसे सुधार लेना है।

Do not make these three mistakes while making a name list in network marketing

1. It’s All in My Mind

कुछ लोग यह सोचते हैं की सब मेरे दिमाग में है, सबका नाम मुझे याद है तो लिस्ट बनाने की क्या जरूरत, जिसको जब कॉल करना होगा मैं कर लूंगा। लेकिन दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना है क्योंकि इससे आप सबको याद करके नही रख सकते की किससे कब बात करना है, क्या बात करना है और आपने पहले कितना बात किया था लेकिन वहीं अगर आपके पास लिस्ट होगा तो आप उसमे टिक लगा सकते हैं की आप इससे बात कर चूके हैं। नेम लिस्ट बनाना बहुत जरूरी है, जितना ज्यादा आप लिस्ट बनाएंगे उतना आप ज्यादा इन्विटेशन कर पाएंगे। और ज्यादा से ज्यादा इन्विटेशन करेंगे तो लॉ ऑफ एवरेज के हिसाब से रिजल्ट जरूर मिलेगा।

2. Only write name of people they know

ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं की वे केवल उन्हीं लोगों के नाम लिखते हैं जिनको वे जानते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। जिनको आप जानते हैं उनका नाम तो लिखना ही है लेकिन साथ में उनका भी नाम लिखना है जिनको आप नहीं जानते जैसे आपके दोस्त के दोस्त हो गए, जिनको आपके भाई जानते होंगे, जिनको आपके family में से कोई जानता होगा, जिनको आपके रिश्तेदार में से कोई जानता होगा। आपको जो भी लोग मिले सबको लिस्ट में शामिल कर लेना है।

3. Prejudging people from the start

कई लोग ऐसे होते हैं जो पहले से लोगों को जज करने लगते हैं की कौन करेगा और कौन नही करेगा। और सिर्फ उन्ही लोगों का नाम लिखते हैं जिनको उनको लगता है की ये करेगा। लेकिन दोस्तों इस बात को आपको हमेशा याद रखना है की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आने के बाद कभी भी किसी को आपको जज नही करना है की ये करेगा की नही। क्योंकि कई बार ऐसा होता है जिनको आपको लगता है की ये बहुत काम करेगा, मेरे बिजनेस को बहुत आगे लेके जा सकता है और होता ये है की वही नही करता और छोड़ के चला जाता है बल्कि ऐसे लोग जिनकी कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग इस बिजनेस में कामयाब हो जाते हैं। तो दोस्तों कभी आपको किसी को जज नही करना है और जिनको भी आप जानते है सबको नेम लिस्ट में जोड़ लेना है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना (Do not make these three mistakes while making a name list in network marketing) तीन ऐसे गलतियों के बारे में जिसको ज्यादातर लोग नेम लिस्ट बनाते समय करते हैं तो दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो कभी भी आपको ये गलतियां नही करनी है पहले तो आपको ये नही सोचना है की सब याद है, नेम लिस्ट जरूर बनाएं। दूसरा सिर्फ जानने वाले लोग ही नही बल्कि जिनको आप नहीं जानते हैं उनका भी नाम लिखना है। तीसरा कभी आपको किसी को जज नही करना है और सबको लिस्ट में शामिल करना है।

तो दोस्तों ये थीं तीन ऐसे गलतियों जिनको आपको नेम लिस्ट बनाने समय नही करना है। दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी उन्हे भी (Do not make these three mistakes while making a name list in network marketing) यह जानकारी मिल सके और वे भी नेम लिस्ट बनाते समय ये गलतियां ना करें।