Leadsguru Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं? यह लीगल है या फ्रॉड? जानिए पूरी सच्चाई

दोस्तों अगर आप Leadsguru के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Leadsguru Kya Hai या What is Leadsguru in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं Leadsguru Affiliate Marketing Program के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों अगर आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Leadsguru के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी तो चलिए दोस्तों अब बिना टाइम वेस्ट किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं Leadsguru Kya Hai के बारे में।

Leadsguru Kya Hai

Leadsguru एक E-Learning प्लेटफार्म है इसमें कई सारे ऑनलाइन Courses उपलब्ध हैं जिनमे डिजिटल मार्केटिंग, अट्रैक्शन मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, पर्सनल ब्रैंडिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग तथा ऑर्गेनिक लीड जनरेशन के बारे में सिखाया जाता है। Leadsguru Affiliate Marketing की तरह भी काम करता है यानी की आप Leadsguru में ज्वाइन होने के बाद इसके कोर्स को सेल कर सकते हो और यदि कोई आपके रेफर किए हुए लिंक से इस कोर्स को खरीदता है तो इससे आपको कमीशन मिलता है, Leadsguru में कोई भी बतौर Affiliate Marketer के रूप में जुड़ सकता है और इसके कोर्स को सेल करके Affiliate Commision Earn कर सकता है और इसमें आपको एक और फायदा मिलता है की आप इससे पैसिव इनकम भी कमा सकते हैं यानी की जब आप किसी को कोर्स सेल करोगे और वो लोग भी किसी को कोर्स सेल करेंगे तो उनके सेलिंग पर भी आपको कमीशन मिलेगा इस तरह से आप इससे 2 लेवल तक का पैसिव इनकम कमा सकते हैं।

Leadsguru एक Brand है Veer Hanuman Enterprise का जो की MSME में रजिस्टर्ड है तथा Leadsguru को बनाने वाले का नाम Ajay Singh है जो की एक Digital Entrepreneur हैं।

Leadsguru Company Details

Company NameLeadsguru is The Brand of Veer Hanuman Enterprise
FounderAjay Singh
Founded Year 2020
Ragisterd ByMSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises)
CoursePaid
Whatsapp+91 8209612093
Emailinfo@leadsguru.in
Websiteleadsguru.in
Company Address 207, City Center Complex, Jaipur
Company Status Active

Leadsguru Courses

Leadsguru में तीन कैटेगरी के Courses हैं –

  • Silver
  • Gold
  • Platinum

1.Silver

Course Price – Rs. 2229

इसमें आपको मिलेगा –

  • Advanced Affiliate Marketing Mastery Course
  • Content Creation Mastery Course
  • Video Editing Mastery Course
  • Instagram Growth Mastery Course ( Powerful Video Training Of Organic Affiliate Marketing )
  • Social Media Mastery Course By LeadsGuru
  • Organic Affiliate Marketing Mastery Course ( Powerful Video Training Of Organic Affiliate Marketing )
  • Upto 90% Commission On Every Referral.
  • Valuable Bonuses

2. Gold

Course Price – Rs. 4130

इसमें आपको Silver कैटेगरी के सारे कोर्स मिलेंगे और साथ में ये कोर्स भी मिलेंगे –

  • Public Speaking Mastery Course
  • Spoken English Mastery Course
  • Communication Mastery Course
  • Facebook Ads Mastery Course
  • Email Marketing Mastery Course
  • Sales Funnel Mastery Course
  • Advanced Affiliate Marketing Course

3. Platinum

Course Price – Rs. 9997

इसमें आपको Silver और Gold दोनों के पूरे कोर्स मिलेंगे और साथ में ये कोर्स भी मिलेंगे –

  • Institutional Digital Marketing Course ( By Digital Agency )
  • Advanced Copywriting Course
  • 8 Gold Courses Free As A Bonus
  • 6 Silver Courses Free As A Bonus
  • Course Completion Certifcate
  • Upto 90 % Commission On Every Sale

Leadsguru Business Plan

Leadsguru Affiliate Marketing Plan पर काम करता है यानी की जब आप इसके कोर्स को सेल करोगे तो इसके बदले आपको कमीशन मिलेगा Leadsguru अपने एफिलिएट को 90% तक का कमीशन देता है। Leadsguru में काम करने के लिए आपको दो काम करने होंगे

1.कोर्स खरीदना

Leadsguru में ज्वाइन होने के लिए आपको इसका कोर्स खरीदना होगा इसमें तीन कैटेगरी के कोर्स हैं Silver, Gold और Platinum इनमें से आप कोई भी एक कोर्स ले सकते हैं और ये सिर्फ एक बार खरीदना है, इसके बाद आपको हमेशा लिए Leadsguru में काम करने की परमिशन मिल जाएगी और आपको एक एफीलिएट आईडी मिल जाएगा। इस एफीलिएट आईडी के माध्यम से आप Leadsguru Courses को अन्य लोगों को रेफर कर सकते हो।

2. कोर्स सेल करना

Leadsguru में ज्वाइन होने के बाद दूसरा प्रमुख काम होता है इसके कोर्स को सेल करना जब आप अपनी एफीलिएट आईडी के माध्यम से अन्य लोगों इसके कोर्स को रेफर करोगे और वो लोग आपके रेफर किए हुए लिंक से Leadsguru Courses को खरीदेंगे तो उसका आपको 90% कमीशन मिल जाएगा। लेकिन इसका भी Criteria होता है की आपका रैंक कौनसा है और कौनसे कोर्स को सेल करेंगे तो कितना कमीशन मिलेगा।

तो चलिए अब इसके कमीशन प्लान के बारे में समझ लेते हैं।

Leadsguru Affiliate Marketing Comission Plan

Leadsguru में दो लेवल तक का पैसा मिलता है जिसे Tire के रूप में दर्शाया जाता है 1 Tier से डायरेक्ट कमीशन मिलता है तथा 2 Tier से पैसिव इनकम के रूप में कमीशन मिलता है।

इसको आप इस तरह से समझिए मान लीजिए आपने किसी को यह कोर्स सेल किया तो यह Tier 1 कहलाएगा इससे आपको डायरेक्ट कमीशन मिलेगा, और जिसको आपने सेल किया है अगर वो भी किसी को सेल करेगा तो वह Tier 2 कहलाएगा और इससे आपको पैसिव इनकम आएगा, यानी की आपने कुछ नहीं किया लेकिन आपके नीचे वाले ने सेल किया जिसके वजह से आपको भी इनकम आया।

दोस्तों यहां पर एक बात और जान लीजिए की अगर आपने Silver कोर्स लिया है तो आप सिर्फ Silver कोर्स को ही सेल कर पाएंगे Gold और Platinum कोर्स को सेल नही कर सकते, और यदि आपने Gold कोर्स लिया है तो Gold के साथ साथ आप Silver कोर्स भी सेल कर सकते हैं लेकिन इसमें आप Platinum कोर्स को सेल नही कर सकते, लेकिन अगर आप Platinum कोर्स लेते हैं तो आप Silver, Gold और Platinum सभी को सेल कर सकते हैं।

1.Leadsguru Silver Course Comission

अगर आपने Silver कोर्स लिया है तो आपको कुछ इस तरह से कमीशन मिलेगा –

Tier 1 – अगर आपने Silver कोर्स लिया है और दूसरों को भी Silver कोर्स सेल करेंगे तो इससे आपको 1503 रुपए डायरेक्ट कमीशन मिलेगा।

Tier 2 – आपने जिसको Silver कोर्स सेल किया है अगर वो भी किसी को Silver कोर्स सेल करेगा तो इससे आपको 175 और 78 रुपए पैसिव इनकम के रूप में मिलेगा।

2. Leadsguru Gold Course Comission

अगर आपने Gold कोर्स लिया है तो आपको कुछ इस तरह से कमीशन मिलेगा –

Tier 1 – अगर आपने Gold कोर्स लिया है और दूसरों को भी Gold कोर्स सेल करेंगे तो इससे आपको 2701 रुपए डायरेक्ट कमीशन मिलेगा।

Tier 2 – आपने जिसको Gold कोर्स सेल किया है अगर वो भी किसी को Gold कोर्स सेल करता है तो इससे आपको 316 और 140 पैसिव इनकम के रूप में मिलेगा।

3. Leadsguru Platinum Course Comission

अगर आपने Platinum कोर्स लिया है तो आपको कुछ इस तरह से कमीशन मिलेगा –

Tier 1 – अगर आपने Platinum कोर्स लिया है और दूसरों को भी Platinum कोर्स सेल करेंगे तो इससे आपको 6538 रुपए डायरेक्ट कमीशन मिलेगा।

Tier 2 – आपने जिसको Platinum कोर्स सेल किया है और अगर वो भी किसी को Platinum कोर्स सेल करता है तो इससे आपको 764 और 340 पैसिव इनकम के रूप में मिलेगा।

Leadsguru Ke Fayde (Benefits of Leadsguru in Hindi)

  • इसे आप Work From Home कर सकते हो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नही है।
  • इसमें आप फुल टाइम या पार्ट टाइम जैसा चाहो काम कर सकते हो।
  • समय की कोई पाबंदी नहीं होती आप अपने अनुसार जब चाहे टाइम निकालकर इसमें काम कर सकते हैं।
  • इसमें आपके पास अनलिमिटेड कमाई करने का मौका होता है यानी की आप जितना चाहे उतना कमाई कर सकते हैं।
  • इसमें आपको पैसिव इनकम भी दिया जाता है।
  • इस कोर्स को सेल करने पर 90% तक का कमीशन मिलता है जो की अन्य एफिलिएट प्रोग्राम से कहीं ज्यादा है।
  • इस कोर्स को आप भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी इसे सेल कर सकते हैं।

Leadsguru Ke Nuksan

  • इसका पहला Disadvantage तो यही है की इसमें काम करने के लिए आपको पहले पैसे इन्वेस्ट करने होंगे यानी की इसका कोर्स खरीदना होगा।
  • इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलता जब आप कोर्स को सेल करेंगे तभी आपको पैसा मिलेगा।
  • लोग ऑनलाइन कामों में ज्यादा भरोसा नही करते इसलिए आपको उन्हे Convince करना होगा तभी आप उन्हें यह कोर्स सेल कर पाएंगे।
  • आपको बहुत ज्यादा लीड्स की जरूरत पड़ेगी ऐसे में अगर आप लीड जनरेशन नही कर पाएंगे तो आप इससे पैसे भी नहीं कमा पाएंगे।
  • इसमें आपको निरंतर काम करते रहना होगा तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे, हालांकि जब आपके नीचे लोग जुड़ जाएंगे तो उनके सेलिंग पर कमीशन आता रहेगा लेकिन शुरुआती दौर में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।

क्या Leadsguru Scam है? (Leadsguru Real or Fake in Hindi)

दोस्तों Leadsguru एक E-Learning प्लेटफॉर्म है और इसके सभी कोर्स ISO Certified हैं यानी की इस कोर्स को खरीदने पर आपको GST भी देना होता जो की भारत सरकार को जाता है और अगर Leadsguru भारत सरकार को GST Pay कर रही है तो यह Scam नही हो सकता कई लोग इसको नेटवर्क मार्केटिंग बताते हैं तो यहां पर भी मैं क्लियर कर दूं की नेटवर्क मार्केटिंग वो होता है जिसमे एक नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट को सेल किया जाता है और उस नेटवर्क में जितने लोग भी जुड़ते जाते हैं उन सब से ऊपर वाले को कमीशन जाता है लेकिन Leadsguru में सिर्फ दो लेवल तक ही पैसा मिलता है यानी की आप जिनको यह कोर्स सेल करेंगे तो इससे आपको कमीशन मिलेगा और आपने जिनको सेल किया है अगर वे भी किसी को सेल करेंगे तो इससे भी पैसा आएगा लेकिन उसके बाद नीचे अगर कोई सेल करता है तो इससे पैसा नही आता जबकि नेटवर्क मार्केटिंग में नीचे जितने भी जुड़ते जाते हैं उन सब से कमीशन मिलता है इसलिए Leadsguru Network Marketing से अलग है क्योंकि इसमें सिर्फ 2 Tire का कमीशन मिलता है और इसका कमीशन रेट भी (90%) ज्यादा है।

कई लोग ये भी सवाल करते हैं की Leadsguru इतना ज्यादा कमीशन रेट क्यों दे रहा है तो ये इसलिए क्योंकि इसके कोर्स को बनाने में सिर्फ एक बार मेहनत लगा है और इसे आप जितना चाहे उतना सेल कर सकते यह कभी खत्म नहीं होगा और Leadsguru के सभी प्रोडक्ट डिजिटल हैं अगर इसमें कोई फिजिकल प्रोडक्ट होता है तो उसे बार बार बनाना पड़ता लेकिन डिजिटल प्रोडक्ट कभी खत्म नहीं होता यानी की लोग चाहे कितना भी कोर्स खरीदेंगे Leadsguru को दुबारा कोर्स बनाने की जरूरत नही पड़ेगी और जब बनाना नही पड़ेगा तो जाहिर सी बात है इसके लिए पैसे नहीं लगेंगे यानी की एक बार जो कोर्स बन गया उसे से Leadsguru को हमेशा कमाई होता रहेगा इसलिए यह सिर्फ 10% रखता है और बाकी का 90% अपने एफिलिएट्स को देता है।

Leadsguru में जुड़ना चाहिए या नही? (is Leadsguru Safe)

Leadsguru Affiliate Marketing करने पर यानी की सिर्फ कोर्स सेल करने पर कमीशन देता है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती अगर आप इसमें सिर्फ ज्वाइन हो जाएंगे और सोचेंगे पैसे आने लगेगा तो ऐसा नही है क्योंकि जबतक आप इसके कोर्स को सेल नही करते हैं आपको कोई कमीशन नही मिलता है इसलिए अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो Leadsguru आपके लिए नही है, पर यदि आप अपने काम के अनुसार अनलिमिटेड कमाई करना चाहते हैं तो Leadsguru आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें आप जितना सेल करेंगे उतना आपको कमीशन मिलेगा। तो दोस्तों आप खुद ही डिसाइड कर सकते हैं की आपको फिक्स सैलरी कमाना है या अपने काम के अनुसार कमाई करना है। लेकिन एक चीज और बोलूंगा की अगर आप Leadsguru में ज्वाइन होते हैं तो आपको मेहनत तो करनी ही होगी और लीड जनरेट करना होगा तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे कई लोग इसमें ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन सीखते नही है और मेहनत भी नही करते जिसके वजह से कोर्स को सेल नही कर पाते और बाद में बोलते हैं की Leadsguru Scam है इससे तो पैसा ही नही आता। इसलिए दोस्तों आप यह बात पहले जान लीजिए की इसमें सिर्फ कोर्स सेल करने पर पैसा मिलता है इसलिए जब आप इसमें ज्वाइन करेंगे तो आपको सीखना होगा, लीड जनरेशन करना होगा, मेहनत करना होगा तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे और अगर सही से काम करेंगे तो इससे लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

Leadsguru Se Paise Kaise Kamaye

Leadsguru से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो इसमें ज्वाइन होना होगा और इसके कोर्स को सेल करना होगा जब आप इसके कोर्स को अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से सेल करेंगे तो आपको इसका 90% कमीशन मिल जाएगा, लेकिन इसमें ज्वाइन कैसे करना है और Affiliate Link को प्रोमोट कैसे करना है, चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

Leadsguru में ज्वाइन कैसे करें? (Leadsguru Sign Up)

Leadsguru में ज्वाइन करना बहुत ही आसान है आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके Leadsguru में ज्वाइन हो सकते हैं –

Step 1 – सबसे पहले आपको अपना मोबाइल या लैपटॉप खोलना है उसमे कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है जैसे की Chrome या Google यहां से Leadsguru की ऑफिशियल वेबसाइट leadsguru.in पर जाएं,  वेबसाइट खोलते ही आपके सामने एक होम पेज ओपन हो जाएगा वहां आपको एक Get Started Now लिखा हुआ लाल रंग का एक बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना है।

png 20221028 164916 0000 11zon

Step 2 – जैसी ही आप Get Started Now पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Leadsguru के तीनो कोर्स Silver, Gold और Platinum दिख जाएगा, इनमें से किसी भी एक को आप सेलेक्ट कर सकते हैं जिसे भी आप खरीदना चाहें और Buy Now के बटन पर क्लिक करना है।

png 20221028 165017 0000 11zon

Step 3 – जैसे ही आप Buy Now के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी जानकी भरनी है जैसे –

First Name
Last Name
WhatsApp Number
Email Address
Account Username
Password

png 20221028 165110 0000 11zon

ये सब जानकारी भरने के बाद आपको I have read and agree to the website terms and conditions के चेक बॉक्स को क्लिक करना है आप चाहें तो इसे पढ़ भी सकते हैं इसके बाद फिर आपको लास्ट में Place Order पर क्लिक करना है और जितना भी अमाउंट दिया गया होगा उसे Pay करना है, Pay करने के लिए आप UPI, Dabit Card या Net Banking का इस्तेमाल कर सकते हैं। Pay करते ही आपका Ragistration Successful हो जाएगा, अब आप इसमें अपना User ID और Password डाल कर लॉगिन कर सकते हैं।

Leadsguru Login

Leadsguru में Login करना बहुत आसान है, इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1 – Leadsguru में Login करने के लिए आपको इसके वेबसाइट leadsguru.in पर आना है ऊपर राइट कॉर्नर में Menu पर क्लिक करना है।

png 20221028 165457 0000 11zon

Step 2 – Menu में आने के बाद आपको My Account पर क्लिक करना है।

png 20221028 165548 0000 11zon

Step 3 – My Account पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Leadsguru Login Dashboard ओपन हो जाएगा। यहां आपको अपना User ID और Password डालना है जो आपने Ragistration करते समय बनाया था। यूजर आईडी और पासवर्ड डालते ही आप Leadsguru के अपने Affiliate Account में लॉगिन हो जाएंगे।

Leadsguru में KYC तथा Bank Details कैसे Add करें?

Leadsguru में जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद KYC करना भी जरूरी होता है जिसमे आपको अपना Bank Details Add करना होता है, क्योंकि इसी में आपका पेमेंट आएगा जो भी आप Leadsguru से कमाएंगे इसलिए बैंक डिटेल जरूर भरें, बैंक डिटेल भरने के इस स्टेप को फॉलो करें –

Step 1 – सबसे पहले Leadsguru में लॉगिन करें यहां आपके सामने आपके अकाउंट का Dashboard ओपन हो जाएगा यहां पर कई सारे ऑप्शन होंगे लेकिन आपको Affiliate Account पर क्लिक करना है।

Step 2 – Affiliate Account पर क्लिक करने के बाद आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3 – Profile पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Payment Details का ऑप्शन आ जाएगा इसपर आपको क्लिक करना है।

Step 4 – Payment Details में आपको अपना नाम, Bank Account, IFSC Code और ब्रांच नेम डालकर सेव कर लेना है।

इतना करते ही आपका बैंक डिटेल सेव हो जाएगा फिर जब आप Leadsguru से कमाई करेंगे तो इसी बैंक अकाउंट में आपका पैसा आएगा।

Leadsguru Affiliate Link कैसे निकालें?

Leadsguru में Affiliate Link निकालना बहुत आसान है, इसके लिए आप इस स्टेप को फॉलो कीजिए –

Step 1 – सबसे पहले Leadsguru में लॉगिन करें और Affiliate Account पर क्लिक करें।

Step 2 – Affiliate Account में क्लिक करने के बाद आपको Marketing पर क्लिक करना है।

Step 3 – Marketing पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Drop-down menu खुलेगा यहां पर आपको Affiliate Link दिखेगा इसपर आपको क्लिक करना है।

Step 4 – Affiliate Link पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है और यहां पर आपका Default Affiliate Link मिल जाएगा।

इस लिंक को आप Copy करके किसी को भी रेफर कर सकते हैं जब कोई आपके इस लिंक से Leadsguru का कोर्स खरीदेगा तो इससे आपको 90% का कमीशन मिल जाएगा।

Leadsguru Affiliate Link को Promote कहां करें?

इस Affiliate Link को आप अपने दोस्तों या जान पहचान के लोगों को रेफर कर सकते हैं या सोशल मीडिया के जरिए नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं तथा लीड जनरेट कर सकते हैं जो की खुद ही आपको इस कोर्स में सिखाया जाएगा की सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके ऑर्गेनिक लीड जनरेट कैसे करना है और इस एफीलिएट लिंक को प्रोमोट कैसे करना है। लीड जनरेट करने के बाद आप उन्हें अपना एफीलिएट लिंक दे सकते हैं जब वे लोग आपके एफिलिएट लिंक से Leadsguru का कोर्स खरीदेंगे तो इससे जो भी कमाई होगी वह आपके Dashboard में दिखाई देने लगेगा और 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

Leadsguru से कितना पैसे कमा सकते हैं?

इसमें कोई फिक्स नही है की आप कितना पैसा कमाएंगे आप अपने काम के अनुसार इससे जितना चाहें उतना कमाई कर सकते हैं, मान लीजिए आपने Platinum कोर्स लिया है और आप दूसरों को भी Platinum कोर्स सेल करेंगे तो इससे आपको 6538 रुपए मिलेगा, ठीक इसी तरह अगर 10 लोगों को सेल कर दिए तो 65380 रुपए मिल जाएंगे और अगर 100 लोगों को सेल कर दिए तो 6,53,800 रुपए मिल जाएंगे, यानी की आप अपने सेलिंग और काम के अनुसार जितना चाहें उतना कमाई कर सकते हैं।

Leadsguru FAQ

Leadsguru Silver Course Price

Leadsguru Silver Course की Price 2229 रुपए है।

Leadsguru Owner

Leadsguru के Owner का नाम Ajay Singh जो की एक Digital Entrepreneur हैं।

Leadsguru Commision

Leadsguru अपने Affiliates को 90% तक का Comission Rate प्रदान करता है।

Leadsguru Turnover

Leadsguru की टोटल टर्नओवर लगभग 50 करोड़ के आसपास है।

Leadsguru Free Courses

Leadsguru Free Courses प्रोवाइड नही करता इसके सभी Courses Paid हैं हालांकि कोर्स खरीदने के बाद आपको कुछ बोनस कोर्स दिए जाते हैं।

Is Leadsguru Safe

Leadsguru पूरी तरह से Safe है और इसके सभी कोर्स ISO Certified हैं, इसमें आप लीगल रूप से इसके कोर्स को सेल कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Leadsguru Kya Hai के बारे में, अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की Leadsguru Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाएं के बारे में।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Leadsguru Kya Hai के बारे में जान सकें और Leadsguru Affiliate Marketing Program से पैसे कमा पाएं।