ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो कंपनी ज्वाइनिंग तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें पता नही होता कि कंपनी रोज जाना क्यों जरुरी है, रोज कंपनी जाने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं इसलिए यहां कुछ प्वाइंट्स दिए हुए हैं जो आपको समझना चाहिए कि हमे रोज कंपनी जाना क्यों जरुरी है :-
Asort में रोज कंपनी जाने के फायदे
1. Knowledge :- रोज कंपनी आने से हमे नॉलेज मिलती है क्योंकि नॉलेज एक ऐसी चीज है जो कभी खतम नही होती हमें रोज अलग अलग सीनियरों से मिलना चाहिए, अलग अलग सीनियरों से मिलने से हमें नए नए आइडियाज मिलते हैं, बिजनेस के बारे में नॉलेज बढ़ती है जिससे हम अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं और अपनी टीम को बढ़ा सकते है। इसलिए जितना ज्यादा लर्निंग उतना अर्निंग।
2. Positivity :- रोज कंपनी आने से आप हमेशा positive रहते हैं। अगर आप दिनभर रुम में रहेंगे तो आपके मन में तरह तरह के नेगेटिविटी आएंगे आपका मन नही लगेगा, इसलिए रोजाना कंपनी जाना चाहिए वहां आप पॉजिटिव लोगों के साथ रहेंगे, हमेशा पॉजिटिव बातें होगी जिससे आप भी हमेशा पॉजिटिव रहेंगे और अपने बिजनेस के प्रति अच्छे से फोकस कर पाएंगे।
3. Hyperness :- रोज कंपनी आने से आप हमेशा हाइपर रहते हैं। रुम में दिनभर रहने से आलस, बोरिंग, तनाव जैसी लगने लगती है इसलिए आप हमेशा कंपनी जाइए वहां आप पॉजिटिव लोगों को देखेंगे, उनसे बातें करेंगे तो आपका मन भी फ्रेश रहेगा, आपके अंदर भी बिजनेस के प्रति hyperness आएगी और आप अपने बिसनेस को तेजी से ग्रो कर पाएंगे।
4. Face value :- अगर आप रोज कंपनी जाएंगे, रोज नए नए लोगों से मिलेंगे तो आपको सब जानने लगेंगे आपकी फेस वैल्यू बढ़ेगी जिससे किसी से भी आप हेल्प ले सकेंगे अगर कंपनी में आपकी फेस वैल्यू होगी तो आपके डाउनलाइन को भी लोग जानने लगेंगे अगर कभी आप कंपनी में नही भी रहते हैं तो आपके डाउनलाइन आपके वजह से किसी भी सीनियर से हेल्प ले सकते हैं उनसे अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते हैं, वहीं अगर आप दिनभर रुम में रहेंगे तो आपको कोई नही जानेगा इसलिए रोजाना कंपनी आइए, लोगों से मिलिए जिससे सब लोग आपको जानने लगेंगे और आपको हेल्प भी करेंगे।
5. Skill development :- रोज कंपनी जाने से आपकी पर्सनल ग्रोथ बढ़ती है, आपका स्किल डेवलपमेंट अच्छा होता है। अगर आप रोज कंपनी जाएंगे तो वहां आपको सीखने को मिलेगा, आप सीनियरों की क्लासेस देख सकते हैं जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आप भी क्लास दे पाएंगे, आपकी स्पीच अच्छी होगी आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और आप एक अच्छे लीडर बन पाएंगे।
तो ये कुछ प्वाइंट्स थे जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं इसलिए रोजाना कंपनी जाइए वहां टाइम दीजिए और अपने बिजनेस को ग्रो कीजिए।