नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अधिकांश लोगों का ये सवाल रहता कि ‘अगर मुझसे नहीं हो पाया तो’ इस तरह के Objections को Handle करने के लिए आपको कुछ इस तरह से prospect से बात करनी है।
Prospect :- सर आपका बिजनेस प्लान तो बहुत अच्छा है लेकिन अगर मुझसे ये नही हो पाया तो?
(यहां आपको किसी भी एक बिजनेस का उदाहरण देना है)
You :- सर आप मुझे एक बात बताइए मान लीजिए मैं अभी एक दुकान खोलना चाहता हूं और सोंचु कि मुझे दुकान खोलने से पहले ही मेरे ग्राहक आने लगे तो क्या ऐसा हो सकता है।
Prospect :- नही ऐसा तो नहीं हो सकता है।
You :- तो सेम यहां भी है बिजनेस को करने के लिए पहले बिजनेस को शुरु करना पड़ेगा आपको पता है बिजनेस में कोई फिक्स पेमेंट नही होती है यंहा आप कम भी कमा सकते और अनलिमिटेड भी कमा सकते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है। लेकिन जॉब में आपको एक सीमित मात्रा में पैसे मिलते हैं चाहे आप कितना भी मेहनत क्यों न करें।
या फिर आपको कोई Doubt है कि मेरे सेल करने पर भी पैसे मिलेंगे या नहीं
सर मैं आपको बता दूं कि हमारी कंपनी पिछले दस सालों से चल रही है और वहां जो वर्क करते हैं उनको पैसे मिलते होंगे तभी तो कर रहे हैं। बिना पैसों के कोई क्यों करेगा।
आप Manpower बनाएंगे आपकी टीम से सेल होगी पैसा मिलेगा आपको इसमें सिर्फ एक बार काम करना है जब आपकी टीम बढ़ जाएगी कुछ अच्छे लोग आ जाएंगे उसके बाद उनको सिर्फ Guide करना आपको काम करने की जरूरत नहीं आप काम नहीं भी करेंगे तो भी आपको पैसिव इनकम आते रहेंगे। सिर्फ शुरुआती दिनों में मेहनत करनी है आपको धैर्य रखना होगा।
हालांकि ये कहने में आसान होती है, लेकिन आप ही बताइए ऐसा कोनसा बिजनेस है जिसमें शुरुआत में मेहनत नहीं लगती। यहां भी आपको शुरुआत में बस मेहनत करनी है फिर आप काम नहीं भी करेंगे तो भी पैसे आते रहेंगे।