Online नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें? How to Do Online Network Marketing in Hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते Online Network Marketing Kaise Kare? तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

How to Do Online Network Marketing in Hindi, Network Marketing Ko Online Kaise Kare,

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Online Network Marketing करने के तरीके के बारे में बताऊंगा, दोस्तों समय के साथ हर चीज बदलती जाती है। पहले के समय में लोग नेटवर्क मार्केटिंग को सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही करते थे क्योंकि उस समय लोग Internet पर ज्यादा एक्टिव नही रहते थे। लेकिन जब से Social Media का दौर आया है अब ज्यादातर लोग आपको Online मिल जाएंगे। और नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ही लोगों का बिजनेस है यानी जहां पर जितना ज्यादा लोग होंगे, Prospecting करने के अवसर भी ज्यादा होंगे।

तो दोस्तों अगर आप भी Network Marketing को Online करना चाहते हैं और Online Network Marketing Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। यहां पर मैं आपको Social Media के माध्यम से ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग करने का तरीका (Network Marketing On Social Media) बताने वाला हूं, अगर आप इसको फॉलो करते हो तो यकीनन आप भी Online Network Marketing करके इस बिजनेस में सफलता पा सकते हैं।

Online नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें? How to Do Online Network Marketing in Hindi

1. Active On Social Media

नेटवर्क मार्केटिंग में अपने नेटवर्क को Expand करने की जरूरत होती है और इसके लिए Prospecting करना जरूरी है और Prospecting करने के लिए आपको लोग चाहिए। और जहां पर ज्यादा लोग होंगे वहां पर आप ज्यादा से ज्यादा Prospecting कर पाएंगे। और आपको ज्यादा लोग चाहिए तो Social Media आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि आज के टाइम में हर कोई Social Media का इस्तेमाल करता है जहां पर आपको हर तरह के लोग मिल जाएंगे। Social Media के लिए आप Facebook, Instagram, LinkedIn तथा YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Become a Creator

Social Media पर आपको सिर्फ User बनके नही रहना है यहां आपको Creator बनना पड़ेगा। और लोगों के लिए Content Create करना होगा जो लोगों के लिए Valueable होगा जिससे वे आपके Content को देखने के लिए आपके साथ जुड़ेंगे। इसके लिए आप Facebook और Instagram में अपना पेज बना सकते हैं, LinkedIn में अपना बिजनेस प्रोफाइल बना सकते हैं, YouTube में अपना चैनल बना सकते हैं। और लोगों को Content दे सकते हैं।

3. Attraction Marketing

Social Media में आपको अपने बिजनेस में बुलाने के लिए किसी व्यक्ति Force नही करना है बल्कि Attraction Marketing करनी है। आप अपने Lifestyle से लोगों को अट्रैक्ट कर सकते हैं, अपने Content से उन्हें अट्रैक्ट कर सकते हैं या कुछ Information दे सकते हैं जो लोगों के लिए Valuable हो, जो लोगों को पसंद आए, इससे लोग खुद आपकी तरफ Attract होंगे और आपसे Contact करेंगे। वहां आप अपना Contact No दे सकते हैं जिससे लोग खुद आपको Contact करेंगे आपको उन्हे फोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

4. Connect With More People

आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ Connect होना है  क्योंकि Social Media में आपको अनगिनत लोग मिल जाएंगे तो आपको ये नही सोचना है की कल कर लेंगे, परसो कर लेंगे। रोज आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Connect होना है लेकिन इस बात का ध्यान रखना है की कभी उनको फोर्स नही करना है बल्कि Attraction Marketing करनी है जिससे वे खुद आपसे बात करना चाहेंगे। लेकिन रोज आपको ज्यादा से ज्यादा Prospecting करनी है अगर आप Low of Average के हिसाब से भी चलते हैं तो 10 लोगों को prospecting करने से तीन चार ऐसे लोग मिल ही जाएंगे जो आपके साथ जुड़ना चाहेंगे।

5. Understand The Need of People

आपको लोगों की जरूरत को समझना होगा, जिस तरह से आपने नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन किया, कहीं न कहीं आपके कुछ सपने होंगे, कुछ Desire होंगे जिनको आप पाना चाहते हैं, कुछ शौक होंगे जिनको आप पूरा करना चाहते हैं। ठीक इसी तरह आपको लोगों की जरूरत को समझना होगा की उन्हे Actual में क्या चाहिए। जब आप उनकी Need Identification कर लेंगे तो फिर उन्हे आसानी से इस बिजनेस की Potential को समझा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Online Network Marketing Kaise Kare के बारे में। इसमें मैने आपको ये पांच प्वाइंट बताया है दोस्तों अगर आप इस तरीके से Social Media से Prospecting करते हैं तो यकीनन आपको रिजल्ट मिलेगा जिससे आप Online Network Marketing करके सफल हो सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी Online Network Marketing Kaise Kare के बारे में सीख सकें।