सिद्धार्थ सिंह का जीवन परिचय | Sidharth Singh Vestige Biography in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे Sidharth Singh Vestige Biography in Hindi के बारे में।

सिद्धार्थ सिंह को भारत में नेटवर्क मार्केटिंग से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला व्यक्ति माना जाता है जो की वेस्टीज कंपनी के लीडर हैं तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम सिद्धार्थ सिंह जी की जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं की इनका शुरुआती जीवन कैसा रहा और इन्होने कैसे नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सफलता हासिल की तथा भारत के सबसे हाइएस्ट अर्नर कैसे बने। दोस्तों अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आप भी सिद्धार्थ सिंह सर के जीवन से प्रेरणा ले पाएंगे जो की आपके नेटवर्क मार्केटिंग जर्नी के लिए मोटिवेशन का काम करेगी, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं सिद्धार्थ सिंह सर की बायोग्राफी के बारे में।

Sidharth Singh Vestige Biography in Hindi

सिद्धार्थ सिंह सर का जन्म 1975 में दिल्ली में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था, उन्होंने अपना स्कूलिंग ज्ञान भारती स्कूल, साकेत, दिल्ली से किया है बचपन में इनका मन पढ़ाई में नही लगता था और खेल कूद में ज्यादा रुचि रखते थे, सिद्धार्थ सिंह अपने स्कूल के दिनों में अपने स्कूल के लिए खेला करते थे और अपने टीम के कैप्टन भी रहा करते थे लेकिन इनके घुटनो में एक सीरियस चोट लग जाने के कारण ये एक प्रोफेशनल प्लेयर नही बन पाए जिसके वजह से इन्होंने स्पोर्ट्स को अपना कैरियर नही बना पाए।

सिद्धार्थ सिंह के पिताजी का अपना एक खुद का बिजनेस था लेकिन लगातार उनकी तबियत खराब होने के वजह से वे अपने बिजनेस में कामयाब नही हो पाए, इनके माता श्री एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थीं और घर को चलाने के लिए पार्ट टाइम बिजनेस भी करती थीं लेकिन फिर भी इससे उनको ज्यादा कमाई नही हो पाता था जिसके वजह से घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था और इनकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नही थी। फैमिली की इस कंडीशन को देखते हुए सिद्धार्थ सिंह ने खुद जॉब करने का फैसला किया और एक ऑडियो कैसेट का wholesale बिजनेस भी शुरू किया लेकिन बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ लोग धीरे धीरे कैसेट का इस्तेमाल कम करने लगे जिसके वजह से इनकी बिक्री नही हो पाती थी और इस बिजनेस में भी इनको सफलता नही मिली।

सिद्धार्थ सिंह के जीवन में एक और मौका आया और वो था नेटवर्क मार्केटिंग का, सिद्धार्थ सिंह और उनके माता जी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन करने का फैसला किए उस समय सिद्धार्थ सर की उम्र 21 साल थी। सिद्धार्थ सिंह जब नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन हुए थे उस समय इनको बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि इनको उस इस बिजनेस की ज्यादा नॉलेज नही थी जिसके वजह से लोगों को ज्वाइनिंग कराने में दिक्कत आती थी।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से सिद्धार्थ सिंह की पहली कमाई 155 रुपए थी लेकिन फिर भी इन्होंने कभी हार नहीं मानी क्योंकि ये नेटवर्क मार्केटिंग की पोटेंशियल को समझ चुके थे और नेटवर्क मार्केटिंग को ही अपना कैरियर बनाने की ठान लिए।

दोस्तों वो कहते हैं ना अगर किसी चीज को सिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है।

सिद्धार्थ सिंह के साथ भी यही हुआ इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत मेहनत किया, सीखने पर फोकस किया, घर घर जाकर लोगों को प्लान दिखाया, मीटिंग्स की और इनकी यही मेहनत के बदौलत धीरे धीरे लोग इनके साथ जुड़ने लगे और इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग से खूब पैसा कमाया।

लेकिन जिस कंपनी में ये ज्वाइन हुए उस कंपनी में कुछ प्रॉब्लम हो जाने के कारण इनको वह कंपनी छोड़ना पड़ा और इन्होने अपने लाइफ में एक बड़ा फैसला किया Vestige में ज्वाइन होने का।

सिद्धार्थ सिंह सन् 2004 में Vestige कंपनी में ज्वाइन हुए थे और इनको पहले से नेटवर्क मार्केटिंग का अनुभव था जिसके वजह से Vestige कंपनी में भी खूब मेहनत किए और सफलता हासिल की। Sidharth Singh Vestige में आज सफलता की बुलंदियों पर इसलिए हैं क्योंकि इन्होंने अपने टीम बनाने पर बहुत फोकस किया था और एक मजबूत टीम खड़ी की।

आज के समय में Sidharth Singh Vestige ही नही बल्कि पूरे Asia में नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति बन चुके हैं।

सिद्धार्थ सिंह की शादी चंचल मैम से हुआ है जो की UP की रहने वाली हैं चंचल मैम उस समय एक टीचर थी। सिद्धार्थ सिंह और चंचल मैम पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और लव मैरिज हुआ है। चंचल मैम के पिताजी शुरू में इस शादी के लिए राजी नहीं थे क्योंकि सिद्धार्थ सिंह एक नेटवर्कर थे लेकिन आखिर कार वे मान गए और सिद्धार्थ सिंह की चंचल मैम से शादी हो गई, अभी इनके दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी।

चंचल मैम एक लाइफ पार्टनर होने के साथ साथ सिद्धार्थ सर की एक अच्छी बिजनेस पार्टनर भी हैं जो उनको नेटवर्क मार्केटिंग में आगे बढ़ने के लिए हमेशा सपोर्ट करती हैं।

सिद्धार्थ सिंह सर ने अपनी मेहनत के बदौलत नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री से हर वो चीज हासिल किया जो एक नेटवर्कर का सपना होता है। सिद्धार्थ सिंह सर के पास एक बड़ा बंगला है, कई सारे गाडियां हैं जिनमे BMW, Mercedes, Ranjrovar जैसी कई महंगी गाडियां शामिल हैं तथा नेटवर्क मार्केटिंग से इनकी हर महीने की कमाई 1 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है।

तो दोस्तों आप भी सिद्धार्थ सिंह सर के जीवन से प्रेरणा ले सकते हैं और अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग में इन्ही के जैसे मेहनत करते हैं तो आपको भी वो सब मिलेगा जो आप चाहते हैं, क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता मेहनत करने वालों को मिलती है सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता तो आप भी मेहनत करते रहिए और आगे बढ़ते रहिए।

FAQ

Sidharth Singh Vestige Income

सिद्धार्थ सिंह Vestige से हर महीने 1 करोड़ रूपए के आसपास कमाई करते हैं।

Sidharth Singh Vestige Net Worth

Vestige के लीडर सिद्धार्थ सिंह का नेटवर्थ 60-70 करोड़ रुपए के आसपास है।

Sidharth Singh Vestige Age

सिद्धार्थ सिंह की उम्र 2022 तक 47 साल हो रहा है।

Sidharth Singh Vestige Cars

सिद्धार्थ सिंह के पास कई कारें हैं जैसे BMW, Mercedes, Ranjrovar इत्यादि।

Sidharth Singh Vestige Highest Check

सिद्धार्थ सिंह ने Vestige कंपनी से एक महीने में सबसे ज्यादा 1.68 करोड़ रुपए तक की कमाई किए हैं जो की Vestige कंपनी में अबतक का सबसे Highest Check है।

Sidharth Singh Vestige House

सिद्धार्थ सिंह सर के पास दिल्ली में एक Luxurious House है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Sidharth Singh Vestige Biography in Hindi के बारे में। इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और और सिद्धार्थ सिंह सर की नेटवर्क मार्केटिंग जर्नी से इंस्पिरेशन भी मिली होगी। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने सभी टीम के साथ शेयर करें चाहें आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में हों क्योंकि इससे उनको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और वे भी Sidharth Singh Vestige Biography in Hindi के बारे में पढ़ सकें और इनकी नेटवर्क मार्केटिंग जर्नी से प्रेरणा ले पाएंगे।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।