नेटवर्क मार्केटिंग में इस CCC फॉर्मूला से करिए इन्विटेशन, हर कोई आएगा | CCC Formula of Network Marketing

इस आर्टिकल में आप जानेंगे CCC Formula of Network Marketing के बारे में।

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी स्किल चाहिए होता है वो है इन्विटेशन स्किल, कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ इसलिए फैलियर हो जाते हैं क्योंकि उन्हें इन्विटेशन करने का सही तरीका पता नही होता है तो दोस्तों अगर आपको भी इन्विटेशन करने में दिक्कत आ रही है और आप अपने प्रोस्पेक्ट को मीटिंग या वेबीनार में नही बुला पा रहें हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए। आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग में इन्विटेशन करने का CCC फॉर्मूला के बारे में बताने जा रहा हूं अगर आप इस CCC फॉर्मूला के साथ नेटवर्क मार्केटिंग में इन्विटेशन करते हैं तो यकीनन आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा। तो आँखिर यह CCC फॉर्मूला है क्या चलिए इसके बारे में जान लेते हैं।

CCC Formula of Network Marketing

C – Confidence

इन्विटेशन करते समय आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी है, कॉन्फिडेंस आपके चेहरे में दिखना चाहिए, कॉन्फिडेंस आपके दिल में होना चाहिए, कॉन्फिडेंस आपके दिमाग में होना चाहिए। अगर आपके अंदर खुद कॉन्फिडेंस नही होगा तो कोई भी आपके साथ जुड़ना नही चाहेगा इसको आप एक उदाहरण से समझिए मान लीजिए आपको कोई अलग किस्म की बीमारी हो जाती है और आप किसी डॉक्टर के पास जाते हैं और वो डॉक्टर आपको बोल दे की मैने इसका इलाज इससे पहले कभी नही किया है पहली बार आपका इलाज करूंगा तो आप उस डॉक्टर के पास दुबारा कभी नही जाएंगे। या फिर अगर आपको कोई केस लड़ना हो और आप किसी वकील के पास जाते हैं और वो वकील आपको बोल दे की मैने इससे पहले ऐसा केस कभी नही लड़ा है पहली बार आपका केस लडूंगा चलिए देखते हैं क्या होता है तो आप कभी दुबारा फिर उस वकील पास केस लेकर नही जाएंगे। तो दोस्तों कहने का मतलब ये है की चाहे आप कुछ भी काम करें अगर आपके अंदर खुद कॉन्फिडेंस नही होगा तो दूसरा व्यक्ति भी आप पर भरोसा नही करेगा, इसलिए जब आप नेटवर्क मार्केटिंग के लिए किसी को इन्वाइट करने जाते हैं तो आपके चेहरे पर कॉन्फिडेंस होना चाहिए, आपके दिल में कॉन्फिडेंस होना चाहिए जिससे लोगों को भी लगेगा की आप एक सही काम कर रहें हैं तभी इतना कॉन्फिडेंस के साथ बोल रहें हैं और वे लोग भी आपकी बातों को जरूर मानेंगे।

C – Clarity in Your Words and Statement

नेटवर्क मार्केटिंग के लिए आप जब भी किसी को इन्वाइट करें तो आपकी बातों में क्लैरिटी होना चाहिए, आप जो बता रहें लोगों को समझ में आना चाहिए और उसमे उनका फायदा दिखना चाहिए क्योंकि अगर उन्हे अपना फायदा नही दिखेगा तो वे आपके साथ कभी नही आएंगे, इसलिए लोगों के अनुसार ही बात करें मान लीजिए कोई स्टूडेंड है तो उसके अनुसार बात करें, कोई जॉब करने वाला है तो उसके अनुसार बात करें, कोई हाउस वाइफ है तो उसके अनुसार बात करें और खासकर के टाइम और पैसा के बारे क्लैरिटी के साथ बताएं आपको ये नही बोलना है की अगर आप इसमें काम करते हैं तो बहुत जल्द अच्छा खासा पैसा कमाने लगेंगे बल्कि आपको ये बोलना है की अगर आप दिन का 2-3 घंटा देते हैं तो महीने का 10-15 हजार आराम से कमा लेंगे इस तरह से जब आप फैक्ट के साथ बात करेंगे तो लोग आपकी बात पर ज्यादा यकीन करेंगे।

C – Continuity in Action

नेटवर्क मार्केटिंग में कई लोग शुरू में इन्विटेशन करते हैं और जब उन्हें दो चार रिजेक्शन मिल जाता है तो वे हार मान लेते हैं और यह सोचने लगते हैं की यह काम उनके बस का नही है और यही नेगेटिव माइंडसेट उनको इस बिजनेस में आगे नहीं बढ़ने देता। दोस्तों कोई भी काम हो जबतक आप उसे Continue नही करेंगे तो आप उसमे एक्सपर्ट कैसे बनेंगे, नेटवर्क मार्केटिंग में सबको रिजेक्शन लगता है लेकिन इसका मतलब ये नही की हार मान के बैठ जाएं आपको लगातार काम करते रहने होगा जब आप उस काम को बार बार करने लग जाएंगे तो ऑब्जेक्शन को हैंडल करना आपके लिए चुटकियों का काम हो जाएगा और आप उसमे पूरी तरह एक्सपर्ट बन जाएंगे, इसलिए दोस्तों अगर आपको रिजेक्शन मिलता है तो उससे घबारने की जरूरत नही है Continue मेहनत करते रहिए आपकी सफलता सुनिश्चित है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना CCC Formula of Network Marketing के बारे में, अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में इस CCC फॉर्मूला को अपनाकर इन्वाइट करेंगे तो आपको रिजेक्शन कम लगेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप अपने बिजनेस में इन्वाइट कर पाएंगे।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने सभी टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी इस CCC Formula of Network Marketing के बारे में जान सकें।