Small Business Idea : इस बिजनेस से 7500 रोज कमाओ

दोस्तों आज मैं आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताना वाला जिसे आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरु कर सकते हैं और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जी हां दोस्तों यह बिजनेस है पैकिंग का।

आपने अक्सर देखा होगा मार्केट में ऐसे बहुत सारे पैकिंग प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनका आपने पहले कभी नाम भी नहीं सुना होता लेकिन फिर भी उनकी बिक्री मार्केट में बहुत तेजी से हो रही होती है और वो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसे कोई लोकल का व्यक्ति ही बनाया होता है और उसे लोकल मार्केट में सस्ते में बेचते हैं जिससे ग्राहक और दुकानदार दोनो को फायदा होता है।

इसी तरह आप भी Wholesale से कुछ भी प्रोडक्ट ले सकते हैं और उसे पैकिंग करके अपना ब्रांड बनाकर बेंच सकते हैं आप कुछ भी प्रोडक्ट पैकिंग कर सकते हैं जैसे की मशाला, मिर्च, धनिया, नमकीन इत्यादि जो आपको Wholesale Market में सस्ते दामों में मिल जाते हैं।

Packing बिजनेस इस तरह करें शुरु

इस काम को शुरु करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी 1. जगह 2. रॉ मटेरियल 3. पैकिंग करने वाली मशीन

1. जगह

आपको एक रुम की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप पैकिंग मशीन को लगाएंगे और प्रोडक्ट पैकिंग का काम करेंगे। आप अपने अनुसार जगह चुन सकते हैं। आपको 150 से 200 Square Feet जगह की जरूरत होगी।

2. रॉ मटेरियल

रॉ मटेरियल आप अपने पास के Wholesale Market से ले सकते हैं, आप अपने अनुसार कोई भी प्रोडक्ट चुन सकते हैं जैसे की हल्दी, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, नमकीन, फूड प्रोडक्ट इत्यादि।

Wholesale

3. पैकिंग मशीन

आपको एक पैकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी जो आप अपने शहर में जाकर खरीद सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।

Packing Machin

इस मशीन में से आप जितना चाहे पैकिंग बना सकते हैं , यह मशीन आपको 200  से लेकर 2000 रुपए तक में मिल जाता है, आप जितना महंगा मशीन लेंगे उसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी भी ज्यादा होगी, आप अपने बजट के अनुसार मशीन ले सकते हैं।

बिजनेस को रजिस्टर कैसे करें?

अपने बिजनेस को रजिस्टर करने के लिए आपको Trade License और Food Operator Licence लेना होगा और साथ ही आपको ROC में भी अपनी कंपनी को रजिस्टर करना होगा।

Profit Calculation

मान लीजिए आप जीरा पैक करते हैं तो 1 किलो जीरा आपको 600-700 रुपए प्रति किलो मिल जाएगा। मान लीजिए आपने 1 किलो जीरा 600 रुपए में लिया तो 1 किलो जीरा से आप 50 पैकेट बना सकते हैं और एक 20g जीरा पैकेट की कीमत मार्केट में 10 रुपए होता है यानी की आपको 1000 रुपए मिल गए अब इससे 600 रुपए घटा दो 400 आपका प्रॉफिट हुआ।

यानी की यदि आप इस मशीन से एक दिन में 500-1000 पैकेट भी बनाएंगे तो आपका रोज का 4000-8000 रुपए का प्रॉफिट हो जाएगा।