दोस्तों अगर आप Lazada Project के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Lazada Project Kya Hai in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में हम Lazada Project Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की लजादा प्रोजेक्ट क्या है, Lazada Project Scam है या Real, यह कहां की कंपनी है, क्या सच में इससे पैसे कमाया जा सकता है, Lazada Project Manager कौन है इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप लजादा प्रोजेक्ट की पूरी सच्चाई जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
लजादा प्रोजेक्ट क्या है? (Lazada Project Kya Hai in Hindi)
लजादा प्रोजेक्ट एक ऑनलाइन फ्रॉड ग्रुप है जो लोगों के साथ Lazada के नाम पर स्कैम कर रही है। दरअसल Lazada एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस प्लेटफार्म है जो की कई सारे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों जैसे की इंडोनेशिया, फिलिपींस, मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर तथा वियतनाम जैसे देशों में रन कर रही है।
लजादा की स्थापना सन् 2012 में किया गया था और वर्तमान में यह Alibaba Group के स्वामित्व में है।
लजादा थर्ड पार्टी सेलर को एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है उनकी प्रोडक्टस को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए जिनमे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घरेलू सामान, फैशन, ब्यूटी, फूड्स, ग्रोसरी, यहां तक की कुछ मार्केट में कार और मोटरबाइक भी शामिल है।
यह उन्हे अपना खुद का ईकॉमर्स सर्विस भी देता है जैसे की जैसे की Payment करने के लिए Lazada Wallet तथा Logistics और Delivery के लिए Lazada Express इत्यादि।
लजादा अपने उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला, प्रतिस्पर्धी मूल्यों और सुविधाजनक ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव के कारण दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में आज के समय में एक पॉपुलर ईकॉमर्स प्लेटफार्म बन चुका है।
यह अपने सेलर्स को कई सारे प्रमोशन और डिस्काउंट भी प्रदान करता है जैसे की फ्री शिपिंग, फ्लैश सेल्स, अट्रैक्ट कस्टमर इत्यादि।
तो दोस्तों ये तो बात रही Lazada की जो की एक ऑनलाइन ईकॉमर्स मार्केटप्लेस प्लेटफार्म है लेकिन इसका Lazada Project से कोई भी लेना देना है।
Lazada Project सिर्फ एक स्कैम है जो लोगों को Lazada के नाम पर बेवकूफ बनाकर उनसे पैसा ठग रही है।
Lazada Project Scam कैसे करती है?
Lazada Project के लोग स्कैम करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं जैसे की फेसबुक, वाट्सएप, लिंकडिन इत्यादि। ये लोग वॉट्सएप पर मैसेज करते हैं जिसमे लिखा होता है –
"Hello, I'm the general manager of the lazada project and i am currently recruiting a part time team. You can work part time on your phone just 10-20 minutes a day work from home"
यानी की कोई व्यक्ति Lazada Project Manager बनकर वाट्सअप पर मैसेज करता है और लोगों से कहता है कि मैं एक पार्ट टाइम टीम के लिए लोगों को भर्ती कर रहा हूं, आप इसमें ज्वाइन हो सकते हैं और घर बैठे अपने फोन से रोज का 10 से 20 मिनट काम करके रोज का 8 हजार से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं, और साथ में एक ज्वाइनिंग लिंक भी देते हैं जिसके माध्यम से आप पैसे पे करके Lazada Project में ज्वाइन हो सकते हैं।
ज्वाइन करवाने के बाद ये लोग आपको कुछ टास्क देते हैं और टास्क पूरा होने पर कमीशन देने का दावा करते हैं, लेकिन कई बार तो टास्क पूरा करने पर भी पैसा नही मिलता और मिलता भी है तो सिर्फ आपके वॉलेट में ही रहता है इसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
तो दोस्तों इस तरह से यह Lazada Project वाले स्कैम करते हैं और लोगों से पैसा ठग रहे हैं।
Lazada Project Scam से कैसे बचें?
Lazada Project Scam से बचने के यही तरीका है की अगर आपके वॉट्सएप पर Lazada Project Manager का मैसेज आता है तो तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दें और उनसे बात ही ना करें और यदि आप बात भी करें तो उनसे मैसेज पे बात ना करें उन्हे काल पे बात करने के लिए बोलें और अगर वे आपसे पैसे इन्वेस्ट करने को बोलता है तो उनकी बहकावे में ना आए क्योंकि ऐसे में आप भी Lazada Project के स्कैम में फंस सकते हैं और आपका पैसा डूब सकता है इसलिए Lazada Project वाले मैसेज से दूर ही रहें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल (Lazada Project Real or Fake) में मैने आपको लजादा प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से बताया जिसमे आपने जाना की Lazada Project Kya Hai यह लोगों के साथ स्कैम कैसे करती है और इससे कैसे बचें के बारे में, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Lazada Project in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।