दोस्तों अगर आप बाइनेंस एक्सचेंज के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Binance Kya Hai in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बाइनेंस एक्सचेंज के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की Binance Kya Hai, इसमें अकाउंट कैसे बनाते हैं, अकाउंट वेरिफिकेशन कैसे करते हैं, बाइनेंस से पैसे कैसे कमाएं, इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, इसमें डिपोजिट कैसे करते हैं इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप बाईनेंस एक्सचेंज के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Binance क्या है?
Binance एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जिसके माध्यम से आप क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं तथा Buy और Sell करके ट्रेडिंग कर सकते हैं। इसकी स्थापना 2017 में चांगपेंग झाओ द्वारा की गई थी जिनको “CZ” के नाम से भी जाना जाता है।
Binance Exchange अपने यूजर्स को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ और सेवाएँ प्रदान करता है, जिसमे फ्यूचर्स ट्रेडिंग, स्पॉट ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) प्रोडक्ट्स शामिल है।
Binance की अपनी खुद की एक क्रिप्टोक्यूरेंसी है जिसे Binance Coin (BNB) कहा जाता है, इसका उपयोग प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रेडिंग शुल्क का भुगतान करने और विभिन्न टोकन बिक्री और घटनाओं में भाग लेने के लिए किया जाता है।
एक्सचेंज सेवाओं के अलावा Binance ने अपनी कई अन्य उत्पादों और सेवाओं को लॉन्च करके अपने पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार किया है, इनमें Binance Academy (ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सीखने के लिए एक शैक्षिक संसाधन), Binance Launchpad (नई क्रिप्टोक्यूरेंसी परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए एक मंच), Binance Charity (एक परोपकारी पहल), और Binance Card (एक क्रिप्टोक्यूरेंसी डेबिट कार्ड) शामिल हैं।
Binance से पैसे कैसे कमाएं?
Binance App से आप दो तरह से पैसे कमा सकते हैं –
1.Trading/Invest करके
Binance App के माध्यम से आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग या इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको क्रिप्टोकरेंसी को Buy करना है और जब उसका प्राइस आपके खरीदे हुए प्राइस से अधिक हो जाएगा तो उसे आप सेल करके प्रॉफिट कमा सकते हैं, इस प्रकार से आप क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा बना सकते हैं।
2.Refer करके
Binance App में आपको Refer & Earn का भी ऑप्शन मिलता है, यानी की यदि आप किसी को अपने रेफर लिंक या रेफरल कोड के जरिए Binance Exchange में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको 100 USDT कैशबैक वाउचर मिलता है, लेकिन यह आपको तभी मिलेगा जब आपका रेफर किया हुआ व्यक्ति Binance App में मिनिमम $50 डिपोजिट करेगा।
Binance में अकाउंट कैसे बनाएं?
Binance Exchange में अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1 – बायनेंस एक्सचेंज की ऑफिशियल वेबसाइट www.binance.com पर जाएं।
Step 2 – Signup With Email or Phone पर क्लिक करें।
Step 3 – अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालकर Next पर क्लिक करें।
Step 4 – आपके दिए हुए मोबाइल नंबर या ईमेल पर 6 डिजिट का ओटीपी आएगा उसे सबमिट करें।
Step 5 – अपना एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बना लें जो की मिनिमम 8 अक्षर का होना चाहिए जिसमे कम से कम 1 Number और एक 1 Upper Case होना चाहिए।
Password सबमिट करते ही Binance Exchange में आपका साइनअप प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा, साइनअप कंप्लीट होने के बाद अब आपको अपना Account Verification करना होगा, इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर Binance App को डाउनलोड कर लें।
Step 6 – Binance App में अपना ईमेल/फोन और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
Step 7 – लॉगिन करने के बाद Account Verification पर क्लिक करें।
Step 8 – यहां पर अपना Country सेलेक्ट करें, अपना फुल नाम दर्ज करें (जो नाम आपके आधारकार्ड में होगा), Nationality सलेक्ट करें, अपना जन्मतिथि दर्ज करें और अपना फुल एड्रेस डालकर (जो एड्रेस आपके आधारकार्ड में होगा) नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
Step 9 – अब आपको Document Verification करना होगा जो की आप अपने आधारकार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से किसी भी एक आईडी से कर सकते हैं।
Step 10 – यदि आप आधारकार्ड से करना चाहते हैं तो उसपर क्लिक करें, यहां पर आपको अपने आधारकार्ड की Front और Back फोटो अपलोड करना होगा।
Step 11 – आधारकार्ड अपलोड करने के बाद अब आपको अपना Face Verification करना होगा जिसमे आपके आंख, मुंह और दोनों साइड के कान क्लियर दिखाई देना चाहिए।
Step 12 – फेस वेरिफिकेशन करने के बाद आपको Got It पर क्लिक कर देना है, और कुछ टाइम तक wait करना है, अगर आपका नाम, पता, डॉक्यूमेंट और फेस वेरिफिकेशन सही होगा तो कुछ टाइम बाद आपका अकाउंट वेरिफिकेशन सक्सेस हो जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Binance Exchange में अपना अकाउंट बना सकते हैं और इसमें अपना अकाउंट वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
Binance एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Binance in Hindi)
Binance दुनिया की बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एप्लीकेशन है जिसमे बेसिक से लेकर एडवांस तक कई सारे फीचर्स दिए होते हैं जिसके वजह से नए यूजर्स के लिए पहली बार में इसके सभी फीचर्स को समझ पाना मुश्किल होता है, इसलिए दोस्तों मैं आपको यहां पर Binance App के सभी फीचर्स और उसके उपयोग के बारे में बताऊंगा जिससे आप जान सकेंगे की Binance App में कौन कौन से फीचर्स हैं और उनका उपयोग क्या है।
जब आप Binance App को ओपन करते हैं तो ऊपर आपको प्रोफाइल, सर्च, स्कैन, हेल्प, नोटिफिकेशन और पे का ऑप्शन मिलता है वहीं नीचे साइड होम, मार्केट, ट्रेड, फ्यूचर्स और वॉलेट का ऑप्शन मिलता है, तो चलिए सभी को एक एक करके जान लेते हैं।
Profile
Binance Pro : इससे आप Binance App को लाइट या प्रो वर्जन में कन्वर्ट कर सकते हैं, जब आप लाइट वर्जन में Binance App का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें सिर्फ जरूरत की फीचर्स ही दिए होते हैं, वहीं जब आप इसे प्रो वर्जन में चलाते हैं तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
Refferal : यह Binance App का Refer & Earn प्रोग्राम है इसमें आपका एक रेफर लिंक या रेफर कोड दिया होता है जिससे आप किसी को भी रेफर करके Binance App से पैसे कमा सकते हैं।
Payment Methods : इसके माध्यम से आप Binance App में Fund डिपोजिट और विथड्रावल कर सकते हैं, इसमें आप अपना यूपीआइ, पेटीएम या बैंक अकाउंट को एड करके रख सकते हैं।
Gift Cards : यहां से आप अपने फ्रैंड, फैमिली मेंबर या किसी को भी क्रिप्टोकरेंसी को गिफ्ट कार्ड के रूप में सेंड कर सकते हैं।
My Gifts : अगर कोई व्यक्ति आपको क्रिप्टोकरेंसी गिफ्ट कार्ड में रूप में सेंड करता है तो वह इसमें दिखाई देता है।
Clear Cache : इससे आप Binance App के Cache को क्लियर कर सकते हैं।
Healp & Support : यहां से आप Binance Exchange के ऑफिशियल से हेल्प और सपोर्ट ले सकते हैं।
Share the App : यहां से आप Binance App को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं या किसी भी सेंड कर सकते हैं।
Search : यहां से आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को सर्च कर सकते हैं।
Scan : यहां से आप किसी दूसरे व्यक्ति के Binance App के QR Code को स्कैन करके उसमे क्रिप्टोकरेंसी सेंड कर सकते हैं।
Binance Pay : यहां से आप किसी को भी क्रिप्टोकरेंसी सेंड या रिसीव कर सकते हैं।
Notification : इसमें आपको सिस्टम, अनाउंसमेंट और कैंपेन की नोटिफिकेशन मिलती है।
तो दोस्तों ये थी प्रोफाइल सेक्शन और ऐप की ऊपर साइड की जानकारी, अब चलिए नीचे के इंटरफेस के बारे में जान लेते हैं।
Market
Favorites : इसमें Binance App की Recommended क्रिप्टोकरेंसी पहले से ही एड होता है यहां पर आप अपनी Favorite क्रिप्टोकरेंसी को भी एड कर सकते हैं और वाचलिस्ट बना सकते हैं।
Spot : यहां पर आप Binance App में लिस्टेड सभी क्रिप्टोकरेंसी को देख सकते हैं तथा उनकी Pair और मार्केट प्राइस को भी देख सकते हैं।
Futures : यहां पर आपको उन क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट दिखाई देगी जिनमे Future Trading उपलब्ध है यानी की इन क्रिप्टोकरेंसी में आप Future Trading कर सकते हैं।
Feed : यहां पर आप क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित न्यूज तथा अपडेट देख सकते हैं।
Data : यहां पर क्रिप्टोकरेंसी का डाटा देख सकते हैं की कितना Up और Down गया है।
Trade
Convert : यहां से आप किसी भी एक क्रिप्टोकरेंसी को दूसरे क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Spot Trading : इसमें आप उतना ही ट्रेड कर सकते हैं जितना आपके पास कैश होता है।
Margin Trading : इसमें आप अपने कैश से अधिक भी ट्रेड कर सकते हैं जैसे की यदि आपके पास 100 रुपए है तो आप 1000 तक का भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Fiat : यहां पर उन करेंसी की लिस्ट दिखाई देता है जो आपके कंट्री में सपोर्ट करते हैं।
Futures
यहां से आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में Future ट्रेडिंग कर सकते हैं, इसमें आप अधिकतम 125 गुना तक मार्जिन इस्तेमाल कर सकते हैं यानी की यदि आपके पास 1 रुपए है तो आप 125 रुपए तक का ट्रेडिंग कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों इस ट्रेडिंग में जितना प्रॉफिट होता है उतना ही अधिक रिस्क भी होता है।
Wallet
इसमें आपकी पूरी Overview दिखाई देता है और कई प्रकार की वॉलेट मौजूद होते हैं जैसे की Spot Wallet Spot Trading के लिए इस्तेमाल होता है, Funding Wallet Fund Transfer के लिए इस्तेमाल होता है, Margin Wallet Margin Trading के लिए इस्तेमाल होता है, Futures Wallet Futures Trading के लिए इस्तेमाल होता है और Earn Wallet में आप अपने पोर्टफोलियो में रखे हुए क्रिप्टो की फिक्स डिपोजिट करके उसपर फिक्स रिटर्न अर्न कर सकते हैं तो ये उसके लिए इस्तेमाल होता है।
तो दोस्तों ये थी Binance App Tutorial उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की Binance Kaise Use Kare और इसमें कौन कौन से फीचर्स हैं।
Binance में डिपोजिट कैसे करें?
Binance में फंड डिपोजिट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1 – अपना Binance Account ओपन करें।
Step 2 – Deposit पर क्लिक करें।
Step 3 – P2P Trading पर क्लिक करें।
Step 4 – ऊपर राइट कॉर्नर में INR को सेलेक्ट करें और जिस क्रिप्टोकरेंसी (USDT, BTC, BUSD) में डिपोजिट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें तथा Filter में जाकर UPI और Amount डालकर कन्फर्म पर क्लिक करें।
Step 5 – अपने अनुसार कोई भी एक सेलर को चुनें और Buy पर क्लिक करें।
नोट – उसी सेलर को सेलेक्ट करें जिसका सक्सेस रेसियो (95% से ऊपर) अच्छा हो।
Step 6 – By Fiat को सेलेक्ट करें और अमाउंट डालकर Buy With 0 Fee पर क्लिक करें।
नोट – Buy With 0 Fee पर क्लिक करने के बाद आपको 15 मिनट के अंदर पेमेंट करना होगा नही तो सेलर आपका Binance Account बंद करवा सकता है, इसलिए Buy With 0 Fee पर तभी क्लिक करें जब आपको पेमेंट करना हो।
Step 7 – Buy With 0 Fee पर क्लिक करते ही 15 मिनट का टाइमर शुरू हो जाएगा अब आपको Make Payment पर क्लिक करना है और UPI को कॉपी कर लेना है।
Step 8 – UPI कॉपी करने के बाद अपने फोन पे, गुगल पे या पेटीएम में आना है और उस UPI पर पैसे ट्रांसफर कर देना है।
Note – UPI में पैसे ट्रांसफर करने से पहले एक बार Binance App में जाकर उस सेलर का नाम चेक कर लेना है की UPI में वही नाम है या नही, अगर नाम सेम होगा तभी पेमेंट करें।
Step 9 – पेमेंट करने के बाद Binance App में आएं Transferred, Notify Seller पर क्लिक कर दें।
Step 10 – Transferred, Notify Seller पर क्लिक करते ही 10-15 मिनट के अंदर आपके Binance Account में क्रिप्टोकरेंसी डिपोजिट हो जाएगा।
अगर 15 मिनट के अंदर डिपोजिट नही होता है तो आप उस सेलर से Chat भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से Binance App में Deposit कर सकते हैं।
Binance FAQ
Binance Coin Kya Hai
Binance Coin को BNB Coin के नाम से भी जाना जाता है, यह एक क्रिप्टोकरेंसी है जो की Binance Exchange द्वारा बनाया गया है। BNB कॉइन को जुलाई 2017 में एथेरियम ब्लॉकचेन पर ERC-20 टोकन के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन फिर बाद में यह अपने स्वयं के ब्लॉकचेन में स्थानांतरित हो गया है जिसे Binance Chain कहा जाता है।
Binance Kaha Ki Company Hai
Binance कंपनी की स्थापना चांगपेंग झाओ द्वारा सन् 2017 में चीन में हुआ था, लेकिन सितंबर 2017 में चीनी सरकार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने से पहले इसे बाहर स्थानांतरित कर दिया गया।
Binance कंपनी का मुख्यालय कहां हैं?
सन् 2017 में जब Binance कंपनी का स्थापना हुआ था तब इसका मुख्यालय चीन के संघाई शहर में स्थित था, फिर बाद में इसे टोक्यो फिर उसके बाद माल्टा में स्थानांतरित कर दिया गया, वर्तमान में इसकी प्रमुख होल्डिंग कंपनी Cayman Islands के George Town में स्थित है।
Binance कंपनी के सीईओ कौन हैं?
Binance कंपनी के सीईओ का नाम चांगपेंग झाओ है जो की चाइना निवासी हैं लेकिन अभी यह दुबई में रह रहें हैं।
क्या Binance भारत मे लीगल है?
हां, Binance भारत में लीगल है इंडियन मिनिस्ट्री का कहना है कि जब तक वे कानूनों का पालन करते हैं तब तक क्रिप्टो लेनदेन ठीक हैं, वर्तमान में लाखों भारतीय यूजर्स Cryptocurrency में ट्रेडिंग और इन्वेस्ट करने के लिए Binance Exchange का इस्तेमाल कर रहें हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Binance Exchange के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की Binance Kya Hai, इसमें अकाउंट कैसे बनाएं, इसका इस्तेमाल कैसे करें तथा इससे पैसे कैसे कमाएं। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Binance Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान सकें।