दोस्तों अगर आप किसी ऐसे Business Idea की तलास में हैं जो सालों साल चले और उससे कमाई भी अच्छा हो, तो यह आर्टिकल आपके लिए है, आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप सालो साल कमाई कर सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में है, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं वह बिजनेस कौनसा है और उसे कैसे शुरू करना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
दोस्तों यह बिजनेस है यूएसबी डाटा केबल का, जिसका इस्तेमाल मोबाइल चार्जिंग के लिए किया जाता है और न केवल मोबाइल चार्जिंग बल्कि इसका इस्तेमाल कंप्यूटर से मोबाइल और मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने के लिए भी होता है और यही कारण है की इसकी डिमांड पूरी दुनिया में बनी रहती है, इसलिए दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अभी तो सुनहरा मौका है इस बिजनेस को शुरु करने के लिए क्योंकि आपको पता होगा पहले के समय में ज्यादातर यूएसबी डाटा केबल चीन से इंपोर्ट किया जाता था और भारत के लोग यूएसबी डाटा केबल के लिए पूरी तरह से चीन पर निर्भर थे, लेकिन जब से भारत सरकार ने मेक इन इंडिया पहल को लांच किया है तब से भारत आत्मनिर्भरता को ओर बढ़ रहा है और जो सामान पहले चीन से इंपोर्ट किया जाता था वह अब भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग किया जाने लगा है, जिसमे से एक है यूएसबी डाटा केबल, इसलिए दोस्तों आप इस बिजनेस को शुरु करके पैसे कमाने के साथ मेक इन इंडिया को भी बढ़ावा दे सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु कैसे करना है ये बताने से पहले मैं आपको बता दूं की यूएसबी डाटा केबल तीन प्रकार का होता है पहला है माइक्रो यूएसबी डाटा केबल, दूसरा है सी टाइप यूएसबी डाटा केबल और तीसरा है आईफोन यूएसबी डाटा केबल, इन तीनो टाइप के यूएसबी डाटा केबल को आप साथ मैन्युफैक्चर कर सकते हैं, तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं इस बिजनेस को शुरु करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी तथा इसमें कितना निवेश लगेगा और इससे आप कितना कमाई करेंगे।
इन चीजों की होगी जरूरत
रॉ मटेरियल : यूएसबी डाटा केबल को बनाने के लिए आपको एक ही रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी और वो है डाटा केबल वायर जो की आप अपने आसपास के होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं।
मशीन : यूएसबी डाटा केबल बनाने के लिए आपको पांच तरह की मशीनों की जरूरत पड़ेगी – 1. Wire Cutting Machine (Price 1.65 Lakh), 2. USB Soldering Machine (Price 2.75 Lakh), 3. Insert Molding Machine (Price 1.80 Lakh), 4. Three Phase Vertical Injection Insert Molding Machine (Price 2.70 Lakh), 5. USB Cable Tester (Price 25k-30k).
जगह : इन पांचों मशीन को फिट करने और रॉ मटेरियल को स्टोर करने के लिए आपको कम से कम 700-800 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी।
मैनपावर : इस बिजनेस को चलाने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम 4-5 लोगों की जरूरत पड़ेगी, जो की कुछ लोग मशीन चलाने का काम करेंगे और कुछ लोग हेल्पिंग का काम करेंगे।
डॉक्यूमेंटेशन : इस बिजनेस को लीगल रूप से चलाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिजनेस को रजिस्टर कराना होगा और साथ ही जीएसटी और उद्यम सर्टिफिकेट भी लेना होगा, इसके अलावा अगर आपकी जमीन रेंट पर है तो आपको रेंट एग्रीमेंट भी बनवाना होगा और यदि खुद की जमीन है तो आपके पास उसके लीगल डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए ताकी इस बिजनेस को चलाने में बाद में कोई दिक्कत न हो।
इस तरह करें यूएसबी डाटा केबल की मैन्युफैक्चरिंग
सबसे पहले डाटा केबल वायर को वायर कटिंग मशीन में डालना होगा और मशीन में आपको यह मेंशन करना होगा की आपको कितने मीटर की वायर कटिंग करनी है, दोस्तों बता दूं आपको की ज्यादातर यूएसबी केबल जो होते हैं वो 1 मीटर के होते हैं तो आप 1 मीटर लम्बाई की कटिंग कर सकते हैं, उसके बाद वायर को यूएसबी से जोड़ने के लिए सोल्ड्रिंग करनी होगी इसके लिए आपको सोल्ड्रिंग मशीन में ऊपर से यूएसबी पोर्ट डालना है और दूसरी तरफ से वायर को सेट करते जाना है जिससे सोल्ड्रिंग मशीन से यूएसबी वायर पोर्ट से अच्छे से कनेक्ट हो जाएगा और इसी तरह चार्जिंग पिन के साथ भी सेम प्रोसेस लगेगा, दोस्तों यह प्रोसेस नॉर्मल पिन हो, सी टाइप या आईफोन तीनों के लिए सेम रहेगा, चार्जिंग पिन लग जाने के बाद इंसर्ट मोल्डिंग मशीन में इंटर मोल्डिंग करना होगा जिसमे आपको बस यूएसबी केबल में सेट कर देना है और इंसर्ट मशीन ऑटोमैटिक यूएसबी केबल को मोल्ड कर देगी, इंटर मोल्डिंग के बाद आउटर मोल्डिंग की भी जरूरत पड़ेगी, आउटर मोल्डिंग के लिए वर्टिकल इंजेक्शन इंसर्ट मोल्डिंग मशीन में इंटर मोल्डिंग की तरह ही सेट कर देना है और ऑटोमैटिक ही यूएसबी केबल का आउटर मोल्डिंग भी हो जाएगा और इस तरह से फाइनल प्रोडक्ट तैयार हो जाएगा, इसके बाद अब आपको यूएसबी केबल टेस्टिंग मशीन में टेस्ट करना होगा और जो यूएसबी डाटा केबल सही होंगे उन्हे सेलिंग करने के लिए पैकिंग कर लेना है और जो खराब होंगे उन्हे फिर से रिपेयर करने के लिए रख देना है, तो दोस्तों इस प्रकार से आप यूएसबी डाटा केबल को मैन्युफैक्चर कर सकते हैं।
इतना करना होगा निवेश
दोस्तों किसी भी बिजनेस को शुरु करने के दो तरह की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है एक होती वन टाइम इन्वेस्टमेंट जिसमे आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करना होता है और दूसरा है वर्किंग कैपिटल जिसके लिए आपको हर महीने इन्वेस्ट करने होते हैं।
वन टाइम इन्वेस्टमेंट के लिए आपको मशीन के लिए इन्वेस्ट करना होगा जिसमे आपको एक बार सिर्फ 8-9 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
वर्किंग कैपिटल में आपका रूम रेंट, एम्प्लॉय सैलरी और बिजली बिल आ जाएगा इसमें आपको हर महीने 1-1.5 लाख रुपए लग जाएंगे।
इसके अलावा रॉ मटेरियल की बात करें तो एक डाटा केबल 150 रुपए में 90 मीटर का मिल जाता है, 1 नॉर्मल चार्जिंग पिन 50 पैसे का मिल जाता है, एक सी टाइप चार्जिंग पिन 5 रुपए में मिल जाता है, एक आईफोन चार्जिंग पिन 7 रुपए का मिल जाता है, एक चार्जिंग पोर्ट 50 पैसे का मिल जाता है और एक डाटा केबल पाउज आपको 80 पैसे में मिल जाएगा। रॉ मटेरियल आप अपने जरूरत के हिसाब खरीद सकते हैं।
यानी की दोस्तों देखा जाए तो इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको टोटल 10-11 लाख रुपए इन्वेस्ट करना होगा।
इतनी होगी कमाई (Profit Calculation)
दोस्तों इस बिजनेस से कमाई जानने के लिए आपको सबसे पहले एक यूएसबी डाटा केबल की मेकिंग कॉस्ट और उसकी कमाई जानना होगा।
USB Cable Making Cost
एक मीटर यूएसबी वायर का प्राइस 1.67 रुपए पड़ेगा, एक सी टाइप चार्जिंग पिन का प्राइस 5.75 रुपए पड़ेगा, एक यूएसबी पोर्ट 50 पैसे का पड़ेगा, पैकेजिंग और अन्य कास्ट को मिलाकर इसमें टोटल लगभग 10 रुपए लग जाएगा।
MRP/Selling Price
दोस्तों मार्केट में एक यूएसबी केबल 70-80 रुपए में सेल होता है ऐसे में अगर आप 40 रुपए में भी सेल करते हैं तो एक यूएसबी केबल पर आपको 30 रुपए का प्रॉफिट होगा।
Manufacturing Part
मैन्युफैक्चरिंग की बात करें तो यदि आप एक घंटे में 50 से 60 यूएसबी केबल बना लेते हैं तो 8 घंटे में 400 से 450 यूएसबी केबल बना लेंगे। जिसमे यदि 50 रिजेक्ट भी जाते हैं तो 400 यूएसबी केबल तो बना ही लेंगे।
अब अगर एक यूएसबी केबल में 30 रुपए का प्रॉफिट मिल रहा है तो 400 में आप (400×20) 12,000 रुपए का कमा लेंगे।
Total Profit
अगर एक दिन की कमाई आपका 12,000 है तो 30 दिन में आप 3,60,000 की कमाई कर लेंगे जिसमे से अगर वर्किंग कैपिटल (1.5 Lakh) निकाल दिया जाए तो हर महीने आप इस बिजनेस से लगभग 2 लाख रुपए कमा लेंगे। तो दोस्तों ये थी USB Data Cable Small Business Idea जिससे आप रोज का 12,000 रुपए तक कमा सकते हैं।