दोस्तों अगर आप बिजनेस करके पैसे कमाना चाहते हैं और किसी ऐसे बिजनेस की तलास कर रहें हैं जो आपको कम लागत में भी ज्यादा प्रॉफिट दे सके, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप बहुत ही कम निवेश में शुरू कर सकते हैं और इससे आपकी कमाई भी अच्छी होगी, तो चलिए जानते हैं वह बिजनेस कौनसा है।
दोस्तों यह बिजनेस है लेदर बैग बनाने का (Leather Bag Making Small Business Idea), आपको पता ही होगा की लेदर एक ऐसी चीज है जिससे बने हुए प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा मार्केट में बहुत ज्यादा होती है और इसकी प्राइस ये देखकर डिसाइड नही होती की इसे बनाने में कितना कॉस्ट आया है बल्कि ये देखकर डिसाइड होती है की वह दिखने में कितना सुंदर और अट्रैक्टिव है।
लेदर से कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं जैसे की जूते, चप्पल, बैग, पर्स, जैकेट इत्यादि। लेकिन हम सिर्फ लेदर बैग के बारे में जानेंगे क्योंकि लेदर बैग का डिमांड न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा होता है और खासकर के भारत में बने लेदर बैग का डिमांड विदेशों में बहुत होता है क्योंकि भारत में लेदर की क्वालिटी अच्छी होती है और यही कारण है की विदेश के लोग भारत में बने लेदर बैग को ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए दोस्तों अगर आप लेदर बैग बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसे आप न केवल भारत बल्कि विदेशों में सेल कर सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की लेदर बैग बिजनेस को शुरु करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी, लेदर बैग को बनाया कैसे जाता है, इसमें टोटल कितना लागत आएगा और इससे आप कितना पैसे कमा पाएंगे, तो दोस्तों पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
लेदर बैग बनाने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
रॉ मटेरियल : लेदर बैग बनाने के लिए आपको लेदर शीट की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा आपको लेदर थ्रेड की भी जरूरत होगी क्योंकि लेदर को सिलने में लेदर से बने धागे का ही इस्तेमाल किया जाता है। ये सारे सामान आपको कहां से मिलेंगे इसकी जानकारी आप इस वेबसाइट www.leatherindia.org से ले सकते हैं।
सिलाई मशीन : लेदर शीट से लेदर बैग बनाने के लिए आपको एक सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी साथ ही आपको कुछ अन्य उपकरण भी लेने होंगे जो की बैग बनाने और डिजाइन करने में लगता है जैसे की बक्कल, चैन इत्यादि।
जगह : इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 500-600 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप सिलाई मशीन को फिट करेंगे, रॉ मटेरियल रखेंगे और बैग बनाने का काम करेंगे।
मैनपावर : इस बिजनेस में आपको शुरुआती दौर में तीन चार लोगों की जरूरत होगी जो की सिर्फ बैग बनाने का काम करेंगे बाकी का काम आपको खुद करना होगा जैसे मार्केटिंग, सेल्स ताकी ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट आपको मिल सके हालांकि जब आपका बिजनेस बड़ा होने लगे तब आप और अधिक लोगों को हायर कर सकते हैं जो की मार्केटिंग और सेल्स का काम करेंगे।
डॉक्यूमेंटेशन : इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा और जीएसटी सर्टिफिकेट भी बनवाना होगा साथ ही उद्यम रजिस्ट्रेशन भी करा लें ताकी आप सरकार द्वारा जारी सब्सिडी का फायदा ले सकें।
इस तरह बनाएं लेदर बैग
लेदर बैग बनाने के लिए सबसे पहले लेदर शीट को अपने डिजाइन के अनुसार साइज में कट कर लेना है, उसके बाद उन कटे हुए पार्ट को प्रॉपर साइज और पोलिसिंग देनी होगी, फिर उनके कॉर्नर में कट करके उनमें बक्कल लगाना होगा और उनके कॉर्नर को फेविकोल लगाकर सील कर देना है, इसके बाद बैग के जिप वाले भाग में भी जिप लगाकर रेडी कर लेना है फिर उसके बाद सभी पार्ट को जोड़कर सिलाई मशीन से सिलाई करना है फिर उसे उल्टा करके उसके फ्रोंट भाग को डिजाइन करना है और इस तरह से आपका लेदर बैग तैयार हो जाएगा, दोस्तों ध्यान रहें आप जितना सुंदर और आकर्षक बैग बनाएंगे उतना ही उसे महंगे दाम में बेंच पाएंगे इसलिए बैग की डिजाइनइंग अच्छे से करें या हो सके तो किसी अच्छे प्रोफेशनल को हायर कर लें जो आपके कंपनी के लिए बैग की डिजाइन तैयार करें।
और दोस्तों अगर आप खुद से मैन्युफैक्चर नही करना चाहते तो आप दूसरों से बने बनाए बैग खरीद सकते हैं, ऐसे कई लोग होते हैं जो फ्रीलांसिंग बेस पे बैग बनाते हैं और उन्हे बेंचते हैं, उनसे आप अपने लिए बैग बनवा सकते हैं और उसमे अपनी ब्रांड का नाम लगाकर बेंच सकते हैं जो की कई सारी बड़ी कंपनिया भी ऐसे करती हैं।
इस बिजनेस में इतना करना होगा निवेश
एक सिलाई मशीन खरीदने में आपको एक लाख लग जाएगा, इसके अलावा रॉ मटेरियल खरीदने में भी एक लाख लग जाएगा, यानी की इसमें आपको दो लाख का निवेश करना होगा और साथ ही आपके पास वर्किंग कैपिटल भी होना चाहिए ताकि आप अपने एम्प्लॉय को सैलरी देंगे उसके लिए आपको 1 लाख रखना होगा इसके अलावा अन्य छोटे मोटे उपकरण खरीदने और जगह सेटअप करने के लिए भी सभी को मिलाकर 1 लाख लग जाएगा, यानी की इस बिजनेस को शुरु करने के लिए टोटल आपके पास 4 लाख का निवेश करना होगा।
इस बिजनेस से इतना होगा प्रॉफिट
आपको एक बैग बनाने में लगभग 1000 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप मार्केट में 4 से 5 हजार में बेंच सकते हैं यानी की यदि आप महीने में 100 बैग भी बनाते हैं तो एक महीने में आपको 4 लाख से 5 लाख रुपए की कमाई हो जाएगी, जिसमे से अगर आप एम्प्लॉय सैलरी, और रॉ मटेरियल का खर्चा निकाल दें तो भी आपको नेट प्रॉफिट 2 से 3 लाख रुपए का होगा।
तो दोस्तों ये थीं Leather Bag Making Small Business Idea जिसमे आप कम निवेश में भी हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं।