दोस्तों अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलास में हैं जो बहुत कम इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सके और उसके डिमांड भी मार्केट में हमेशा बने रहे तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप बहुत कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस की डिमांड हर जगह बनी रहती है चाहे वो होटल हो, रेस्टोरेंट हो, घर हो या कोई भी जगह जहां पर खाना बनाया जाता है वहां पर इस विशेष प्रोडक्ट की जरूरत पड़ती ही पड़ती है, जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं Foam Scrubber की।
Foam Scrubber Small Business Idea
Foam Scrubber को आपने अपने घर में या कहीं न कहीं जरूर देखा होगा, इसका इस्तेमाल बर्तन धोने के लिए किया जाता है हालांकि बर्तन धोने के लिए तीन प्रकार के डिस वॉशर आते हैं जिनमे से पहला है Green Pad Scrubber, दूसरा है Alluminium Scrubber और तीसरा है Foam Scrubber और इन तीनों में से Foam Scrubber का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है क्योंकि ग्रीन पैड स्क्रबर बहुत जल्दी गल जाता है और एल्युमिनियम तथा तार वाले स्क्रबर से हाथों के स्किन कटने का भी डर रहता है और यही कारण है की ज्यादातर लोग Foam Scrubber का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसके ऊपर कपड़े की परत लगी होती है जिससे हाथों को नुकसान नहीं होता और यह उन दोनो के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ भी होता है, तथा इसको बनाने का प्रोसेस भी उन दोनो से आसान होता है और निवेश भी कम लगती है।
तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Foam Scrubber बिजनेस कैसे शुरू करें और, इसके लिए किन किन चीजों की जरूरत होगी, स्क्रबर को बनाया कैसे जाता है, इस बिजनेस को शुरु करने के लिए टोटल कितना निवेश करना होगा और इससे आप प्रॉफिट कितना कमा सकते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Foam Scrubber Business को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
रॉ मटेरियल : Foam Scrubber बनाने के लिए आपको दो तरह की रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी, पहला है High Density Pu Foam इसे आप किलो के हिसाब से खरीद सकते हैं और दूसरा है Fabric For Scrubber इसे आप मीटर के हिसाब से खरीद सकते हैं और दोस्तों मैं आपको बता दूं की आप जितना ज्यादा क्वांटिटी में खरीदेंगे उतना ही आपको प्रति किलो और प्रति मीटर कम दाम में पड़ेगा।
मशीन : रॉ मटेरियल से Foam Scrubber बनाने के लिए आपको एक मशीन और कुछ उपकरण की जरूरत पड़ेगी, दोस्तों इस प्रकार की स्क्रबर बनाने के लिए आपको एक ही प्रकार की मशीन की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है Foam Scrubber Sealing Mashin जो की फॉम और फैब्रिक से स्क्रबर बनाने का काम करेगी, यह मशीन आपको 5 से 6 लाख रुपए में मिल जाएगा हालांकि आप जितना महंगा खरीदेंगे उसकी प्रोडक्शन कैपिसिटी भी उतनी हो ज्यादा होगी और मान लीजिए यदि आप 5 लाख वाला मशीन लेते हैं तो इससे आप एक मिनट में 10 से 12 Foam Scrubber पैड बना सकते हैं।
जगह : इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 400 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी क्योंकि दोस्तों 100 SQ. FT का जमीन तो मशीन को ही फिट करने में लग जाएगा और बाकी के जगह में आप Foam Scrubber बनाने का काम करेंगे तथा रॉ मटेरियल और बने हुए Foam Scrubber को स्टोर करके रखेंगे।
मैनपावर : इस बिजनेस को चलाने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम 4 लोगों की जरूरत पड़ेगी जिसमे दो लोग मशीन को चलाने के काम करेंगे और दो लोग हेल्पिंग मैन के रूप में काम करेंगे।
डॉक्यूमेंटेशन : Foam Scrubber Business को चलाने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंपनी को रजिस्टर कराना होगा तथा ट्रेड लाइसेंस भी बनवाना होगा और साथ ही आप gst रजिस्ट्रेशन तथा उद्यम रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।
इस तरह बनाएं Foam Scrubber
सबसे पहले Pu Foam को अपने साइज के अनुसार काट लें जिस भी साइज में आप स्क्रबर पैड बनाना चाहते हैं या मार्केट से खरीदते समय अपने निर्धारित किए हुए साइज के अनुसार ही खरीदें, Pu Foam को साइज में काटने के बाद उसमे Fabric की परत चढ़ाएं जो की हल्के एल्यूमियन और कपड़े से बना होता है, परत चढ़ाने के बाद उसे सही से फिट करके मशीन के अंदर डालें जिससे मशीन ऑटोमैटिक ही Pu Foam और Fabric को मिलाकर साइज के अनुसार काट देगा और उससे Foam Scrubber तैयार हो जाएगा, अब आप इसको कार्टून या पॉलिथिन में पैक करके रखे सकते हैं और उसे मार्केट या होलसेल में बेंच सकते हैं, और इसके लिए आप एक ब्रांड नेम भी बना सकते हैं जिससे की जितना ज्यादा आप अपने ब्रांड को प्रमोट करेंगे उतना ही आपके प्रोडक्ट बिक्री होगी।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना करना होगा निवेश
दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले मशीन खरीदना होगा जिसमे आपको 5 से 6 लाख रुपए लग जाएगा, इसके अलावा रॉ मटेरियल खरीदने में भी आपको 50 हजार रुपए लग जाएगा तथा फैक्टरी सेटअप करने और अन्य समानों के लिए आपको 50 रुपए लग जाएगा यानी की इस बिजनेस में एक बार आपको लगभग 7 लाख रुपए निवेश करना होगा इसके अलावा आपको वर्किंग कैपिटल भी रखना जिससे की आप अपने एम्प्लॉय को सैलरी देंगे यानी की इसके लिए आपको तीन महीने का एडवांस वर्किंग कैपिटल जमा करके रखना होगा ताकि बाद में एम्पलॉय को सैलरी देने में कोई दिक्कत न आए इसके लिए आप 1-2 लाख रुपए सेव करके रख सकते हैं यानी की टोटल देखा जाए तो इस बिजनेस के लिए आपको 8 से 9 लाख रुपए की लागत आएगी।
इस बिजनेस से इतना होगा प्रॉफिट
Foam Scrubber Sealing Mashin एक घंटे में 600 स्क्रबर बनाकर तैयार कर सकती है यानी की यदि आप दिन के 8 घंटे भी काम करते हैं तो एक दिन में 4800 Foam Scrubber बना सकते हैं और एक Foam Scrubber मार्केट में 4 से 5 रुपए में बिकता है यानी की एक दिन में आप 4000×5 = 20,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं और महीने में 20,000 × 30 = 6,00,000 रुपए जिसमे से अगर आधा आप एम्प्लॉय सैलरी और बनाने का कॉस्ट निकाल दें फिर भी आपको हर महीने 2 से 3 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।
तो दोस्तों ये थी Foam Scrubber Small Business Idea जिससे आप हर महीने 2 से 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।