इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं और ये एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होगा यानी की यदि आप इस बिजनेस को एक बार शुरू कर लेंगे तो इससे आप हर समय कमाई कर सकते हैं जी हां दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है Football Making का।
Football Making Business Idea
दोस्तों अगर आप सोंच रहें हैं की हमने फुटबाल मेकिंग बिजनेस आइडिया को क्यों चुना है तो मैं आपको बता दूं की फुटबाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेली जाने वाली स्पोर्ट है, एक रिसर्च के अनुसार तकरीबन 365 मिलियन लोग हर दिन फुटबाल को खेलते हैं या देखना पसंद करते हैं और इसका क्रेज कितना ज्यादा है ये आपने हाल ही में हुए फीफा विश्वकप में देख ही लिया होगा, तो दोस्तों इसीलिए हमने Football Making Business Idea को चुना है।
दोस्तों क्या आपको पता है अभी के समय में फुटबाल की मैनफैक्चरिंग सबसे ज्यादा पाकिस्तान में होता है, ऐसे में यदि आप फुटबाल मैन्युफैक्चरिंग में भारत को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं और साथ में अपनी कैरियर को भी आगे ले जाना चाहते हैं तो यही सही समय है इस बिजनेस को शुरु करने, अभी के समय में भारत में जो भी इस बिजनेस को शुरु करेगा वह हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकता है।
फुटबाल मेकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों फुटबाल मेकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 6 तरह की रॉ मेटेरियल की जरूरत होगी पहला है सिंथेटिक लेदर या पीवीसी फैब्रिक, दूसरा है पॉलिस्टर फैब्रिक, तीसरा है लेटेक्स ग्लु सॉल्यूशन, चौथा है नायलॉन थ्रेड, पांचवा है स्क्रीन प्रिंटिंग कलर्स और छठवां है रबर ब्लडर, तो दोस्तों ये थी 6 तरह की रॉ मेटेरियल जो आपको फुटबाल बनाने के लिए जरूरत पड़ेगी। अब इन रॉ मटेरियल से फुटबाल बनाने के लिए आपको किन किन मशीनों की जरूरत पड़ेगी आइए इनके बारे में भी जान लेते हैं। दोस्तों फुटबाल बनाने के लिए आपको 10 तरह की मशीनों की जरूरत पड़ेगी 1. ऑटोमैटिक क्लॉथ कटिंग मशीन, 2. फुटबाल पैनल कटिंग मशीन, 3. स्क्रीन प्रिंटिंग मशीन, 4. तौल मशीन, 5. सिलाई मशीन, 6. फुटबाल इंफ्लेटर, 7. एससीएम मशीन, 8. टेनसाइल स्ट्रेंथ चेकिंग मशीन, 9. वाटर अपटेक टेस्टिंग मशीन, 10. फुटबाल डिफ्लेटिंग मशीन, तो दोस्तों ये थी 10 तरह की मशीन जो आपको फुटबाल बनाने के लिए जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 1000 से 1500 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी तथा इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको अपने साथ 3 से 4 लोगों को रखना होगा और दोस्तों इस बिजनेस के लिए आपको ट्रेड लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी इसलिए अपनी कंपनी को रजिस्टर जरूर करें लें तथा जीएसटी सर्टिफिकेट और उद्यम सर्टिफिकेट भी जरूर बनवा लें।
फुटबाल मेकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना करना होगा निवेश
दोस्तों फुटबाल मेकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको मशीन खरीदने के लिए वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होगा जो की इन सभी 10 मशीन को खरीदने में आपको कम से कम 11 से 12 लाख रुपए लग जाएंगे तथा फैक्स्ट्री सेटअप करने के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगा यानी की इस बिजनेस को शुरु करने के लिए वन टाइम आपको लगभग 13 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के लिए भी आपको कम से कम 2 लाख रुपए रखना होगा यानी की इस बिजनेस के लिए आपके पास टोटल लगभग 15 लाख रुपए होने चाहिए। दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की जब इसमें इतना निवेश करना पड़ रहा है तो इसमें कमाई कितना होगा तो चलिए आइए अब कमाई के बारे में जान लेते हैं।
फुटबाल मेकिंग बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों फुटबाल मेकिंग से आपको कितना प्रॉफिट होगा इसको जानने के लिए आइए पहले एक फुटबाल की मेकिंग कॉस्ट जान लेते हैं की एक फुटबाल को बनाने में कितना खर्चा आएगा, मान लीजिए यदि आप पेंटागॉन या हेक्सागॉन फुटबाल बनाते हैं तो आपको एक फुटबाल बनाने में आपको 1 Meter PVC Fabric की जरूरत पड़ेगी जिसकी प्राइस पर मीटर 53 रुपए होता है, इसके अलावा आपको 1 Meter Polyester Fabric की जरूरत पड़ेगी जिसकी प्राइस पर मीटर 25 रुपए होता है और साथ में थ्रेड, ग्लू, पैकिंग और अन्य खर्चों में 10 से 12 रुपए के आसपास लग जाएगा, यानी की 1 फुटबाल को बनाने में आपको लगभग टोटल 90 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा, जिसे आप मार्केट में 170 से रुपए के रिटेल प्राइस में बेंच सकते हैं यानी की एक फुटबाल पर आपको 80 रुपए का प्रॉफिट हो रहा, और दोस्तों यदि आप दिन का 200 फुटबाल भी बना लेते हैं तो एक दिन की कमाई आपकी 16,000 रुपए हो जाएगा और महीने में आप 3 से 4 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी Football Making Business Idea जिससे आप हर महीने 3 से 4 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।