दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसके बारे में सायद ही आपने कभी सुना होगा और अगर आप पहले से इस बिजनेस के बारे में जानते थे तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं लेकिन मुझे पूरा यकीन है की इस बिजनेस के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं होगा क्योंकि इस बिजनेस को इंडिया में ज्यादातर लोग नही करते और कुछ ही जगह इस बिजनेस को किया जाता है, जी हां दोस्तों यह बिजनेस है एरिका लीफ से प्लेट बनाने का बिजनेस, यदि आपको एरिका लीफ के बारे में जानकारी नहीं है तो मैं आपको बता दूं की सुपारी के पेड़ की जो पत्तियां होती हैं उन्हे ही एरिका लीफ कहा जाता है, अगर आपने कभी सुपारी का पौधा देखा होगा तो आपको पता ही होगा की सुपारी के पेड़ के पत्ते बहुत बड़े होते है जिसके वजह से इनसे प्लेट बनाया जा सकता है जो की इंडिया में कुछ जगहों पर इस बिजनेस को किया जाता है और वे इससे अच्छी कमाई भी करते हैं तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं एरिका लीफ से प्लेट बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, इस बिजनेस के लिए आपको कितना निवेश करना होगा और इससे आप कितना पैसा कमा पाएंगे, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Areca Leaf Plates Making Small Business Idea 2023
दोस्तों दुनिया में जितना भी सुपारी का उत्पादन होता है उसमे से 54% इंडिया में ही होता है क्योंकि इंडिया एक ट्रॉपिकल रीजन है जिसके वजह से इंडिया के लगभग सभी राज्यों में आपको सुपारी का पौधा देखने को मिल जाएगा और खासकर के कर्नाटक और केरल में आपको सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगे, अब दोस्तों अगर आपने कभी सुपारी का पौधा देखा होगा तो आपको पता ही होगा की सुपारी के तने में बहुत बड़े बड़े पत्ते होते हैं जो की बड़े होकर सूखने लगते हैं और सूखकर नीचे गिर जाते हैं जो की बाद में किसी काम का नही रह जाता जिसके वजह से लोग इसे जला देते हैं या फिर यह जमीन में पड़ा पड़ा सड़ता रहता है जिससे हमारा वातावरण इफेक्ट होता है इसलिए दोस्तों इसका ऑल्टरनेटिव निकालना बहुत जरूरी हो गया और यही कारण है की अब कुछ लोग सुपारी के पत्ते से यूजफुल प्रोडक्ट बना रहें हैं और इससे अच्छे पैसे भी कमा रहें हैं, दोस्तों मैं आपको बता दूं की सुपारी के पत्ते से कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं जैसे की प्लेट, कप, चम्मच, बैग, डिनरवेयर इत्यादि। ये प्रोडक्ट दिखने में तो लकड़ी के लगते हैं लेकिन इनको सुपारी के पत्तों से बनाए जाते हैं जो की दिखने में बहुत सुंदर होते हैं मजबूत भी होते हैं, तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की इस बिजनेस को शुरु करने के कितना इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी, सुपारी के पत्तों से प्लेट बनाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और इस बिजनेस में प्रॉफिट कितना होगा।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
रॉ मटेरियल
सुपारी के पत्तों से प्लेट बनाने के लिए आपको दो रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी, पहला है सुपारी का पत्ता जिसको आप अलग अलग जगहों से कलेक्ट कर सकते हैं या फिर होल सेल मार्केट से भी खरीद सकते हैं, एक सुपारी का पत्ता आपको 2 रुपए में मिल जाएगा लेकिन आपको बल्क में खरीदना होगा, दूसरा है पानी जो की आपको आसानी से अपने घर में ही मिल जाएगा।
मशीन
सुपारी के पत्तों से प्लेट बनाने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत पड़ने वाली है जिसका नाम है Areca Leaf Plate & Bowl Making Machine इस मशीन से आप एक मिनट में एक प्लेट तैयार कर सकते हैं हालांकि यह आपके मशीन पर निर्भर करता ही की उसकी प्रोडक्शन क्षमता कितनी है अगर आप 2.5 लाख तक का मशीन लेते हैं तो इससे आप एक घंटे में 60 प्लेट बना सकते हैं।
जगह
इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 400 से 500 SQ. FT जगह की जरूरत पड़ेगी जहां पर 150 से 200 SQ. FT जगह में तो मशीन ही फिट हो जाएगा और बाकी की जगह रॉ मटेरियल को रखने और प्लेट को रखने के लिए हो जाएगा।
मैनपावर
इस बिजनेस को चलाने के लिए शुरुआत में आपको कम से कम 3 से 4 लोगों की जरूरत पड़ेगी जो की एक व्यक्ति मशीन चलाने का काम करेगा और बाकी लोग प्लेट बनाने में मदद करेंगे।
डॉक्यूमेंटेशन
आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा तथा ट्रेड लाइसेंस भी बनवाना होगा, इसके अलावा आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन और उद्यम रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।
इस बिजनेस के लिए इतना करना निवेश
मशीन खरीदने के लिए 3 लाख रुपए लग जाएगा, इसके अलावा रॉ मटेरियल खरीदने के लिए 50 हजार और फैक्ट्री सेटअप तथा छोटे मोटे अन्य खर्चों को मिलाकर 1 लाख रुपए लग जाएगा यानी की इस बिजनेस के लिए आपको वन टाइम टोटल 4.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा तथा आपने बिजनेस को चलाने के लिए आपको दो तीन महीने के लिए पैसे सेफ करके रखने होंगे इसके लिए आप 1 से 2 लाख रुपए रख सकते हैं यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास लगभग 6 से 7 लाख रुपए होने चाहिए।
इस बिजनेस से इतना होगा प्रॉफिट
इस मशीन से सिंगल डाई से आप एक घंटे में 60 प्लेट बना सकते हैं वहीं 6 डाई से आप एक घंटे में 360 प्लेट और 8 घंटे में 2880 प्लेट बना सकते हैं और दोस्तों मार्केट में 1 प्लेट की दाम 5 रुपए है यानी की एक दिन में आप 2880 प्लेट बनाते हैं तो रोज की आपकी कमाई 14,400 की हो जाएगी और इस तरह आप एक महीने में 4,32,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं जिसमे अगर आप 50% बनाने का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको हर महीने 2 से 2.5 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट होगा और अगर सभी खर्चों को निकालकर रोज का आपका प्रॉफिट देखा जाए तो रोज इस हिसाब से 6 से 8 हजार आपका रोजा का नेट प्रॉफिट बनता है।
तो दोस्तों ये थी Areca Leaf Plates Making Small Business Idea जिससे आप रोज का 7000 रुपए कमा सकते हैं।