दोस्तों हमारे देश मे जितने भी लोग रहते हैं उनमें से 36% लोग शहरों में रहते हैं और 64% लोग गावों में रहते हैं तो दोस्तों आज का जो Business Idea है वो उनके लिए है जो लोग गावों में रहते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको 5 ऐसे शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा जिनको आप गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं और उससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, और दोस्तों मैं आपको बता दूं की ये जो 5 बिजनेस आइडिया है वो गांव में रहने वाले लोगों की प्रॉबलम को सॉल्व करती है क्योंकि दोस्तों गावों में रहने वाले लोग कुछ प्रॉबलम को फेस करते हैं जिनको आप इन 5 बिजनेस आइडिया के माध्यम से सॉल्व कर सकते हैं और उससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप गांव में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें, हो सकता है इन 5 में से कोई एक बिजनेस आइडिया आपको अच्छा लगे और आप उसे कर पाएं तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
1. Educational & Career Counselling Centre
गांव में रहने वाले ज्यादातर विद्यार्थियों को एक सही गाइडलाइन नहीं मिल पाता की उनको 10th के बाद कौनसा सब्जेट लेना चाहिए, साइंस लेना चाहिए, आर्ट्स लेना चाहिए या कॉमर्स लेना चाहिए और मान लीजिए अगर वे कॉमर्स ले भी लेते हैं तो 12th के बाद फिर उनको कन्फ्यूजन होता है की CA करें, B.Com करें, BBA करें, BMS करें या कौनसा कोर्स करें जिससे उनको एक अच्छी नौकरी मिल सके, तो दोस्तों इस प्रॉबलम को सॉल्व करने के लिए गांव में आप एक एजुकेशन सेंटर ओपन कर सकते हैं जहां पर आप उनको एक सही गाइडलाइन प्रोवाइड करेंगे की उनको 10th के बाद कौनसा सब्जेट लेना चाहिए, 12th के बाद कौनसा कोर्स लेना चाहिए, उसका फॉर्म कैसे भरा जाता है, एंट्रेस एग्जाम कैसे होता है, कोर्स कितने साल का होता है, उस कोर्स के बाद उनको कौनसा नौकरी मिल सकता है और उस नौकरी में सैलरी पैकेज कितना होता है इत्यादि, इन सारी चीजों की जानकारी आप उन्हें दे सकते हैं। अब दोस्तों हो सकता है की आपके मन में ख्याल आए की ये सारी जानकारी तो आजकल इंटरनेट पर मिल जाता है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की इंटरनेट पर तो हर एक चीज की जानकारी मिल जाता है लेकिन कोई भी जानकारी एक जगह नहीं होता है उसके लिए हमें गुगल में सर्च करना पड़ता है अलग अलग वेबसाइट में जाना पड़ता है और इंटरनेट पर कई सारी जानकारियां गलत भी होती हैं और दोस्तों गांव में कई सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिनके पास इंटरनेट की भी सुविधा नहीं होता है और जिनके पास होता भी है तो भी है तो उनको इतना जानकारी नहीं होता की वे अपने कैरियर के बारे में इंटरनेट पर सही जानकारी निकाल सकें, इसलिए दोस्तों आप गांव में एक एजुकेशन सेंटर ओपन करके उनको काउंसलिंग प्रोवाइड कर सकते हैं और उसके बदले उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको खुद पहले इन सारी चीजों के बारे में जानना होगा की इंडिया में कौन कौन से कैरियर ऑप्शन हैं, उनके लिए कौनसा कोर्स करना पड़ता है, उनका एग्जाम कैसे होता है, फॉर्म कैसे भरा जाता है इत्यादि, ताकि आप विद्यार्थियों को सही गाइडलाइन कर सकें।
2. Diagnostic Collection Centre
दोस्तों हमारे देश में अभी भी ऐसे बहुत सारे गांव हैं जहां पर Diagnostic Centre नही है और यदि किसी मरीज को अपना चेकअप कराना होता है तो उन्हें शहरों में जाना पड़ता है जिससे उनको दूरी भी तय करनी पड़ती है, समय भी लगता है और आने जाने का पैसे भी लगता है, तो दोस्तों इस प्रॉबलम को सॉल्व करने के लिए गांव में आप Diagnostic Collection Centre ओपन कर सकते हैं जहां पर लोग अपना चेकअप कराने आएंगे और उसके बदले आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं, दोस्तों गांव में Diagnostic Collection Centre ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आस पास के शहर में स्थित Diagnostic Centre से टाई अप करना होगा ताकि आप गांव के अपने डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर से मरीजों का सैंपल लाकर शहर के डायग्नोस्टिक सेंटर से चेकअप करा सकते हैं और फिर गांव में मरीजों का उनका टेस्ट रिपोर्ट दे सकते हैं, और दोस्तों मैं आपको बता दूं की शहर में ऐसे बहुत सारे डायग्नोस्टिक सेंटर होते हैं जो की अपना फ्रेंचाइजी भी देते हैं जिससे की आप गांव में डायग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर ओपन कर सकते हैं और इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
3. Sound System Rental Business
दोस्तों हमारे देश में रोजाना किसी न किसी का बर्थडे होता है, कोई न कोई फेस्टिवल आता रहता है, पार्टियां चलती रहती हैं और जब भी कोई फेस्टिवल होता है या लोग पार्टी करते हैं तो उसमे साउंड सिस्टम की जरूरत तो पड़ती ही है, तो दोस्तों आप गांव में Sound System Rental Business को शुरु कर सकते हैं जिससे की यदि किसी को 1 या 2 दिन के लिए रेंट पर साउंड सिस्टम चाहिए होगा तो उनको आप रेंट पर साउंड सिस्टम दे सकते हैं और उसके बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं, और दोस्तों ये तो आप खुद जानते होंगे की इंडिया में हर महीने कोई न कोई फेस्टिवल आता ही रहता है या फिर गांव में भी हर महीने या हर हफ्ते किसी न किसी का बर्थडे आता ही रहता है और लोग अपना बर्थडे पार्टी मनाने या कोई फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए नाच गाना करते हैं जिसमे उनको साउंड सिस्टम की जरूरत पड़ती है तो दोस्तों उनको आप रेंट पर साउंड सिस्टम प्रोवाइड कर सकते हैं और इसके आलावा अन्य सर्विस भी दे सकते हैं जैसे की उनको डीजे की सर्विस भी दे सकते हैं जो उनके लिए अलग अलग गाने बजाने का काम करेगा इसके अलावा आप उन्हें एंकर का सर्विस भी दे सकते हैं जो उन्हें अपने बातों से इंटरटेन करेगा और पार्टी में माहौल बनाए रखेगा, तो दोस्तों इस तरह की बिजनेस को आप गांव में शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
4. Seasonal Shop Business
दोस्तों गांव में आप एक ऐसा शॉप ओपन कर सकते हैं जिसमे सीजन के हिसाब से सामान मिलता हो, जैसे की अगर होली का सीजन हो तो आप होली का सामान बेच सकते हैं, दिवाली का सीजन हो तो आप दिवाली का सामान बेच सकते हैं, रक्षाबंधन का सीजन हो तो आप रक्षाबंधन का सामान बेच सकते हैं, यानी की जिस भी फेस्टिवल का सीजन चल रहा हो आप उसका सामान बेच सकते हैं, और दोस्तों आप खुद जानते हैं की इंडिया में हर महीने कोई न कोई फेस्टिवल आता ही रहता है और उसके लिए लोग शॉपिंग करते हैं लेकिन दोस्तों ज्यादातर गावों में इस तरह का शॉप नहीं होता है जहां पर सीजन के हिसाब सामान मिलता हो जिसके वजह से लोग सामान लेने शहरों में जाते हैं, इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो आप गावों में Seasonal Shop ओपन कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
5. Photocopy & Stationery Shop Business
ज्यादातर गावों में फोटो कॉपी या स्टेशनरी शॉप नहीं होता है जिसके वजह से गावों के लोगों को फोटोकॉपी कराने के लिए शहरों में जाना पड़ता है, तो दोस्तों इस प्रॉबलम को सॉल्व करने के लिए आप गांव में फोटो कॉपी या स्टेशनरी शॉप ओपन कर सकते हैं और साथ में आप अन्य डिजिटल काम या ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम भी कर सकते हैं जिससे यदि किसी को कहीं पर अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन भरवाना होगा या अन्य कोई डॉक्यूमेंट बनवाना होगा तो आप से करा सकता है और दोस्तों हो सके तो अगर आपके गावों में कोई स्कूल, सरकारी बैंक या कोई दफ्तर हो तो उसके सामने फोटोकॉपी या स्टेशनरी शॉप ओपन करेंगे तो आपको और अधिक कमाई होगी।
तो दोस्तों ये थी 5 ऐसी शानदार बिजनेस आइडिया जिनको आप गांव में रहकर शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।