इस बिजनेस से रोज कमाएं 4000 रुपए, मार्केट में है जबरदस्त डिमांड – Business Idea

Business Idea : दोस्तों एक चीज खुद जानते होंगे की पहले के समय में चाय और काफी पीने के लिए ज्यादातर प्लास्टिक से बने ग्लासों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन जब से भारत सरकार ने प्लास्टिक पर बैन लगाया है तब से ज्यादातर अब कुल्हड़ का इस्तेमाल किया जाने लगा है और दोस्तों आप खुद जानते होंगे की आज के समय में चाय या काफी पीने के लिए ज्यादातर कुल्हड़ का ही इस्तेमाल किया जाता है चाहे वो रेलवे स्टेशन हो, बस स्टेशन हो, टी कैफे हो या रोड किनारे लगे कोई छोटे चाय की दुकान हो, लगभग हर जगह चाय पीने के लिए कुल्हड़ का इस्तेमाल किया जाने लगे है जिसके वजह से मार्केट में कुल्हड़ की जबरदस्त डिमांड रहती है इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो कुल्हड़ बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको आपको ईंटे से कुल्हड़ बनाने की विधि बताऊंगा और साथ ही ये बताऊंगा की अगर आप इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आपको किन किन चीजों की जरूरत नहीं, कितना लागत आएगा और इस बिजनेस से आप कितना पैसे कमा सकते हैं।

कुल्हड़ बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत

मशीन : आपको दो मशीनों की जरूरत पड़ेगी पहला है Bricks Crusher Machine और दूसरा है Kulhad Making Machine. ये दोनों मशीन आपको Indiamart वेबसाइट पर मिल जाएगी।

रॉ मटेरियल : रॉ मटेरियल के तौर पर आपको सिर्फ एक ही चीज की जरूरत पड़ेगी और वो मिट्टी से बनी ईंट, जो की आपको अच्छी क्वालिटी वाली ईंटे खरीदना होगा और यह ध्यान रखें की उसमें सीमेंट इत्यादि ना लगा हो।

जगह : आपके पास कम से कम 1,000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए, जहां पर आप कुल्हड़ बनाने का काम करेंगे और कुल्हड़ को सुखाएंगे। अगर आपके पास इतना जगह नही तो आप रेंट पर जगह ले सकते हैं जो की आपको गावों में आसानी से मिल जाएगा।

एम्प्लॉय : इस के लिए आपको कम से कम 4 से 5 एम्प्लॉय की जरूरत पड़ेगी।

इस तरह बनाएं कुल्हड़ 

कुल्हड़ बनाने के लिए आपको सबसे पहले ईंटों को Bricks Crusher Machine में डालकर पीस लेना है और उसे छान लेना है ताकि कंकड़ पत्थर बाहर हो जाए फिर इसके बाद उसमें पानी डालकर गिला कर लेना है और Kulhad Making Machine के सांचे में डाल देना है जिससे कुल्हड़ बनकर तैयार हो जाएगा।

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत

Bricks Crusher Machine आपको 80 हजार रुपए में मिल जाएगा, Kulhad Making Machine भी आपको लगभग 85 हजार रुपए में मिल जाएगा, रॉ मेटेरियल खरीदने के लिए 1 लाख रुपए लग जाएगा, फैक्ट्री सेटअप तथा अन्य छोटे मोटे खर्चों के लिए 50 हजार रूपए लग जाएगा, इसके अलावा आपको लगभग 80 हजार रूपए वर्किंग कैपिटल के लिए में सेफ करके रखना होगा ताकि इस बिजनेस को चलाने में बाद में कोई दिक्कत ना आए यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको पास लगभग 4 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट होना चाहिए। 

इस बिजनेस से इतना होगा कमाई

दोस्तों एक कुल्हड़ बनाने के लिए आपको मात्र 0.50 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और उसे आप होलसेल में 1.5 से 2 रुपए में बेच सकते हैं, मान लीजिए अगर आप 1.5 रुपए में बेचते हैं तो प्रति कुल्हड़ आपको 1 रुपए का प्रॉफिट होगा और दोस्तों जो मैने आपको मशीन बताया है उसकी मदद से आप 8 घंटे में 4,000 कुल्हड़ बना सकते हैं यानी की एक दिन की आपकी हो जाएगी 4,000 रुपए और महीने की हो जाएगी 1,20,000 रुपए और इसमें से अगर आप 60,000 रुपए रुपए बिजली और एम्प्लॉय सैलरी का खर्चा निकाल दें तो फिर भी आपको 60,000 रुपए का नेट प्रॉफिट होगा।