दोस्तों अगर आप KRS Multipro Business Plan के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आपको KRS Multipro Company Details in Hindi के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमें आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे।
KRS Multipro Kya Hai
KRS Multipro एक भारतीय एमएलएम कंपनी है जो की 18 मई 2018 को एमसीए में रजिस्टर हुई थी, इस कंपनी का पूरा नाम KRS Multipro Private Limited है और इस कंपनी में दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम नरेश कुमार शर्मा और सचिन त्यागी है तथा इस कंपनी का वर्तमान मुख्यालय हरियाणा के फरीदाबाद शहर में स्थित है।
KRS Multipro Company Profile
Company Name | Krs Multipro Private Limited |
Date of Incorporation | 16 May 2018 |
Ragistration Number | 74094 |
CIN | U74999HR2018PTC074094 |
Company Directors | Naresh Kumar Sharma, Sachin Tyagi |
Office Address | PLOT NO.2, NEAR VOLKSVAGON SHOWROOM MATHURA ROAD, SECTOR- 31, FARIDABAD FARIDABAD Faridabad HR 121002 IN |
Company Website | www.krsmultipro.com |
info@krsmultipro.com | |
Customer Care | 18001205787 |
KRS Multipro Products
KRS Multipro एक प्रोडक्ट बेस एमएलएम कंपनी है, इस कंपनी के पास एक बड़ी रेंज में प्रोडक्ट मौजूद हैं।
वर्तमान में इस कंपनी के पास लगभग 110 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिसमें होम केयर , पर्सनल केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट समेत कई विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।
इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट MRP और DP रेट पर मौजूद होते हैं, जो लोग KRS Multipro कंपनी में डायरेक्ट सेलर के रूप में ज्वाइन करते हैं उन्हे इसका प्रोडक्ट DP (Distributor Price) रेट पर मिलता है और मार्केट में इसका प्रोडक्ट MRP रेट पर बिकता है।
DP का रेट MRP से कम होता है जिसके कारण MRS Multipro कंपनी के डायरेक्ट सेलर DP रेट में प्रोडक्ट खरीदकर MRP में बेच सकते हैं और रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक प्रोडक्ट को सेल करने पर BV या PV जेनरेट होता है और इस BV या PV के आधार पर ही डायरेक्ट सेलर को कमीशन मिलता है, जिसके बारे में आगे बिजनेस प्लान में हम विस्तार से जानेंगे।
KRS Multipro Products Categories
- Health Care
- Personal Care
- Home Care
- Fashion
- Consumer Food Products
- KRS Material Tools
- Agriculture Product
- Veterinary Care
यह भी देखें – KRS Multipro Products Price List
KRS Multipro Business Plan in Hindi
Joining Package
Package | Capping |
Rs. 1600 | 2500 Per Day |
Rs. 3200 | 5000 Per Day |
Rs. 6400 | 10,000 Par Day |
KRS Multipro Company में आप आपको 3 तरह का ज्वाइनिंग पैकेज मिलता है:
अगर आप 1600 रुपए से ज्वाइन करते हैं तो एक दिन में आप अधिकतम 2500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
अगर आप 3200 रुपए में ज्वाइन करते हैं तो एक दिन में आप अधिकतम 5000 रुपए तक कमा सकते हैं।
अगर आप 6400 रुपए से ज्वाइन करते हैं तो एक दिन में आप अधिकतम 10,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
Business Plan Overview
KRS Multipro कंपनी में अगर आप डायरेक्ट सेलर के रूप में ज्वाइन करते हैं तो इसका MRP का प्रोडक्ट आपको DP पर मिलता है जो की MRP का ही डिस्काउंट रेट है।
इस कंपनी में प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री या खरीदारी करने पर एक निश्चित BV या PV जेनरेट होता है जो की DP का लगभग 30%-60% होता है। और 1 बीवी लगभग 2 रुपए के बराबर होता है।
1 BV = Rs. 2 (लगभग)
Types of Income
KRS Multipro Company में दो तरह के इनकम प्लान हैं पहले इनकम प्लान को Rapid Income (Plan A) बोला जाता है और दूसरे इनकम प्लान को Generation Income (Plan B) बोला जाता है, तो चलिए इन दोनों इनकम प्लान को विस्तार से समझ लेते हैं।
1. Rapid Income (Plan A)
Retail Profit
Direct Income
Matching Income
Sponsor Level Income
Life Time Performance Rewards
1. Retail Profit
जब आप KRS Multipro में डायरेक्ट सेलर बनते हैं तो आपको प्रत्येक प्रोडक्ट पर लगभग 30% का डिस्काउंट मिलता है, यानी की मान लीजिए अगर प्रोडक्ट MRP में 100 रुपए में हैं तो यही प्रोडक्ट आपको DP में 70 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 30 रुपए का छूट मिल गया। इस तरह से आप प्रत्येक प्रोडक्ट पर डिस्काउंट पा सकते हैं और उन्हें MRP में बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।
2. Direct Income
यह इनकम आपकी डायरेक्ट ज्वाइनिंग पर मिलता है यानी की जब आप KRS Multipro कंपनी में किसी को अपने डायरेक्ट में स्पॉन्सर करते हैं तब आपको उसकी कुल खरीदारी पर 5% का कमीशन मिलता है।
जैसे मैंने आपको पहले बताया है की KRS Multipro कंपनी में तीन तरह का ज्वाइनिंग पैकेज है 1600, 3200 और 6400 तो मान लीजिए आपके डायरेक्ट में कोई 1600 रुपए से ज्वाइन करता है तो आपको इसका 5% यानी की 320 रुपए मिल जाएगा तो इस प्रकार से आप अनलिमिटेड लोगों को अपने डायरेक्ट में स्पॉन्सर कर सकते हैं और अनलिमिटेड इनकम अर्न कर सकते हैं।
3. Matching Income
यह इनकम आपके किसी भी दो ग्रुप के बिजनेस मैचिंग पर मिलता है, जो प्रत्येक मैचिंग से 9% मिलता है।
मान लीजिए आपके लेफ्ट साइड में 6400 रुपए का बिजनेस हुआ और राइट साइड में भी 6400 रुपए का बिजनेस हुआ यानी की दोनो साइड से 6400 रुपए का मैचिंग हो रहा है तो इससे आपको 9% यानी की 576 रुपए का कमीशन मिलेगा।
4. Sponsor Level Income
यह इनकम आपकी टीम की मैचिंग इनकम पर मिलता है, यानी की आपने KRS Multipro कंपनी में जिन लोगों को भी अपने नीचे स्पॉन्सर किए रहते हैं उनकी मैचिंग इनकम की कमाई पर आपको भी कमीशन मिलता है।
यह इनकम सिंगल लेग से ही मिलना शुरू हो जाता है हालांकि सिर्फ 3 लेग से ही मिलता है जो की पहले लेग से 50% दूसरे लेग से 30% और तीसरे लेग से 20% मिलता है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपके पहले लेग के डायरेक्ट डाउनलाइन ने मैचिंग इनकम से 10,000 रुपए की कमाई की तो इसका 50% यानी की 5,000 रुपए आपको भी मिलेगा। इसी तरह दूसरे और तीसरे लेग से भी 30% और 20% का कमीशन मिलता है।
5. Life Time Performance Reward
KRS Multipro Company में जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं यानी की अच्छा अपने बिजनेस में ग्रोथ करते जाते हैं तो आपको प्वाइंट के आधार पर रिवार्ड मिलते हैं।
1600 की बिजनेस करने पर 0.5 प्वाइंट मिलता है, 3200 की बिजनेस करने पर 1 प्वाइंट मिलता है और 6400 की बिजनेस करने पर 3 प्वाइंट मिलता है।
जब आप 5 प्वाइंट का बिजनेस कर लेते हैं तो KRS Multipro Company में आपका रैंक Executive हो जाता है और आपको एक Wrist Watch के तौर कर रिवार्ड मिलता है, इसी तरह अगर आप 10 प्वाइंट का बिजनेस पूरा कर लेते हैं तब आपका रैंक ब्रांड एंबेसडर हो जाता है जो की इस कंपनी की सबसे हाईएस्ट रैंक है यहां पर पहुंचने पर आपको हाउस फंड के रूप में 8 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।
2. Generation Income (Plan B)
Self Performance Bonus
Star Bonus
Super Bonus
Super Surprise Bonus
Leadership Bonus
Car Fund
House Fund
Generation Mirror
1. Self Performance Bonus
यह बोनस आपकी और आपकी टीम की एक महीने में की गई प्रोडक्ट रिपरचेस करने पर मिलता है, जो की 4% से लेकर 6% तक मिलता है।
1 BV से लेकर 4999 BV तक की रिपरचेस पर 4% मिलता है, 5000 BV से लेकर 14,999 BV तक की रिपरचेस पर 5% मिलता है और 15,000 BV या इससे ज्यादा रिपरचेस करने पर 6% मिलता है।
मान लीजिए एक महीने में आपके टीम से 15,000 BV प्रोडक्ट का रिपरचेस हुआ तो इससे आपको 6% यानी की 900 रुपए सेल्फ परफॉर्मेंस बोनस के रूप में मिलेगा।
2. Star Bonus
जब आपकी टीम की रिपरचेस खरीदारी 2,000 BV लेफ्ट में और 2,000 BV राइट में हो जाती है तब आपको Star Bonus का 1 प्वाइंट मिलता है।
KRS Multipro Company में जितने भी लोग स्टार बोनस प्वाइंट अर्जित करते हैं उन सबके बीच में कंपनी टर्नओवर BV का 25% डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है।
2,000 BV की मैचिंग के अनुपात में आपके स्टार बोनस प्वाइंट की गणना की जाती है। इस प्रकार आपको अधिकतम 100 प्वाइंट मिल सकते हैं।
3. Super Bonus
जब आपकी टीम की रिपरचेस खरीदारी 20,000 BV लेफ्ट में और 20,000 BV राइट में हो जाती है तब आपको Super Bonus का 1 प्वाइंट मिलता है।
KRS Multipro Company में जितने भी लोग Super Bonus प्वाइंट अर्जित करते हैं उन सबके बीच में कंपनी टर्नओवर BV का 10% Super Bonus के रूप में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है।
20,000 BV की मैचिंग के अनुपात में आपके Super Bonus प्वाइंट की गणना की जाती है। इस प्रकार आपको अधिकतम 100 प्वाइंट मिल सकते हैं।
4. Super Surprise Bonus
यह बोनस KRS Multipro Company कंपनी की तरफ से अपने डायरेक्ट सेलर्स को सरप्राईज के रूप में दिया जाता है, जो की Super Bonus का 50% होता है।
मान लीजिए आपने Super Bonus से 2 लाख रुपए की तो आपको KRS Multipro Company की तरफ से 1 लाख रुपए अलग से सुपर सरप्राईज बोनस के रूप में दिया जाता है।
5. Leadership Bonus
जब आपकी टीम की रिपरचेस खरीदारी 50,000 BV लेफ्ट में और 50,000 BV राइट में हो जाती है तब आपको Leadership Bonus का 1 प्वाइंट मिलता है।
KRS Multipro Company में जितने भी लोग Leadership Bonus प्वाइंट अर्जित करते हैं उन सबके बीच में कंपनी टर्नओवर BV का 12% Leadership Bonus के रूप में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है।
50,000 BV की मैचिंग के अनुपात में आपके Leadership Bonus प्वाइंट की गणना की जाती है। इसमें मिलने वाली पॉइंट्स की कोई कैपिंग नहीं है।
6. Car Fund
कार फंड लेने के लिए KRS Multipro कंपनी में लगातार तीन महीनों तक लीडरशिप बोनस को मेंटेन करके रखना है।
जितने लोग भी इस कंडीशन को पूरा कर लेते हैं उनके बीच में कंपनी टर्नओवर BV का 2% कार फंड के रूप में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है।
7. House Fund
हाउस फंड लेने के लिए KRS Multipro कंपनी में लगातार 6 महीनों तक लीडरशिप बोनस को मेंटेन करके रखना है।
जितने लोग भी इस कंडीशन को पूरा कर लेते हैं उनके बीच में कंपनी टर्नओवर BV का 2% हाउस फंड के रूप में डिस्ट्रीब्यूट कर दिया जाता है।
8. Generation Mirror
जेनरेशन मिरर में आपके बिजनेस नेटवर्क में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे लोगों द्वारा अर्जित की गई कुल स्टार बोनस, सुपर बोनस और लीडरशिप बोनस के योग के प्रतिसत से संबधित है।
यह आय 5 स्तरों से कुल 17% होती है।
तो दोस्तों ये थी KRS Multipro Business Plan जिससे आप इन सभी इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको KRS Multipro Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की केआरएस मल्टीप्रो एक एमएलएम कंपनी है जो की सन् 2018 में शुरू हुई थी, नरेश कुमार शर्मा और सचिन त्यागी इस कंपनी के मालिक हैं, यह कंपनी हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, और ब्यूटी प्रोडक्ट समेत कई विभिन्न कैटेगरी के उत्पाद बेचती है इस इसके बिजनेस प्लान के तहत आप 2 तरह की इनकम प्लान से कई प्रकार की इनकम प्राप्त कर सकते हैं।