दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Apna Self Confidence Kaise Badhaye? तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको 5 ऐसा आसान तरीका बताने वाला हूं जिससे आप अपने अंदर Self Confidence को बढ़ा सकते हैं।
Apna Self Confidence Kaise Badhaye
Self Confidence बढ़ाने के लिए यह 5 तरीका अपनाएं
1. खुद से बातें करें
अगर आपको किसी से बात करने में घबराहट होती है या किसी काम को करने में डर लगता है की यह हो पाएगा या नहीं? तो इसका बेस्ट सॉल्यूशन है की आप खुद से बाते करें, आप खुद को यह बोलिए की हां मैं कर लूंगा, मैं इस काम को कर सकता हूं। जब आप खुद को सांत्वना देते हैं तो एक Positive Affirmation जागता है और Self Confidence बढ़ती है।
2. कुछ भी करने से पहले सीखें
किसी भी चीज को करने से पहले हमें डर तभी लगता है जब हमें उस चीज की जानकारी नहीं होती और हम सोंचते हैं की यह सही से हो पाएगा या नहीं, जिससे घबराहट पैदा होती है, इसलिए कुछ भी काम करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लें और एक सही Strategy के साथ काम करें जिससे आप उस काम को Confidence के साथ कर पाएंगे।
3. अपनी कमजोरी और शक्ति को पहचाने
जब आप अपने कमजोरी और शक्ति के बारे में जान लेते हैं तो फिर कोई भी काम करना आसान हो जाता है, जिस तरह से Nawazuddin Siddiqui जब Bollywood में काम करने के लिए आए तो शुरू में उनको कोई काम नही मिल रहा था क्योंकि उनकी Looks और Personality अच्छी नही थी लेकिन उनको पता था की वे Acting बहुत अच्छा करते हैं, उनको खुद पे भरोसा था की Acting उनकी शक्ति है और उन्होंने कोशिश करते रहे और आज वे Bollywood के सुपरस्टार हैं, उनको Bollywood में सबसे अच्छा एक्टिंग के लिए जाना जाता है।
4. खुद को दूसरों से तुलना ना करें
जब आप खुद को दूसरों से तुलना करते हैं तो असल में आप अपना वजूद खो रहे होते हैं क्योंकि सबकी अपनी अलग क्षमता होती है। आप जो कर सकते हैं वो कोई और नहीं कर सकता। अगर सचिन तेंदुलकर ने यह सोचा होता की मेरी तो हाइट कम है मैं कैसे लंबे और तेज बॉलरों का सामना कर पाऊंगा तो वे कभी इतने बड़े बैट्समैन नही बन पाते। लेकिन उनको खुद पे भरोसा था उन्होंने खुद को दूसरों से तुलना नही किया और आज वे क्रिकेट के भगवान माने जाते हैं।
5. अपना कोई भी काम अधूरा ना छोड़ें
यदि आप कोई काम शुरू करते हैं तो उसे हर हाल में पूरा करके रहें या तो फिर काम शुरू ही मत कीजिए, क्योंकि यदि आप कोई काम अधूरा छोड़ेंगे और दूसरा काम शुरू कर देंगे और यदि उसमे भी थोड़ी समस्या आने लगेगी तब आपको लगेगा की ये काम भी नहीं हो पाएगा। इसलिए हमेशा पहले अच्छे से सोच विचार करके किसी काम को शुरू कीजिए फिर उसे हर हाल में पूरा करके ही रहें, इससे आपकी आत्मविश्वास बढ़ेगा और फिर हर काम आसान लगने लगेगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने Self Confidence बढ़ाने के 5 तरीकों के बारे में जाना, अब आप समझ गए होंगे की Apna Self Confidence Kaise Badhaye, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें ताकी अन्य लोग भी Confidence Kaise Badhaye के बारे में सीख सकें।