Business Idea: मानसून के सीजन में करें इस फसल की बुआई, होगी बंपर में कमाई

Business Idea: भारत में मानसून का सीजन शुरू हो चुका है जो की सोयाबीन की बुवाई के लिए अच्छा समय माना है, तो दोस्तों अगर आप खेती से संबंधित बिजनेस करना चाहते हैं तो सोयाबीन की खेती आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

आज इस लेख में हम आपको सोयाबीन की कुछ उन्नत किस्मों के बारे में बताएंगे जिनको उगाकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं, साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे की सोयाबीन की बुवाई कैसे की जाती है, इसके लिए सही मिट्टी क्या है, कब बुवाई करना चाहिए इत्यादि। तो आइए जानते हैं।

सोयाबीन की उन्नत किस्में

भारत में सोयाबीन की कई उन्नत किस्में विकसित की गई हैं जो बेहतर पैदावार, रोग प्रतिरोधक क्षमता, और विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों के अनुकूल हैं। ये रही कुछ प्रमुख उन्नत किस्में :- JS335, JS 93-05, JS 95-60, NRC 37, NRC 7 इत्यादि।

सोयाबीन के लिए उपयुक्त मिट्टी

सोयाबीन के लिए दोमट मिट्टी और काली मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है क्योंकि इनमें जल धारण क्षमता अधिक होती है जिससे सूखे के समय भी फसल को उपयुक्त पानी मिलती रहती है।

इस समय करें सोयाबीन की बुवाई

सोयाबीन की बुवाई मानसून के शुरुआती दिनों में की जाती है यानी की जून और जुलाई का महीना। इस समय आप सोयाबीन के बीजों को खेतों में छिड़क सकते हैं और बता दें की सोयाबीन को तैयार होने में आमतौर पर 4 से 5 महीना का समय लगता है।