दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की Network Marketing Me Dhamaka Kaise Kare तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को 6 ऐसा टिप्स बताऊंगा जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग में धमाका कर सकते हैं और जल्दी एक बड़ी टीम बना सकते हैं, बस आपको इन 6 कामों को ज्यादा से ज्यादा करना है तो कौनसी को छह काम है चलिए जानते हैं।
Network Marketing Me Dhamaka Kaise Kare
1. ज्यादा से ज्यादा सीखें
नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने के लिए सीखना बहुत जरूरी है बिना सीखे आप इस बिजनेस में सफल नही हो सकते, इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीखें ताकी आपको सारी चीजों की जानकारी हो जाए और आप सही से इस बिजनेस को कर पाएं, और दोस्तों चाहे आप कितना भी सीख जाएं कभी भी आपको सीखना बंद नही करना है हमेशा कुछ नया सीखते रहें।
2. ज्यादा से ज्यादा प्रोस्पेक्टिंग करें
आप जितना ज्यादा प्रोस्पेक्टिंग करेंगे उतना ही आपके पास लोगों की लिस्ट होगी और जितना ज्यादा लिस्ट होगा उतना ही लोगों को आप इस बिजनेस में इनवाइट कर पाएंगे इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके प्रोस्पेक्टिंग कीजिए।
3. ज्यादा से ज्यादा इन्विटेशन कीजिए
ज्यादा से ज्यादा इन्विटेशन कीजिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके सेमिनार, वेबीनार और मीटिंग में आएंगे क्योंकि अगर आप सिर्फ दो चार लोगों को इनवाइट कर लेंगे और यदि उनमें से कोई ना आए तब तो वह मीटिंग आपका खाली चला जाएगा इसलिए अपने पास विकल्प रखिए और ये तभी होगा जब आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन्विटेशन करेंगे जिसमे से यदि कुछ लोग Excuse बनाएंगे तो कुछ लोग तो आएंगे ही और आपका सेशन खाली नही जाएगा।
4. ज्यादा से ज्यादा प्लान दिखाइए
नेटवर्क मार्केटिंग एक सेल्स का बिजनेस है जिसमे Law of Average काम करता है यानी यदि आप दस लोगों को प्लान दिखाएंगे तो उनमें से तीन चार लोग मना करेंगे, दो तीन लोग Excuse बनाएंगे और मात्र एक दो लोग ही ज्वाइन करेंगे। लेकिन यदि आप प्लान ही कम लोगों को दिखाएंगे तो आपका रिजल्ट तो जीरो रह जाएगा, इसलिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लान दिखाइए और Law of Average का फायदा उठाइए।
5. ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन कराइए
सिर्फ प्लान दिखा देने से काम नही चलेगा उन्हे आपको ज्वाइन भी करानी होगी और जितना जल्दी आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी टीम में लाएंगे उतना ही आपका टीम बड़ा होता जाएगा और देखते ही देखते आप एक बड़ा नेटवर्क बना लेंगे और अपनी कंपनी के टॉप लोगों में पहुंच जाएंगे लेकिन ये तभी होगा जब आप खूब मेहनत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने टीम में लाएंगे।
6. अपने टीम में आत्मनिर्भर लीडर बनाइए
नेटवर्क मार्केटिंग में बड़ी सफलता हासिल करना है और अपने कंपनी का टॉप Earner बनना है तो आपको अपनी टीम में Independent Leaders बनाने होंगे जो आपके टीम को आगे बढ़ा सकें। इसलिए जो भी आपके टीम में ज्वाइन हो उन्हे अच्छे से गाइड कीजिए, ट्रेनिंग दीजिए, सिखाइए ताकि वो अच्छे से सीख जाएं और आत्मनिर्भर होकर इस बिजनेस को करें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Dhamaka Kaise Kare के बारे में, अगर आप इन 6 कामों को ज्यादा से ज्यादा करते हैं तो जल्द ही एक बड़ी टीम बना लेंगे और नेटवर्क मार्केटिंग में धमाका कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी Network Marketing Me Dhamaka Kaise Kare के बारे में सीख सकें।