दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप मात्र 20 से 25 हजार रुपए में शुरु कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई मशीन खरीदने की भी जरूरत नही है क्योंकि इस बिजनेस में जो प्रोडक्ट बनता है उसे आप अपने हाथों से और अपने घर में ही बना सकते हैं, जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं आम का पापड़ बनाकर बेचने का बिजनेस, आपने कभी न कभी आप का पापड़ जरूर खाया होगा या फिर इसे कहीं न कहीं जरूर देखा होगा, यह दिखने में हल्का लाल कलर का होता है तथा स्वाद में खट्टा होता है जो की कई लोग इसे खाते हैं और यह मार्केट में भी आसानी से मिल जाता है, आम का पापड़ बनाना बहुत ही आसान होता है और इसे घर में ही बनाया जा सकता है जिसके वजह से कई लोग इसे अपने घर में ही बनाते हैं और इसे मार्केट में बेचकर अच्छा पैसा कमाते हैं, तो दोस्तों आप भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं और आम का पापड़ बनाकर बेच सकते हैं और यदि आप सोच रहें है की आम तो सिर्फ सीजन में ही मिलता है तो मैं आपको बता दूं की हमारे भारत में लगभग 15 प्रकार के आम की वैरायटी पाई जाती है जिसमे से कुछ सीजन में फल देते हैं और कुछ ऑफ सीजन में भी फल देते हैं यानी की भारत में 12 महीनों आम की पैदावार होती है लेकिन दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने से पहले आप अपने आसपास के एरिया में एक बार रिसर्च जरूर कर लें की आपके एरिया में 12 महीनों आम मिलता है या नही अगर आपके एरिया में 12 महीनों आम नही मिलता तो आप इस बिजनेस को न शुरू करें और अगर आपको लगता है की आपको 12 महीनों आम मिल सकता है तो आप इस बिजनेस को जरूर शुरू कर सकते हैं।
आम का पापड़ बनाने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
आम पापड़ बनाने के लिए आपको 5 चीजों की जरूरत होगी पहली चीज है आम, दूसरी चीज है शक्कर, तीसरी चीज है नमक, चौथी चीज है मिक्सर मशीन और पांचवी चीज है ट्रे। इन सभी चीजों को आप अपने आसपास के होलसेल मार्केट से खरीद सकते हैं जिससे आपको ये सस्ते दामों में मिल जाएंगे और आम को आप फल दुकान से भी खरीद सकते हैं जो की ऑफ सीजन में थोड़ा महंगा मिलता है लेकिन सीजन के समय यह आपको सस्ते दाम में मिल जाएगा, आम का सीजन आमतौर पर अप्रैल मई का होता है।
इस तरह बनाएं आम का पापड़
दोस्तों आम पापड़ बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले मिक्सर मशीन में आम के टुकड़े डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है फिर उसके बाद उसे एक बर्तन में रखकर गर्म करना है और जब थोड़ा सा गर्म हो जाए फिर उसमे शक्कर और नमक डालना है और फिर से 8 से 10 मिनट तक गर्म करना है, गर्म करते समय चम्मच को चलाते रहें नहीं तो आम का पल्क नीचे जम जाएगा, 8 से 10 मिनट गर्म करने के बाद आम के पल्क को एक ट्रे में रखकर सुखा देना है, दोस्तों यहां पर ध्यान रहे ट्रे में पहले हल्का सा तेल लगा लें फिर उसमे आम का पल्क रखें और फिर इसे 2 से 3 दिन के लिए धूप में सूखने के लिए रख दें अगर बरसात का सीजन हो तो इसे आप पंखे के नीचे भी सुखा सकते हैं। जब यह सूख जाए तो फिर इसे साइज में बारीक काट लें और फिर इसे आप पैक करके बेचने के लिए भेज सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इतना करना होगा इन्वेस्टमेंट
दोस्तों मिक्सर मशीन आपको 2000 रुपए तक में मिल जाएगा, ट्रे आपको 100 रुपए में मिल जाएगा, आम आपको 100 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, शक्कर आपको 40 रुपए किलो के हिसाब से मिल जाएगा, नमक आपको 10 रुपए का पैकेट मिल जाएगा, यानी की दोस्तों मोटा मोटी आप इस बिजनेस को मात्र 4000 रुपए में शुरु कर सकते हैं।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक किलो आम का पापड़ बनाने और उसे पैक करने के लिए आपको लगभग 200 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा जिसे आप होलसेल में 230 से 250 रुपए तक में बेच सकते हैं और रिटेल मार्केट या ऑनलाइन आप 500 से 600 रुपए किलो के हिसाब से भी बेच सकते हैं लेकिन फिर भी मान लीजिए अगर आप होलसेल में बेचते हैं और एक किलो पर आपको 40 रुपए का भी प्रॉफिट होता है और दिन का आप 15 किलो आम का पापड़ बना लेते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 600 रुपए और महीने की हो जाएगी 18,000 रुपए।
तो दोस्तों ये थी आम का पापड़ बनाकर बेचने का बिजनेस जिसे आप मात्र 4000 रुपए में शुरु कर सकते हैं और हर महीने 15 से 20 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं।