इस आर्टिकल में आप जानेंगे यदि आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपका प्रोस्पेक्ट कोई स्टूडेंट है और ये बोलता है की Abhi Meri Padhai Chal Rahi Hai तो उसे कैसे ज्वाइन कराएं?
बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो कॉलेज कर रहे होते हैं लेकिन जब आप उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की प्लान दिखाते हैं तो उन्हें ये बिजनेस पसंद तो आ जाता है और करने के लिए तैयार भी हो जाते हैं लेकिन कई स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो ये बोलते हैं की Abhi Meri Padhai Chal Rahi Hai मैं इस बिजनेस को नही कर सकता या घरवाले मना कर रहे हैं की अभी पढ़ाई करो।
नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर ऐसे Objections आते रहते हैं लेकिन आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा की कैसे आप इस ऑब्जेक्शन को सॉल्व कर सकते हैं और स्टूडेंट्स को भी अपने बिजनेस में ज्वाइन करा सकते हैं।
Abhi Meri Padhai Chal Rahi Hai Network Marketing Objection
अगली बार जब आप किसी स्टूडेंट्स को प्लान दिखाएंगे और यदि वो ये बोलता है की अभी मेरी पढ़ाई चल रही है(Mai Abhi Padh Raha Hu Network Marketing Objection) मैं अभी इस बिजनेस को नही कर सकता तो आप उसको बोल सकते हैं की ठीक है पढ़ाई करो, मैं आपको पढ़ने के लिए मना नही कर रहा हूं लेकिन साथ में अपने सपनों को पूरा करना भी जरूरी है, आप पढ़ो जितना पढ़ना है लेकिन ये भी चेक कर लो की आप जो पढ़ाई कर रहे हो जो डिग्री आपको मिलेगा उसके बाद आप जो भी जॉब या बिजनेस करेंगे तो क्या उससे आपके सपने पूरा हो जाएंगे।
आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट्स को ये पता ही नही होता है की वे पढ़ाई करने के बाद क्या करेंगे, जो भी डिग्री ले रहे हैं या जिस रास्ते पे चल रहे हैं उनको खुद क्लैरिटी नही रहता की आगे क्या होगा।
अगर कोई स्टूडेंट पढ़ाई कर रहा है या जो डिग्री लेगा उसके बाद आगे वो जो भी करेगा अगर उसे पूरा क्लैरिटी है की वह जिस भी प्रोफेशन में जाएगा वो जो भी जॉब या बिजनेस करेगा वहां से वह अपने लाइफ में कामयाब हो सकता है। उसे 100% अपने गोल पर क्लैरिटी है तब तो ठीक है फिर उसे और किसी दूसरे प्रोफेशन में बिलकुल भी ध्यान लगाने की जरूरत नही है। लेकिन अगर स्टूडेंट्स को अपने गोल पर ही क्लैरिटी नही है की पढ़ाई के बाद आगे वह क्या करेगा तब उसके लिए नेटवर्क मार्केटिंग बेस्ट ऑप्शन है।
यहां पर मैं आपलोगों से कहना चाहूंगा की कभी भी किसी स्टूडेंट्स को गलत सलाह ना दें, हमेशा सही और जेन्युन एडवाइस दें। सिर्फ अपने 10-15 हजार रुपए कमाने के लिए किसी भी स्टूडेंट्स को मोटीवेट करके या उसे किसी तरह का लालच देकर इस बिजनेस में ना लाएं, कई लोग ऐसे होते हैं जो स्टूडेंट्स को ही भटकाने लगते हैं की पढ़ाई में कुछ नही रखा, सब फालतू की चीजें हैं नेटवर्क मार्केटिंग में आ जाओ बहुत पैसा है। दोस्तों ये बात सच है की नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत पैसा है लेकिन कभी भी किसी स्टूडेंट्स को गलत सलाह देके या उसे मोटीवेट करके इस बिजनेस में ना ज्वाइन कराएं क्योंकि यदि वह लालच में आकर ज्वाइन भी कर लेगा लेकिन उसे इसमें इंटरेस्ट ही नही होगा तो वह जितनी जल्दी आएगा उतनी जल्दी छोड़ के भी चला जाएगा। इसलिए हमेशा उन्हे सही जानकारी दें इस बिजनेस की Potential के बारे में बताएं क्या गलत है क्या सही है की जानकारी दें अगर उसे ये बिजनेस समझ में आ जाएगा तो वह खुद ही ज्वाइन कर लेगा उसे मोटीवेट करके की जरूरत नही पड़ेगी।
तो जब आपका प्रोस्पेक्ट बोले की मैं ये पता कैसे करूंगा, आपने तो बता दिया की चेक कर लो को मैं जो डिग्री लूंगा उससे मेरे सपने पूरे होंगे की नही लेकिन मैं इसे चेक कैसे करूंगा। तब आप उसको बोल सकते हो की बहुत ही सिंपल है आपको बस ये करना है की आप अपने उन पांच चीजों को लिख लो जो आपका सपना है या जो भी आप अपने लाइफ में हासिल करना चाहते हैं और ये भी लिख लो को उसे आप कब तक हासिल करना चाहते हैं। फिर आप ये देखो की जो भी आप पढ़ाई कर रहें है या जो डिग्री लेंगे क्या उससे वह पूरा हो सकता है। फिर प्रोस्पेक्ट बोलेगा की यह कैसे पता करें तो आप बोलें यह भी बहुत आसान है आप उन लोगों को देखो जो ये पढ़ाई कर चुके हैं जो अभी आप कर रहें, या जो पहले से उस प्रोफेशन में हैं जहां आप पहुंचना चाहते हैं। अब उनके लाइफ को देखो की क्या वे अपने लाइफ में कामयाब हैं, आपने जो पांच चीजें लिखा है क्या वे उसे उस काम को करके हासिल कर पाएं हैं। अगर हां तो फिर आपको भी उसी प्रोफेशन में जाना चाहिए लेकिन अगर वे उस काम से आज भी अपने लाइफ में कामयाब नही हैं जिसको आप करने वाले हैं तो आपका सपना भी पूरा नहीं हो पाएगा। इसलिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग जरूर करना चाहिए। आपको बस अपने टाइम को मैनेज करना है आप जो भी टाइम वेस्ट करते है घूमने में, टीवी देखने में, गेम खेलने में इन सब फालतू के कामों को साइड मे करो और पढ़ाई के बाद जो भी समय बचता है उसे इस बिजनेस में लगाओ। अगर आप दिन के दो तीन घंटे भी इस बिजनेस में टाइम देते हो, सीखने में टाइम देते हो तो पार्ट टाइम काम करके भी आप नेटवर्क मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर इस बिजनेस को आप आज से ही स्टार्ट करते हो तो पढ़ाई खत्म होते तक इतना कमाने लगोगे जितना आप पढ़ाई के बाद किसी जॉब या बिजनेस में नही कमा सकते।
नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने अपने पढ़ाई के साथ साथ इस बिजनेस को स्टार्ट किया था, लेकिन आज इस बिजनेस में एक अच्छे लेवल पर हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। हालांकि उनको भी उनके घरवाले, दोस्त, टीचर सभी ने इस बिजनेस को करने से मना किया था लेकिन वे इतने Negativity के बाद भी इस बिजनेस को ज्वाइन किया क्योंकि वे इस बिजनेस की Potential को समझ गए थे, इस बिजनेस के फायदे के बारे में जान गए थे, और उनको क्लैरिटी हो गया था की इस बिजनेस से वे अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं।
सपने आपके हैं तो आपको ही काम करना पड़ेगा और एक्शन लेना पड़ेगा, बोलने वाले कुछ भी बोलेंगे लेकिन जिस दिन आप इस बिजनेस में कामयाब होंगे उस दिन सबकी बोलती बंद हो जाएगी।
यहां पर प्रोस्पेक्ट को आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बता सकते हैं जो पढ़ाई के साथ साथ इस बिजनेस को कर रहा हो इससे उसे भी प्रेरणा मिलेगा और उसके जैसे पढ़ाई के साथ साथ इस बिजनेस को करने के लिए तैयार हो जाएगा।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना की नेटवर्क मार्केटिंग में अगर कोई प्रोस्पेक्ट बोलता है की Abhi Meri Padhai Chal Rahi Hai तो उसे कैसे ज्वाइन कराएं के बारे में। उम्मीद आप इस आर्टिकल से बहुत कुछ सीखे होंगे अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने टीम वालों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी ये जानकारी मिल सके।