दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे यूनीक Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा क्योंकि दोस्तों ये बिजनेस इतना यूनीक है की ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, इसके अलावा दोस्तों ये बिजनेस एक ऐसे प्रॉबलम को सॉल्व करती है जिसको इंडिया में ज्यादातर लोग फेस कर रहे हैं यानी की दोस्तों अगर आप ये बिजनेस शुरू करते हैं और लोगों को पता चल गया की आपके पास एक ऐसा प्रोडक्ट है जिससे उनकी प्रॉबलम सॉल्व हो सकती है तो वो खुद आपके पास आएंगे प्रोडक्ट लेने के लिए यानी की दोस्तों इस बिजनेस में आपको कस्टमर की कमी नही होगी और आप इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं वह बिजनेस क्या है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
दोस्तों आपके मन में भी कभी न कभी ये ख्याल जरूर आया होगा की हमारे घरों में जो ट्यूबलाइट, पंखे, कूलर या मोटर लगे होते हैं वे बहुत कम चलते हैं फिर भी बिजली बिल ज्यादा आता है, कहीं न कहीं हमारे इलेक्ट्रिसिटी मीटर में जरूर कुछ गड़बड़ी होगा, तो दोस्तों अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की प्रॉबलम इलेक्ट्रिसिटी मीटर का नही है बल्कि इलेक्ट्रिसिटी लीकेज का है, हमारे घरों में जो इलेक्ट्रिसिटी बोट लगे होते हैं उनमें अक्सर इलेक्ट्रिसिटी लीकेज होता रहता है और इन लीकेज के वजह से ही हमारे घरों का बिजली बिल 15% से 20% ज्यादा आता है। यानी की मान लीजिए अगर आपके घर का बिजली बिल 1 हजार रुपए आता है तो उसमें 150 से 200 रुपए इसलिए ज्यादा आता है क्योंकि बोट में अक्सर इलेक्ट्रिसिटी लीकेज होता रहता है। तो दोस्तों अगर मैं आपसे कहूं की मार्केट में ऐसा प्रोडक्ट मौजूद है जिसकी मदद से आप ये जान सकते हैं की आपके घर में कहां पर इलेक्ट्रिसिटी लीकेज हो रही है और उसे ठीक करके अपने घर का बिजली बिल कम कर सकते हैं तो क्या आप इस प्रोडक्ट को लेंगे? अगर आपका जवाब है हां, तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए है।
दोस्तों इंडिया में एक ऐसी कंपनी है जिसने इलेक्ट्रिसिटी बोट में होने वाली इलेक्ट्रिसिटी लीकेज का पता लगाने के लिए एक Smart Electricity Saver Card लांच की है जिसकी मदद से आप अपने घर में लगे बोट में होने वाली इलेक्ट्रिसिटी लीकेज का पता लगा सकते हैं और उसे ठीक कर सकते हैं, तो दोस्तों जिस कंपनी ने इस कार्ड को लांच किया है उस कंपनी का नाम है Acutrox. तो दोस्तों आप Acutrox कंपनी के साथ जुड़कर उनका डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो दोस्तों इस बिजनेस ऑपर्च्युनिटी के बारे में मैं आपको विस्तार से बताऊं इससे पहले मैं आपको इस कंपनी के बारे में थोड़ी जानकारी दे देता हूं।
Acutrox कंपनी के बारे में
Acutrox कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी और इसके फाइंडर का नाम अंकित शाह तथा को-फाउंडर का नाम खुशबू शाह है और इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित है। इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम www.acutrox.com है अगर आप चाहें तो इस वेबसाइट में विजिट करके इस कम्पनी की पूरी जानकारी ले सकते हैं और इस कंपनी के साथ जुड़कर इनके प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
Acutrox कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के फायदे
- आपको यूनीक प्रोडक्ट मिलेगा।
- इनके प्रोडक्ट पर आपको प्रॉफिट मार्जिन अच्छा मिलेगा।
- प्रोडक्ट को सेल करने के लिए आपको किसी भी तरह का प्रेसर नही दिया जाएगा।
- इनके साथ जुड़ने के लिए आपको डिपोजिट जमा करने की भी आवश्यकता नही है।
- इस बिजनेस को करने के लिए आपको जगह की जरूरत नही पड़ेगी।
- मार्केट में कोई कंपटीशन नहीं है।
- कंपनी शुरुआत में मार्केटिंग का सारा खर्च उठाती है।
Acutrox कंपनी में कौन कौन डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है?
Acutrox कंपनी में कोई भी व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है चाहे वो स्टूडेंट हो, नौकरी वाला हो, पार्ट टाइम जॉब करता हो, बिजनेस करता हो, हाउस वाइफ हो या कोई भी हो, जो लोग भी Acutrox कंपनी के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं वे इसमें जुड़ सकते हैं।
Acutrox कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेगा?
Acutrox कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपके पास 4 डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है पहला है आधारकार्ड, दूसरा है पैनकार्ड, तीसरा है जीएसटी रजिस्ट्रेशन यानी की आपके पास जीएसटी नंबर होना चाहिए और चौथा है दो पासपोर्ट साइज का फोटो।
Acutrox कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Acutrox कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के आपको टोटल 1.49 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जिसमे 18% जीएसटी भी शामिल है।
किन चीजों के लिए कितना पैसा लगता है उसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
Particulars | Amount |
Deposit | None |
Dealership Fees | 11,000 Rs. |
Minimum Qty. | 55 pcs |
Rate Per Card | 2,100 Rs. |
Stock Investment | 1,15,500 Ra. |
GST | 18% |
Acutrox कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बनें?
Acutrox कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल भी कर सकते हैं।
Call – 7450074740
Email – info@acutrox.com
तो दोस्तों ये थी Acutrox कंपनी की जानकारी जिसमे डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़कर पैसे कमा सकते हैं।