दोस्तों अगर आप Alex World कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Alex Kya Hai या Alex Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को Alex Company के बारे में पूरे विस्तार से बताऊंगा जिसमे आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान को विस्तार से जानेंगे, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं Alex Company Details in Hindi के बारे में।
Alex Kya Hai
Alex एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसका पूरा नाम Alex World Class Products Private Limited है यह कंपनी सन् 2018 में MCA में रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसका मुख्यालय जयपुर राजस्थान में स्थित है, वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम यशवीर सिंह और रेनू देवी है। Alex World एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है और डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी इसमें डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है और इसके प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकता है।
Alex Profile
Company Name | ALEX WORLD CLASS PRODUCTS PRIVATE LIMITED |
CIN | U74999RJ2018PTC061361 |
Directors | YESHVIR SINGH, RENU DEVI |
Date of Incorporation | 25/05/2018 |
Registration Number | 061361 |
Registered Address | 729,II nd Floor, Manglam Grand City,Near Mahapura Mod, opposite Pink Pearl Water Park, Ajmer Road, Jaipur Jaipur RJ 302026 IN |
Company Category | Company limited by Shares |
Class of Company | Private |
Company Products | Health Care, Personal Care, Home Care, Apparels & Accessories, Food Products, Agriculture & Veterinary |
Business Plan | Network Marketing |
PAN | AAQCA9467Q |
GST | 08AAQCA9467Q2ZF |
info@alexworld.in | |
Toll Free No | 1800 2000 235 |
Website | www.alexworld.in |
Alex World में ज्वाइन कैसे करें? (Alex World Login)
Alex कंपनी में ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इसके वेबसाइट में जाना होगा वहां आपको रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन मिल जाएगा जो की आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम साइन इन कर सकते हैं, उसके बाद आपको अपना KYC पूरा करना होगा जो की आप अपने आधारकार्ड, पैनकार्ड और बैंक डिटेल भरकर कर सकते हैं, दोस्तों Alex World में रजिस्ट्रेशन करना बिलकुल फ्री है इसमें आपको कोई भी चार्ज नहीं लगता लेकिन अगर आपको Alex Business से पैसा कमाना है तो आपको कम से कम 300 BV की शॉपिंग करना होगा जिससे आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी और आप एक आत्मनिर्भर Alex Distributor बन जाएंगे फिर आप इसके प्रोडक्ट की बिक्री या खरीदारी करके इससे इंसेटिव कमा सकते हैं।
Alex Products
किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए उसका प्रोडक्ट बहुत मायने रखता है क्योंकि प्रोडक्ट से ही एक अच्छी कंपनी की पहचान होती है Alex World के पास अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मौजूद हैं हालांकि इसके प्रोडक्ट मार्केट के प्रोडक्ट से महंगे ही होते हैं लेकिन इसके डिस्ट्रीब्यूटर के लिए खरीदना अनिवार्य है क्योंकि प्रोडक्ट की खरीद और बिक्री से ही बिजनेस चलती है।
Alex World Class के पास कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं
- Health Care Products
- Personal Care Products
- Home Care Products
- Apparels & Accessories
- Food Products
- Agriculture & Veterinary
Alex World से प्रोडक्ट खरीदने के फायदे
1. Discount Upto 30-40%
Alex कंपनी में जुड़ने के कई फायदे हैं पहला तो यही है की जब आप इस कंपनी में ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको इसका MRP का प्रोडक्ट DP(Distributor Price) पर मिलने लग जाता है जो की MRP का डिस्काउंट रेट होता है, जैसे की Alex Detolex एक प्रोडक्ट है जिसका MRP 175 रुपए है लेकिन अगर आप Alex Distributor बनते हैं तो यही प्रोडक्ट आपको 99 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 76 रुपए का फायदा हुआ इसी तरह हर प्रोडक्ट से आप डिस्काउंट पा सकते हैं। और उन्हे MRP में सेल करके रिटेल प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।
2. Point on Product Purchase
जब जब आप Alex World से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसका कुछ प्वाइंट मिलता है जो की बाद में कैशबैक या कमीशन के रूप मिलता है।
3. Cashback 8-13%
Alex World से प्रोडक्ट खरीदने पर आपको 8-30% तक का कैशबैक मिलता है।
4. Level Grow Upto 30%
अगर आप हमेशा प्रोडक्ट खरीदते रहेंगे तो कंपनी में आपका रैंक भी बढ़ता जाता है जो की आप खुद से प्रोडक्ट खरीदारी करके 30% रैंक तक पहुंच सकते हैं क्योंकि आप जितने भी प्रोडक्ट खरीदते जाएंगे वो Accumulative जुड़ते जाएगा और जब आप 80 हजार तक की खुद से खरीदारी कर लेंगे उस दिन आप Alex World में 30% रैंक पर पहुंच जाएंगे या फिर अगर आपकी टीम के माध्यम से भी 80 हजार तक की खरीदारी हो जाती है तब भी आप 30% रैंक पर पहुंच जाएंगे।
5. Referal Sales Commission
जैसे आपने Alex World कंपनी में ज्वाइन किया था वैसे ही आप अन्य लोगों को भी इस कंपनी में फ्री में ज्वाइन करा सकते हैं और जब भी वे लोग यहां से प्रोडक्ट खरीदेंगे तो उसका भी आपको कमीशन मिलेगा।
Insurance & National Tour
Alex World में जब आप खुद से खरीददारी करते हैं तो कंपनी आपको Insurance और National Tour प्रोवाइड कराती है लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते हैं जो की आप नीचे देख सकते हैं
- आपको हर महीने लगातार खरीदारी करनी होगी
- जब आप लगातार 3 महीने तक 1100 BV की शॉपिंग करते हैं तो कंपनी आपको 1 साल का Accidental Insurance प्रदान करती है।
- जब आप लगातार 12 महीने तक 1100 BV की शॉपिंग करते हैं तो कंपनी आपको National Trip के लिए भेजती है और 3 दिन और 2 रात के लिए 5 स्टार होटल में रुकने की फैसिलिटी भी देती है।
Alex Business Plan in Hindi
Alex Network Marketing के Binary+Generation System पे काम करता है यानी की इसमें आपको दो लेग से बिजनेस को मेंटेन करना होगा हालांकि आप जितना चाहें लेग बना सकते हैं लेकिन मिनिमम दो तो होने ही चाहिए क्योंकि दो लाइन से ही बिजनेस वॉल्यूम काउंट होता है और जब दोनो लाइन से BV मैच होता है तब आपका रैंक प्रमोशन होता है और इनकम मिलती है।
Alex Income Plan
Alex World अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 15 प्रकार की इनकम प्रदान करता है
- Retail Profit Upto 25%
- Accumulative Performance Bonus Upto 30%
- Pin Level Upto 10%
- Jack Royalty 10.5% [4%+4%+2%+0.5%]
- Leadership Bonus 21% (Upto 13 Level)
- Traveling Fund 3%
- My Car Fund 2%
- Sweet Home Fund 2%
- Vega Fund 2%
- Scorpion Fund 2%
- Regal Star Royalty 1%
- Universal Star Royalty 1%
- Leo Star Royalty 1%
- Global Star Royalty 1%
- Warrior Star Royalty 5% (Annual)
Alex World Rank Promotion
Alex World में जब आप 1000 BV की खरीदारी या बिक्री कर लेते हैं तब आपका लेवल 8% हो जाता है।
5000 BV की खरीदारी या बिक्री कर लेते हैं तब आपका लेवल 18% हो जाता है।
20,000 BV की खरीदारी या बिक्री कर लेते हैं तब आपका लेवल 23% हो जाता है।
50,000 BV की खरीदारी या बिक्री कर लेते हैं तब आपका लेवल 27% हो जाता है।
80,000 BV की खरीदारी या बिक्री कर लेते हैं तब आपका लेवल 30% हो जाता और आप Alex World में Future Star Rank पर पहुंच जाते हैं।
दोस्तों Alex World में एक Booster Royalty Income भी मिलती है लेकिन इसको पाने के लिए कुछ Criteria को पार करना होता है जो की हर महीने बदलता रहता इस वजह से हम इस आर्टिकल में इसके बारे में बात नही करेंगे यदि आप इस कंपनी में ज्वाइन करेंगे तो वैसे ही आपको पता लग जाएगा, अब चलिए इसके आगे के रैंक और इनकम के बारे मै जान लेते हैं।
1.Rising Star (33%)
Alex World में Rising Star बनने के लिए आपके नीचे कम से कम 1 Future Star होना चाहिए जिसके लाइन से 25,000 BV का बिजनेस पूरा हो तथा आपके बाकी के लाइनों को मिलाकर भी 25,000 BV करना होगा और 1100 BV की खरीदारी आपको स्वयं करनी होगी।
Rising Star रैंक पर मिलने वाली इनकम
16% Leadership Bonus
3% Travel Fund
4% Jack Royalty
7000 Rs. Revolution Fund
2. Shining Star (35%)
Alex World में Shining Star बनने के लिए आपको 1 Lakh BV का बिजनेस करना होगा जो की 60% बिजनेस किसी एक लाइन से करना होगा और 40% बिजनेस बाकी के लाइनों को मिलाकर करना होगा और इसके साथ ही आपको 1100 BV की खरीदारी खुद से करनी होगी।
Shining Star रैंक पर मिलने वाली इनकम
16% Leadership Bonus
3% Travel Fund
4% Jack Royalty
10,000 Rs. Revolution Fund
2% Car Fund
3. Shooting Star (37%)
Alex World में Shooting Star बनने के लिए आपको 4 Lakh BV का बिजनेस करना होगा जो की 60% बिजनेस किसी एक लाइन से करना होगा और 40% बिजनेस बाकी के लाइनों को मिलाकर करना होगा और इसके साथ ही आपको 2000 BV की खरीदारी खुद से करनी होगी।
Shooting Star रैंक पर मिलने वाली इनकम
16% Leadership Bonus
3% Travel Fund
4% Jack Royalty
30,000 Rs. Revolution Fund
2% Car Fund
2% House Fund
4. Vega Star (38.5%)
Alex World में Vega Star बनने के लिए आपको 10 Lakh BV का बिजनेस करना होगा और इसमें भी आपको 60% बिजनेस किसी एक लाइन से करना होगा और 40% बिजनेस बाकी के सभी लाइनों को मिलाकर करना होगा और इसके साथ ही आपको खुद से 2000 BV की खरीदारी करनी होगी।
Vega Star रैंक पर मिलने वाली इनकम
21% Leadership Bonus
3% Travel Fund
4% Jack Royalty
2% Vega Fund
50,000 Rs. Revolution Fund
2% Car Fund
2% House Fund
5. Scorpion Star (40%)
Alex World में Scorpion Star बनने के लिए आपको 2000 BV की खरीदारी खुद से करनी होगी और टीम के माध्यम से 25 लाख का BV जनरेट करना होगा जो की किसी एक लेग से 60% और बाकी के लेग से 40% BV होना चाहिए।
Scorpion Star रैंक पर मिलने वाली इनकम
21% Leadership Bonus
3% Travel Fund
4% Jack Royalty
5% Scorpion Fund
1 Lakh Rs. Revolution Fund
2% Car Fund
2% House Fund
Alex World में Scorpion Star रैंक पर पहुंचते ही महीने की इनकम लाखों में होने लगती है जो की Alex World में काम कर रहें सभी डिस्ट्रीब्यूटर को सपना होता है इस रैंक को अचीव करना।
तो दोस्तों ये थी Alex Business Plan in Hindi जिससे आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपकी एक बड़ी टीम होना बहुत जरूरी है।
Alex World में क्या करना पड़ता है?
Alex World में जुड़ने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना होता है और उनके माध्यम से प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री की जाती है।
Alex World में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Alex World में जुड़ने के लिए कोई भी पैसा नही लगता इसमें आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन अपनी आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए कम से कम 300 BV की शॉपिंग करना पड़ता है।
क्या Alex World फ्रॉड कंपनी है?
नही, यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी जो की MCA में रजिस्टर्ड है और इसके पास कई लीगल सर्टिफिकेट भी हैं।
Alex Company Owner
Alex World कंपनी के मालिक का नाम यशवीर सिंह हैं जो की राजस्थान के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Alex Company Details के बारे में विस्तार से बताया जिसमे आपने Alex Business, Product और इस कंपनी की प्रोफाइल के बारे में विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Alex World के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Alex Business Plan in Hindi के बारे जान सकें।