अमूल्य हर्ब्स मार्केटिंग प्लान | Amulya Herbs Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप अमूल्य हर्ब्स मार्केटिंग प्लान के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Amulya Herbs Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको Amulya Herbs Private Limited कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा, जिसमे आप अमूल्य हर्ब्स कंपनी की प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं Amulya Herbs Company Details in Hindi के बारे में।

अमूल्य हर्ब्स क्या है? (Amulya Herbs in Hindi)

अमूल्य हर्ब्स एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, इसका पूरा नाम Amulya Herbs Private Limited है, यह कंपनी 26 मार्च 2014 को एमसीए के तहत रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसका मुख्यालय चंडीगढ़ में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम आभा मारवाहा और मनीष मारवाहा है।

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Amulya Herbs Private Limited कंपनी में इसके डिस्ट्रीब्यूटर के रुप में जुड़ सकता है और Amulya Herbs Products की बिक्री करके इससे पैसा कमा सकता है।

Amulya Herbs कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं पहला है लोगों को अपने साथ Amulya Herbs कंपनी में ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे Amulya Herbs Products की खरीदारी कराना जिससे डिस्ट्रीब्यूटर को कमीशन मिलता है।

Amulya Herbs Company Profile

Company NameAMULYA HERBS PRIVATE LIMITED
DirectorsABHA MARWAHA, MANISH MARWAHA
Registered Address1074 PROGRESSIVE SOCIETY, SECTOR 50B CHANDIGARH Chandigarh CH 160047 IN
Date of Incorporation26/03/2014
CINU85100CH2014PTC035046
ROC CodeRoC-Chandigarh
Registration Number035046
Emailinfo@amulyaherbs.com
Customer Care Number+91 1762534300
Websitewww.amulyaherbs.com

Amulya Herbs Products

अमूल्य हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।

इस कंपनी के पास लगभग 65 प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनमे एग्रीकल्चर, पर्सनल केयर और हेल्थ केयर समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।

इसके सभी प्रोडक्ट एमआरपी में दिए होते हैं तथा सभी प्रोडक्ट्स का एक विशेष प्रोडक्ट कोड होता है।

Amulya Herbs Products Categories

  • Agriculture Care
  • Baby Brinjal
  • FMCG
  • Health Care
  • Home Care
  • Personal Care

अमूल्य हर्ब्स मार्केटिंग प्लान (Amulya Herbs Business Plan in Hindi)

अमूल्य हर्ब्स एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की एमएलएम प्लान पर काम करता है, यानी की जब आप अमूल्य हर्ब्स कंपनी में ज्वाइन करते हैं तो आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना होता है और उनसे अमूल्य हर्ब्स प्रोडक्ट की खरीदारी कराना होता है जिससे आपको कमीशन मिलता है, और जिनको आप ज्वाइन कराते हैं अगर वे भी किसी को अपने साथ अमूल्य हर्ब्स कंपनी में ज्वाइन कराते हैं और अमूल्य हर्ब्स प्रोडक्ट की खरीदारी कराते हैं तो उनसे भी आपको कमीशन मिलता है, इस प्रकार जैसे जैसे लोग आपके साथ जुड़ते हैं वैसे ही अमूल्य हर्ब्स कंपनी में आपका रैंक प्रोमोट होते जाता जिससे आपका कमीशन लेवल भी बढ़ते जाता है।

Amulya Herbs Joining Package

अमूल्य हर्ब्स कंपनी में कोई भी विशेष ज्वाइनिंग पैकेज नही रखा गया है, इसमें आप मिनिमम 500 BV प्रोडक्ट की खरीदारी करके इस कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते हैं।

BV का फुल फॉर्म Business Volume होता है, इस BV के आधार पर ही आपका बिजनेस काउंट होता है।

1 BV = 1.5-2 Rs.

1 बिजनेस वॉल्यूम 1.5 रुपए से 2 रुपए के बराबर होता है।

अमूल्य हर्ब्स कंपनी के इनकम प्लान को समझने के लिए आपको पहले इसके लेवल के बारे में जानना होगा की कितने Business Volume का बिजनेस करने पर आपको कौनसा लेवल मिलता है। तो चलिए सबसे पहले इस कंपनी के लेवल के बारे में जान लेते हैं।

Amulya Herbs Rank/Level

500-5000 BVDistributor
5001-10000 BVSR. Distributor
10001-20000 BVSupervisor
20001-50000 BVA. Manager
50000+ BVManager

500BV से 1000BV का बिजनेस करने पर आप डिस्ट्रीब्यूटर लेवल पर होते हैं, 50000BV से अधिक का बिजनेस करने पर आपका लेवल मैनेजर हो जाता है।

1 Direct ManagerSilver Manager
2 Direct ManagerGold Manager
3 Direct ManagerStar Manager
4 Direct ManagerRuby Manager
6 Direct ManagerDirector
8 Direct ManagerDiamond
12 Direct ManagerCrown Director
16 Direct ManagerAmbassador

जब आपके डायरेक्ट में भी 1 मैनेजर हो जाता है तब आपका लेवल सिल्वर मैनेजर हो जाता है, इसी तरह जब आपके डायरेक्ट में 16 मैनेजर हो जाता है तब आपका लेवल एंबेसडर डायरेक्टर हो जाता है जो की इस कंपनी के सबसे सीनियर लेवल है।

Amulya Herbs Income Plan

अमूल्य हर्ब्स कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 11 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

1.Retail Profit

MRP और DP के बीच का अंतर ही रिटेल प्रॉफिट कहलाता है।

मान लीजिए Amulya Herbs कंपनी के किसी प्रोडक्ट की कीमत एमआरपी में 200 रुपए है तो यह प्रोडक्ट आपको DP (Distributor Price) में 140 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 60 रुपए का फायदा हो गया।

इस प्रकार आप Amulya Herbs कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स से रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

2.Matching Income 15%

यह इनकम Amulya Herbs कंपनी में आपके बिजनेस मैचिंग पर मिलता है, जो की टोटल मैचिंग का 15% मिलता है।

जैसे मान लीजिए आपके एक लेग में 10,000 BV का बिजनेस हुआ और दूसरे लेग में 15,000 BV का बिजनेस हुआ यानी की दोनो लेग में 10,000 BV का मैचिंग हो रहा है तो इसका आपको 15% यानी की 1500 रुपए मिल जाएगा। और दूसरे लेग का बचा हुआ 5000 BV आगे के लिए कैरी फॉरवर्ड हो जाएगा।

3.Rewards 6%

Amulya Herbs कंपनी में आपको कंपनी के टोटल टर्नओवर का 6% रिवार्ड के रूप में मिलता है।

यह रिवार्ड आपको तब दिया जाता है जब आप Amulya Herbs कंपनी में कुछ नया अचीव करते हैं या आपका रैंक प्रमोशन होता है।

4.Defferential Bonus 3% – 15%

LevelMin. BVMax. BV% Level
Distributor50150003
SR. Distributor5001100006
Supervisor10001200009
Assistant Manager200015000012
Manager50000+15

आपके और आपके डाउनलाइन के लेवल का अंतर ही Defferential Bonus कहलाता है।

मान लीजिए आप मैनेजर रैंक (15%) पर हैं और आपका डाउनलाइन डिस्ट्रीब्यूटर रैंक (3%) पर और यदि वह 4000 BV का बिजनेस करता है तो आपको 15%-3%=12% का कमीशन मिलेगा यानी की 4000%12=480 रुपए।

5.Team Maintenance Bonus 3%-11%

यह बोनस मैनेजर रैंक के बाद मिलता है।

मान लीजिए आपका रैंक मैनेजर (15%) है और आप 10000 BV का बिजनेस और कर लेते हैं तो आपको 3% का Team Maintenance Bonus मिलता है। यानी की आपका लेवल 18% हो जाता है।

इसी प्रकार जब आप मैनेजर रैंक के बाद 25,000 BV का बिजनेस और कर लेते हैं तब आपका लेवल 20% का हो जाता है।

LevelManager GroupPSGV%age
Active Manager02500020%
Super Manager05000021%
Silver Manager12000022%
Gold Manager21500023%
Star Manager31000024%
Ruby Manager4500025%
Director6025.5%
Diamond8026%

डायमंड पर आपका लेवल 26% का हो जाता है यानी की आपको 11% का Team Maintenance Bonus मिलता है।

यह बोनस कैसे मिलता है चलिए इसको समझ लेते हैं।

मान लीजिए आप डायरेक्टर रैंक पर हैं और आपके नीचे 6 मैनेजर हैं और प्रत्येक ने 1 लाख BV का बिजनेस किया है यानी की सबको मिलाकर 6 लाख हो जाएगा।

अब उनका लेवल 21% है और आपका लेवल 25.5% यानी की 25.5-21=4.5% आपको मिलेगा।

6 लाख का 4.5% = 27,000 रुपए।

6.Manager Bonus 12%

मैनेजर बोनस में आपको आपके पूरे टर्नओवर का 12% तक मिलता है। जो की 1st मैनेजर लेवल से 10% मिलता है, 2nd मैनेजर लेवल 9% मिलता है और इसी प्रकार नीचे तक मिलता है।

जैसे आपने Team Maintenance Bonus में जाना की जब आप डायरेक्टर रैंक पर रहते हैं तब आपके नीचे 6 मैनेजर होते हैं जो की सभी लोग 1 लाख BV का बिजनेस करते हैं यानी की टोटल 6 लाख का तो इसका 10% यानी की 60,000 मैनेजर प्वाइंट बनेगा और 1 मैनेजर प्वाइंट 0.4 पैसे के बराबर होता है।

यानी की 60 × 0.4% = 24,000 रुपए आपको मैनेजर बोनस के रूप में मिलेगा।

7.Leadership Bonus 12%

लीडरशिप बोनस में भी आपको आपके पूरे टर्नओवर का 12% तक मिलता है। जो की 1st लेवल से 6% मिलता है, 2nd लेवल 4% मिलता है और इसी प्रकार नीचे तक मिलता रहता है।

मान लीजिए आपके पहले लेवल में 6 मैनेजर हैं जिन्होंने 6 लाख का बिजनेस किया है तो इसका 6% यानी की 36,000 लीडरशिप प्वाइंट बनेगा।

इसमें 1 लीडरशिप प्वाइंट 0.70 रुपए के बराबर होता है यानी की 36,000 × 0.70% = 25200 रुपए आपको लीडरशिप बोनस के रूप में मिलेगा।

8.Star Club Bonus 4%, Half Year

यह बोनस मैनेजर बोनस प्वाइंट के आधार पर मिलता है जो की हर 6 महीने में मिलता है।

1 मैनेजर बोनस प्वाइंट 0.30 रुपए के बराबर होता है।

मान लीजिए आपने 6 महीने 3,60,000 मैनेजर बोनस प्वाइंट जेनरेट किया तो इसका 3,60,000×0.30=1,08,000 रुपए आपको स्टार क्लब बोनस के रूप में मिलेगा।

9.Director Club Bonus 4%, Half Year

यह बोनस लीडरशिप बोनस प्वाइंट के आधार पर मिलता है जो की हर 6 महीने में मिलता है।

1 लीडरशिप बोनस प्वाइंट 0.60 रुपए के बराबर होता है।

मान लीजिए आपने 6 महीने 2,16,000 लीडरशिप बोनस प्वाइंट जेनरेट किया तो इसका 2,16,000×0.60=1,29,600 रुपए आपको डायरेक्टर क्लब बोनस के रूप में मिलेगा।

10.Diamond Royalty Income 2%

यह इनकम Amulya Herbs कंपनी में डायमंड बनने के बाद मिलता है, लेकिन इसके लिए आपके डायरेक्ट में 8 मैनेजर होने चाहिए और साल में तीन महीने में सभी मैनेजर से कम से कम 25000 BV का बिजनेस कराना अनिवार्य है।

Amulya Herbs पूरे साल भर का कंपनी टर्नओवर का 2% सभी डायमंड के बीच में डिस्ट्रीब्यूट कर देती है।

11.Ambassador Royalty Income 3%

यह इनकम Amulya Herbs कंपनी में Ambassador बनने के बाद मिलता है, लेकिन इसके लिए आपके डायरेक्ट में 16 मैनेजर होने चाहिए और साल में तीन महीने में सभी मैनेजर से कम से कम 50000 BV का बिजनेस कराना अनिवार्य है।

Amulya Herbs पूरे साल भर का कंपनी टर्नओवर का 3% सभी Ambassador के बीच में डिस्ट्रीब्यूट कर देती है।

तो दोस्तों ये थी Amulya Herbs Business Plan जिससे आप ये 11 प्रकार की इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

Amulya Herbs FAQ

अमूल्य हर्ब्स कंपनी के मालिक कौन हैं?

अमूल्य हर्ब्स कंपनी में तीन डायरेक्टर हैं जिनके नाम मनीष मारवाहा और आभा मारवाहा है।

अमूल्य हर्ब्स कहां की कंपनी है?

अमूल्य हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसका मुख्यालय चंडीगढ़ में स्थित है।

अमूल्य हर्ब्स में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

अमूल्य हर्ब्स कंपनी में आप मिनिमम 500 BV प्रोडक्ट की शोपिंग करके इसमें ज्वाइन हो सकते हैं।

अमूल्य हर्ब्स अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कितने प्रकार की इनकम प्रदान करती है?

अमूल्य हर्ब्स कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 11 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

अमूल्य हर्ब्स कंपनी के पास कितने प्रोडक्ट हैं?

अमूल्य हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास लगभग 65 प्रोडक्ट मौजूद हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Amulya Herbs Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने Amulya Herbs Private Limited कंपनी की प्लान, प्रोफाइल और प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जाना, दोस्तों यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Amulya Herbs Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।