Amway कंपनी की पूरी जानकारी | Amway Company Details in Hindi

दोस्तों अगर आप Amway के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Amway Kya Hai या Amway Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Amway Company Review करेंगे और इसके बारे में पूरी विस्तार से जानेंगे की Amway Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं, इसका प्रोफाइल क्या है, यह काम कैसे करता है, Amway Business Plan in Hindi, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते Amway Company Details in Hindi के बारे में।

Amway Company Details in Hindi

Amway Kya Hai

Amway एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसकी स्थापना 9 नवंबर 1959 को US में Jay Van Andel और Rich Devos द्वारा किया गया था। वर्तमान में यह कंपनी 100 से ज्यादा देशों में चल रही तथा भारत में यह 3 अगस्त 1995 को Amway India Interprises Private Limited के नाम से MCA में रजिस्टर हुई थी तब से भारत में यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग के रूप में चल रही है। Amway के पास 140+ प्रोडक्ट मौजूद हैं तथा भारत में इसका खुद का Manufacturing Plant भी है जहां पर ये अपनी प्रोडक्ट बनाती है।

Amway India Profile

Company NameAMWAY INDIA ENTERPRISES PRIVATE LIMITED
CINU74120DL1995PTC071405
Date of Incorporation03/08/1995
Registration Number071405
Registered AddressGround Floor, Elegance Tower, Plot No. 8 Non Hierarchical Commercial Centre, Jasola New Delhi South Delhi DL 110025 IN
DirectorsVINAY KUMAR NARAYAN, RAJEEV DASGUPTA, Raunak Singh
Class of CompanyPrivate
Customer Care Number080-43516600 | 080-35276600
Websitewww.amway.in

Amway India Products

Amway एक बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की बहुत लंबे समय से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में कार्यरत है जिसके वजह से इसकी प्रोडक्ट रेंज भी अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की तुलना में कहीं ज्यादा है, हालांकि Amway Company के प्रोडक्ट अन्य कंपनियों की तुलना में काफी महंगे भी होते हैं लेकिन इसमें डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ने के लिए इसका प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य होता है। Amway Company का खुद का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है जहां पर ये अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करता है वर्तमान में Amway के पास 140 से भी अधिक प्रोडक्ट मौजूद हैं जो की आप इसके वेबसाइट www.amwayindia.in में जाकर देख सकते हैं। Amway India के पास कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जो की आप नीचे लिस्ट देख सकते हैं।

Amway India Products Categories

Nutrition

  • Protein
  • Vitamin & Minerals
  • Omega 3 & Calcium
  • Health Supplements
  • Weight Management
  • Energy Drinks

Beauty

  • Skin Care
  • Makeup
  • Artistry Skincare Recommender
  • Artistry Beauty App

Home & Living

  • Home Care
  • Air Treatment
  • Kitchen Essentials

Personal Care

  • Oral Care
  • Hair Care
  • Bath & Body Care
  • Men’s Grooming
  • Hygiene
  • Deodorants

Other

  • Agricultural Products
  • Cooking Oil
  • Essentials

Amway Business Plan in Hindi

Amway Network Marketing Plan पर काम करता है जिसमे कोई भी व्यक्ति इसके सेलर के रूप में जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है, इसमें जुड़ने के बाद दो प्रमुख काम करने होते हैं, पहला है प्रोडक्ट की खरीदारी, यानी की जब आप Amway कंपनी में ज्वाइन करते हैं तो आपको सबसे पहले इसका प्रोडक्ट खरीदना होता है जिसके बाद आपको इसमें डायट्रीब्यूटर के रूप में काम करने के लिए लाइसेंस मिल जाता है। दूसरा काम होता है अन्य लोगों को भी अपने साथ Amway कंपनी में ज्वाइन कराना और उनसे भी प्रोडक्ट की खरीद कराना और जितने लोगों को आप ज्वाइन कराते जाते हैं वे सब आपके नेटवर्क में जुड़ते जाते हैं और इस तरह से जैसे जैसे आपका नेटवर्क बड़ा होता जाता है आपकी कमाई भी बढ़ने लगती है क्योंकि जब आपके नेटवर्क में ज्यादा लोग होंगे तो प्रोडक्ट की खरीदारी भी ज्यादा होगी जिससे आपको कमीशन भी ज्यादा मिलता है। तो दोस्तों इस प्रकार से आप Amway Company में अपना नेटवर्क बना कर काम कर सकते हैं अब चलिए इसके इनकम प्लान को समझ लेते हैं की Amway Company में इनकम किन किन तरीकों से आता है।

Amway Income Plan in Hindi

Amway Income Plan को समझने के लिए आपको सबसे पहले PV(Point Value) और NSV(Net Sales Volume) के बारे में समझना होगा। दोस्तों जब आप Amway Company से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसपर आपको कुछ Points मिलते हैं। जैसे की

₹100 = 1 PV = 85 NSV

यानी की जब आप Amway Company से 100 रुपए की प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसपर आपको 1 प्वाइंट मिलता है और 1 प्वाइंट बराबर 85 नेट सेल्स वॉल्यूम होता है। दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आप PV और NSV के बारे में समझ गए होंगे अब चलिए इनकम प्रकार के बारे में जानते हैं।

Amway में 7 Sales Commission Level होते हैं और आपके लेवल के अनुसार आपको इनकम मिलता है।

Sales Commission Level

Team PointsNet Sales Volume (NSV)Commission Level
20017003%
60051006%
12001020009%
240020400012%
400034000015%
700059500018%
1000085000021%

जब आप 200 Team Point बनाते हैं तो उसका 1700 NSV बनता है और आप 3% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 600 Team Point बनाते हैं तो उसका 5100 NSV बनता है और आप 6% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 1200 Team Point बनाते हैं तो उसका 1,02,000 NSV बनता है और आप 9% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 2400 Team Point बनाते हैं तो उसका 2,04,000NSV बनता है और आप 12% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 4000 Team Point बनाते हैं तो उसका 3,40,000NSV बनता है और आप 15% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 7000 Team Point बनाते हैं तो उसका 5,95,000 NSV बनता है और आप 18% Commission Level पर होते हैं।

जब आप 10000 Team Point बनाते हैं तो उसका 8,50,000 NSV बनता है और आप 21% Commission Level पर होते हैं।

Model Plan

इस प्लान के तहत आप Amway में 0% लेवल पर भी Commission प्राप्त कर सकते हैं।

Amway Company में जो डायरेक्ट सेलर या रिटेलर 0% – 5% Sales Commission Level पर होते हैं उनको CSI(Customer Sales Incentive) मिलता है

Customer Sales Incentive (CSI)

Sales Commission Level CSI
0%5%
3%2%
6%0%

Amway में जब आप 0% Sales Commission Level पर होते हैं तो आपको 5% CSI मिलता है।

3% Sales Commission Level पर होते हैं तो आपको 2% CSI मिलता है।

0% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 100 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 0% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 1190 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

3% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 250 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 3% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 3100 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

6% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 600 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 6% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 5000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

9% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 1250 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 9% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 8,000-12,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Bronze Foundation Incentive (BFI)

Amway Company से Bronze Foundation Incentive लेने के लिए आपको इन दो कंडीशन को पूरा करना होगा।

  • Amway Company में आपका लेवल कम से कम 9% Sales Commission Level या इससे ऊपर होना चाहिए।
  • कम से कम 3 लोग आपके डायरेक्ट डाउनलाइन में होने चाहिए और तीनो का लेवल कम से कम 3% Sales Commission Level या इससे ऊपर होने चाहिए।

यदि आप इस दोनो कंडीशन को पूरा कर लेते हैं Amway Company में आपको Sales Commission का 25% Extra मिलता है।

12% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 2600 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 12% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 18,000-22,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

15% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 4200 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 15% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 40,000-48,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Bronze Builder Incentive (BBI)

Amway Company से Bronze Builder Incentive लेने के लिए आपको इन दो कंडीशन को पूरा करना होगा।

  • Amway Company में आपका लेवल कम से कम 15% Sales Commission Level या इससे ऊपर होना चाहिए।
  • कम से कम 3 लोग आपके डायरेक्ट डाउनलाइन में होने चाहिए और तीनो का लेवल कम से कम 6% Sales Commission Level या इससे ऊपर होने चाहिए।

यदि आप इस दोनो कंडीशन को पूरा कर लेते हैं Amway Company में आपको Sales Commission का 30% Extra मिलता है।

18% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 7250 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 18% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 70,000-78,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

21% Sales Commission Level

Amway Company में जब आप 10050 PV बना लेते हैं तो आपका रैंक 21% Sales Commission Level होता है और यहां से आप 80,000-1,00,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं।

Pin Level

Silver Producer

Amway Company में 21% Sales Commission Level में होने के बाद जब आप 12 महीनों में किसी एक महीने 10,000 PV का बिजनेस करते हैं तो आपका रैंक Silver Producer हो जाता है।

Gold Producer

Amway Company में 21% Sales Commission Level में होने के बाद जब आप 12 महीनों में किसी 3 महीने 10,000 PV का बिजनेस करते हैं तो आपका पिन लेवल Gold Producer हो जाता है।

Platinum Producer

Amway Company में 21% Sales Commission Level में होने के बाद जब आप 12 महीनों में किसी 6 महीने 10,000 PV का बिजनेस करते हैं तो आपका पिन लेवल Platinum Producer हो जाता है।

Founder Platinum Producer

Amway Company में 21% Sales Commission Level में होने के बाद जब आप 12 महीने 10,000 PV का बिजनेस करते हैं तो आपका पिन लेवल Founder Platinum Producer हो जाता है और यहां से आप 10 लाख से लेकर 15 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

Emerald Producer

Amway Company में जब आपके 3 डाउनलाइन Platinum Producer बन जाते हैं तब आपका रैंक Emrald Producer हो जाता है और यहां से आप 35 लाख से 45 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

Diamond Producer

Amway Company में जब आपके 6 डाउनलाइन Platinum Producer बन जाते हैं तब आपका रैंक Diamond Producer हो जाता है और यहां से आप 80 लाख से 1 करोड़ तक की कमाई कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी Amway Business Plan जिससे आप एक डायरेक्ट सेलर के रूप में काम करके इन सभी प्रकार के इनकम को प्राप्त कर सकते।

Amway FAQ

एमवे कैसे काम करता है?

एमवे एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की अपने डायरेक्ट सेलर के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग कराती है और इसके बदले उन्हें कमीशन देता है।

एमवे कितनी बड़ी कंपनी है?

एमवे एक बहुत बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की 108 से भी ज्यादा देशों में चल रही है और इसके पास 450 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद हैं तथा इस कंपनी का टर्नओवर $8.4 Billion USD के करीब है।

एमवे किस लिए जाना जाता है?

एमवे को दुनिया की की No.1 डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए जाना जाता है।

एमवे इंडिया का मालिक कौन है?

एमवे कंपनी के मालिक और संस्थापक का नाम Jay Van Andel और Richard Devos है, इन दोनो ने मिलकर 9 नवंबर 1959 को Amway कंपनी की स्थापना किए थे।

भारत में एमवे कब आया?

एमवे इंडिया 3 अगस्त 1995 को MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Amway Company Details in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान को विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Amway Kya Hai के बारे में अच्छे से जान गए होंगे, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Amway Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।