दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे जबरदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाला हूं जिसको शुरू करके आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं और दोस्तों इस बिजनेस की सबसे खास बात ये है की इसे आप बहुत ही छोटी सी जगह में शुरू कर सकते हैं और इसको शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं वह बिजनेस क्या है, उसे आप कैसे शुरू करेंगे, कितना लागत आएगा और उससे पैसे कमा सकते हैं, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।
क्या है वह बिजनेस
दोस्तों वह बिजनेस है Bakery or Cake Shop का बिजनेस, बेकरी या केक शॉप एक ऐसा बिजनेस है जिसमें बेक्ड उत्पाद बेंचा जाता है जैसे की केक, पेस्ट्री, कुकीज़, ब्रेड और अन्य मिठाईयां इत्यादि, दोस्तों ये एक जबरदस्त बिजनेस है इसमें तगड़ी कमाई होती है, इसलिए दोस्तों अगर आप भी इस बिजनेस को शुरु करते हैं तो आप भी इस बिजनेस से मोटा पैसा छाप सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
जगह : इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले तो शहर में एक छोटी सी जगह रेंट पर लेना होगा क्योंकि बेकरी और केक शॉप का बिजनेस शहरों में ही ज्यादा चलता है।
इक्विपमेंट : इक्विपमेंट खरीदने होंगे जैसे की ओवन, मिक्सर, डिस्प्ले केसेस, रिफ्रीज्रेटर, बेकिंग टूल्स इत्यादि।
रॉ मटेरियल : अपने बेकरी और केक शॉप में आप जो जो प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं जैसे की केक, पेस्ट्री, कुकीज इत्यादि तो इन सब के लिए आपको अच्छी क्वालिटी की रॉ मेटेरियल खरीदना होगा जैसे की आटा, मैदा, बेसन, दूध, शक्कर इत्यादि।
एम्प्लॉय : आपको कम से कम तीन एम्प्लॉय को हायर करना होगा जिसमें से दो लोग तो बनाने का काम करेंगे और एक शॉप में रहेगा जो कस्टमर को समान देने का काम करेगा, बाकी काउंटर आप खुद बैठ सकते हैं।
डॉक्यूमेंटेशन : इस बिजनेस के लिए अपनी लोकल ऑथोरिटी से सभी जरूरी दस्तावेज और लाइसेंस प्राप्त कर लें और फूड से रिलेटेड बिजनेस है इसलिए आपको FSSAI लाइसेंस तो लेना ही होगा।
इस बिजनेस के लिए इतना करना होगा निवेश
जगह रेंट पर लेने के लिए कम से कम 15-20 हजार रुपए डिपोजिट के तौर पर जमा करना होगा, इक्विपमेंट खरीदने के लिए 2.5 से 3 लाख रुपए लग जाएगा, रॉ मेटेरियल खरीदने के लिए 50 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा डॉक्यूमेंट बनवाने, जगह को सेटअप करने तथा अन्य छोटे मोटे सभी खर्चों को मिलाकर लगभग 1 लाख रुपए लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कम से कम 4 से 5 लाख रुपए का निवेश लग सकता है।
इस बिजनेस से इतना होगा कमाई
बेकरी या केक शॉप बिजनेस में आपकी कमाई इन तीन कारकों पर निर्भर करेगी पहला है प्राइसिंग यानी की आप आपके उत्पादों को कितने में बेचते हैं, दूसरा है प्रोडक्ट क्वालिटी क्योंकि अगर आपके उत्पाद की क्वालिटी अच्छी होगी तभी कस्टमर अट्रैक्ट होंगे, तीसरा है ऑपरेशनल एफिशिएंसी यानी की आप अपने बिजनेस को किस तरह से रन करते हैं, बाकी अगर आप अच्छे से इस बिजनेस को चलाएंगे तो मिनिमम आप इस बिजनेस से महीने का 2 से 3 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं।