दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं और इस बिजनेस में कंपटीशन भी कम है तथा इस बिजनेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्ट में शुरू कर सकते हैं और इसमें आपको कमाई भी अच्छी होगी, जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं बनाना फाइबर यानी की केले के रेशे का बिजनेस (Banana Fibre Small Business Idea), जैसी की आपको पता है भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर बड़े पैमाने पर केले की खेती किया जाता है अब जाहिर सी बात है भारत में सबसे ज्यादा केले की खेती होता है तो केले के पौधे का वेस्ट भी सबसे ज्यादा भारत में ही होता है इसलिए इसका ऑल्टरनेटिव निकालना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया और और यही कारण है की अब कुछ किसान इसके ऑल्टरनेटिव निकालने के लिए केले के रेशे से बने प्रोडक्ट बना रहें हैं और इसे बेंचकर अच्छा पैसा कमा रहें हैं, दोस्तों क्या आप जानते हैं की केले का पौधा अपने पूरे जीवन काल में सिर्फ 3 से 4 बार ही फल देता है इसके बाद इसका पौधा कमजोर पड़ने लगता है जिसके वजह से ज्यादातर किसान इसे काटकर फेंक देते हैं लेकिन आप इस कटे हुए केले के पौधे से रेशा निकाल कर प्रोडक्ट बना सकते हैं और इसे बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं केले के रेशे का बिजनेस कैसे किया जाता है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें, मैं इस आर्टिकल में आपको बनाना फाइबर बिजनेस के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा की कैसे आप बनाना फाइबर से प्रोडक्ट बनाएंगे, इसमें किन किन चीजों की जरूरत होगी, इससे कितना इन्वेस्ट आएगा और इसे आप कितना दाम में बेचेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।
केले के पौधे से रेशे को अलग करें
केले के रेशे से प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले केले के पौधे से रेशा निकालना होगा क्योंकि बिना इसके आगे का प्रोसेस पूरा नहीं हो सकता इसलिए आपको सबसे पहले कटे हुए केले के पौधे का जुगाड करना होगा जो की आप किसानों से ले सकते हैं या उनसे खरीद सकते हैं फिर इसके बाद आपको इन पौधों से रेशा निकालना होगा।
मशीन की होगी जरूरत
केले के पौधे से रेशा निकालने के लिए आपको दो मशीनों की जरूरत होगी पहला है बनाना ट्री कटिंग मशीन जिससे आप केले के पौधे को साइज में काटेंगे और दूसरा है बनाना फाइबर एक्सट्रैक्टर मशीन जिससे आप केले के रेशे को अलग करेंगे। इन मशीन को आप 1 से 2 लाख तक में खरीद सकते हैं।
जब आप इन मशीन से केले का फाइबर निकालेंगे तो इस प्रोसेस के दौरान केले का पानी भी निकलता है जिसको आप स्टोर करके रख सकते हैं क्योंकि केले के पानी में कई सारे प्रोटीन और मिनिरल्स मौजूद होते हैं और यही कारण ही की इसका इस्तेमाल फर्टिलाइजर बनाने में किया जाता है, इसलिए यदि आपके पास केले का पानी रहेगा तो इससे आप फर्टिलाइजर बनाकर किसानों की मदद कर सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। तो दोस्तों ये तो बात रही केले के पानी से फर्टिलाइजर बनाने की बात अब चलिए हम अपने टॉपिक पे आते हैं और बनाना फाइबर से प्रोडक्ट बनाने के बारे में जानते हैं।
बनाना फाइबर एक्सट्रेक्टर मशीन से केले के फाइबर को अलग करने के बाद अब आपको इसे सूखने के लिए रख देना है जब यह अच्छे से सुख जाएगा फिर आप इसका इस्तेमाल प्रोडक्ट बनाने में कर सकते हैं।
केले के रेशे से बनने वाले उत्पाद
Banana Fibre Hair Extensions : केले के रेशे से आप नकली बाल बना सकते हैं, इसके लिए आपको दो तीन लोगों की जरूरत होगी जो आपके साथ काम करेंगे और साथ ही उपकरण भी चाहिए होगा जैसे की कंगी जिससे आप बाल को सीधा करेंगे और कलर डाई जिससे आप बाल को कलर करेंगे, इस प्रकार आप नकली बाल बनाकर मार्केट में उन्हे बेंच सकते हैं जो की एक नकली बाल की कीमत मार्केट 500 से 1000 रुपए तक होता है।
Banana Fibre Cup/Plate : केले के रेशे से आप कप और प्लेट बना सकते हैं, इसके लिए आपको एक बनाना फाइबर प्लेट मेकिंग मशीन की जरूरत होगी जिससे आप बनाना फाइबर प्लेट बनाएंगे और एक बनाना फाइबर कप मेकिंग मशीन की जरूरत होगी जिससे आप बनाना फाइबर कप बनाएंगे, इस प्रकार आप बनाना फाइबर से कप और प्लेट बनाकर मार्केट में बेंच सकते हैं, जो की आप प्रति कप और प्लेट के हिसाब से भी बेंच सकते हैं, मार्केट में एक बनाना फाइबर प्लेट की कीमत 20 से 30 रुपए होता है आप चाहें तो इसे होलसेल में भी 15 से 20 रुपए के हिसाब से बेंच सकते हैं।
Banana Fibre Bucket : केले के रेशे से आप बनाना फाइबर बकेट बना सकते हैं, बकेट का इस्तेमाल कई कामों में किया जाता है जैसे की ग्रोसरी लाना ले जाना, कपड़े लाना ले जाना इत्यादि, बनाना फाइबर से बकेट बनाकर आप इसे मार्केट या होलसेल में बेच सकते हैं जो की एक बकेट 150 से 200 रुपए तक में बिकता है।
Banana Fibre Mat : केले के रेशे से आप चटाई बना सकते हैं जो की इसके लिए आपको बनाना फाइबर के अलावा और किसी चीज की जरूरत नही होगी हालांकि आप लोगों को रख सकते हैं जो आपके लिए बनाना फाइबर से चटाई बनाने का काम करेंगे और इस प्रकार आप बनाना फाइबर से चटाई बनाकर उन्हें मार्केट या होलसेल में रिटेल प्राइस में बेंचजर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, मार्केट में एक चटाई की कीमत 150 से 200 रुपए होता है और इस प्रकार यदि आप महीने में 1000 चटाई भी बना लेते हैं तो 200 के हिसाब से 2 लाख रुपए हर महीने सिर्फ चटाई बेचकर कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैं आपको Banana Fibre Small Business Idea के बारे में बताया जिसमे आपने जाना की बनाना फाइबर से क्या क्या प्रोडक्ट बन सकते हैं और इनसे आप कितना पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों अगर आपको यह बिजनेस आइडिया पसंद आई तो इस आर्टिकल को अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वह भी बनाना फाइबर बिजनेस आइडिया के बारे में जान सकें।