Be Rich India क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

अगर आप Be Rich India कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आपको बी रिच इंडिया कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की Be Rich India Kya Hai, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, इस कंपनी के पास कौन कौन से प्रोडक्ट हैं और इस कंपनी का बिजनेस प्लान क्या है, तो पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंतिम तक जरुर पढें।

Be Rich India क्या है?

Be Rich India एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, इसका पूरा नाम Be Rich Multitrade Solutions India Private Limited है। यह कंपनी 4 अप्रैल 2022 को एमसीए में रजिस्टर हुई थी और इसका मुख्यालय महाराष्ट्र नागपुर में स्थित है तथा इस कंपनी में दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम जितेंद्र कुशवाहा और अमित शेंद्रे हैं। बी रिच इंडिया कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के बाइनरी प्लान पर काम करता हैं यानी की यदि आप इस कंपनी का डायरेक्ट सेलर बनते हैं तो आपको दो लेग का टीम बनाना होगा।

Company Profile

NameBe Rich Multitrade Solutions India Private Limited
CINU52100MH2022PTC379867
Ragistration Date4 April 2022
DirectorsJitendra Kushwaha, Amit Shendre
Head OfficeVASANTA TULSHIRAMJI SHENDE AMBAZARI TEKDI, H. NO. 1179/3 NAGPUR NAGPUR MH 440010 IN
Websitewww.berichindia.co.

Be Rich India Joining Package

बी रिच इंडिया में 4 प्रकार के ज्वाइनिंग पैकेज रखे गए हैं:

पहला पैकेज है Basic Purchasing जिसके लिए 500 रुपए लगते हैं और यह 100 बिजनेस प्वाइंट का रहता है।

दूसरा है Standard Purchasing जिसके लिए 850 रुपए लगते हैं और यह 200 बिजनेस प्वाइंट का रहता है।

तीसरा है Active Purchasing जिसके लिए 1100 रुपए लगते हैं और यह भी 200 बिजनेस प्वाइंट का रहता है।

चौथा है Premium Purchasing जिसके लिए 3500 रुपए लगता है और यह 600 बिजनेस प्वाइंट का रहता है।

Be Rich India Products

Be Rich India एक प्रोडक्ट बेस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसके पास बड़ी रेंज में प्रोडक्ट मौजूद है।

वर्तमान में इस कंपनी के पास 50+ प्रोडक्ट मौजूद हैं और समय के साथ और भी नए नए प्रोडक्ट शामिल होते जा रहें हैं।

इस कंपनी के पास पर्सनल केयर, हेल्थकेयर, आयुर्वेदा और गारमेंट्स समेत विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं।

इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट MRP और DP रेट पर मौजूद होते हैं, मार्केट में इस कंपनी का प्रोडक्ट MRP में बिकता है और जो लोग इस कंपनी में जुड़ते हैं उन्हे DP (Direct Seller Price) रेट पर मिलता है और प्रत्येक प्रोडक्ट की खरीदारी व बिक्री करने पर BP यानी की बिजनेस प्वाइंट जेनरेट होता है और इस बिजनेस प्वाइंट के आधार पर ही डायरेक्ट सेलर्स को कमीशन मिलता है।

यह भी देखें – Be Rich India Products List

Be Rich India Business Plan in Hindi

A. First Purchase Benefits

फर्स्ट परचेज बेनिफिट के तहत बी रिच इंडिया कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर्स को 5 प्रकार की इनकम प्रदान करती है:

  1. First Purchase Income
  2. Indirect Sponsor Income
  3. Business Matching Income
  4. Team Booster Income
  5. Annual Award & Reward

1. First Purchase Income

यह इनकम डायरेक्ट सेलर को उसके डाउनलाइन के फर्स्ट परचेज करने पर मिलता है, लेकिन यह सिर्फ Active Purchasing और Premium Purchasing पैकेज पर ही उपलब्ध होता है। Basic Purchasing और Standard Purchasing पर उपलब्ध नहीं होता है।

जब डायरेक्ट सेलर का डाउनलाइन Active Purchasing पैकेज की खरीदारी करता है तब डायरेक्ट सेलर को 100 रुपए मिलता है और यदि उसका डाउनलाइन Premium Purchasing पैकेज की खरीदारी करता है तब डायरेक्ट सेलर को 600 रुपए मिलता है।

2. Indirect Sponsor Income

यह इनकम केवल Premium Purchasing पैकेज पर ही उपलब्ध होता है।

इस इनकम को 9G Team Indirect Sponsor Income भी कहते हैं क्योंकि यह एक Generation इनकम है जो की डायरेक्ट सेलर को उसके 9 Generation तक का इनकम मिलता है, जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं।

GenerationIncome
1350
275
375
450
550
650
725
825
925

पहले जेनरेशन में प्रत्येक डाउनलाइन से 350 रुपए मिलता है, दूसरे जेनरेशन में प्रत्येक डाउनलाइन से 75 रुपए मिलता है, ठीक इसी तरह 9वें जेनरेशन में प्रत्येक डाउनलाइन से 25 रुपए मिलता है।

3. Business Matching Income

यह इनकम डायरेक्ट सेलर को उसके दोनों साइड के बिजनेस मैचिंग पर मिलता है जो की बिजनेस मैचिंग का 100% मिलता है।

मान लीजिए डायरेक्ट सेलर के एक लेग में 200 BP का बिजनेस हुआ और दूसरे लेग में भी 200 BP का बिजनेस हुआ तो डायरेक्ट सेलर को 200 रुपए का कमीशन मिल जाएगा।

इस इनकम के तहत डायरेक्ट सेलर Be Rich India कंपनी से रोज का मिनिमम 200 रुपए और अधिकतम 6000 रुपए तक कमा सकता है।

4. Team Booster Income

यह इनकम केवल Active Purchasing और Premium Purchasing पैकेज पर ही उपलब्ध होता है।

यह इनकम डायरेक्ट सेलर को उसके डाउनलाइन के बिजनेस मैचिंग इनकम के आधार पर मिलता है, जो की Active Purchasing पैकेज पर 5% मिलता है और Premium Purchasing पर 10% मिलता है।

मान लीजिए डायरेक्ट सेलर ने Active Purchasing पैकेज से ज्वाइन किया है और उसके दोनों डाउनलाइन बिजनेस मैचिंग इनकम से 1 लाख रुपए की कमाई करते हैं तो डायरेक्ट सेलर को इसका 5% यानी की 5,000 रुपए प्राप्त हो जाएगा।

इसी तरह अगर डायरेक्ट सेलर ने Premium Purchasing से ज्वाइन किया है और उसके दोनों डाउनलाइन बिजनेस मैचिंग इनकम से 1 लाख रुपए की कमाई करते हैं तो डायरेक्ट सेलर को इसका 10% यानी की 10,000 रुपए प्राप्त हो जाएगा।

5. Annual Award & Reward

यह इनकम भी केवल Active Purchasing और Premium Purchasing पैकेज पर ही उपलब्ध होता है।

Be Rich India कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर्स को उनके बिजनेस परफॉर्मेंस के आधार पर कई सारे रिवार्ड्स तथा अवॉर्ड प्रदान करता है जो की साल भर में सिर्फ एक बार दिया जाता है।

तो दोस्तों ये तो हो गई First Purchase Income लेकिन इसके अलावा कंपनी Re Purchase Income भी प्रदान करती है।

B. Re-purchase Income

  1. सेल्फ Re-purchase करने पर 20% से 30% का कैशबैक मिलता है।
  2. डायरेक्ट डाउनलाइन के सेल्फ Re-purchase करने पर 10% री परचेज इनकम मिलता है।
  3. टीम के री परचेज करने पर 2% से 5% का कमीशन मिलता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Be Rich India Kya Hai के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की बी रिच इंडिया एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की बाइनरी प्लान पर काम करती है और इस कंपनी से डायरेक्ट सेलर्स फर्स्ट परचेज इनकम के तहत 5 प्रकार और री परचेज इनकम के तहत 3 प्रकार की इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Pujara Dream Life क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी