दोस्तों अगर आप भारत में Best Affiliate Programs के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें Best Affiliate Programs in India तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आपको 5 Best Affiliate Programs in India के बारे में बताऊंगा जो की बहुत ही भरोसेमंद और अच्छी वेबसाइट हैं इनमे काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं उन Best Affiliate Programs in India के बारे में।
Affiliate Marketing Kya Hai
किसी दूसरे की प्रोडक्ट को प्रमोट करके सेल करना और उससे कमीशन प्राप्त करना affiliate marketing कहलाता है।
ये एक पैसिव इनकम कमाने का एक अच्छा विकल्प है जिसमे आप सिर्फ एक बार मेहनत करके पूरी जिंदगी कमाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरुरी होता है एक सही strategy के साथ काम करना।
तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही बेहतरीन affiliate program के बारे में जानेंगे जो काफी पॉपुलर हैं और अच्छे कमीशन रेट देते हैं। इन affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके Product sale करके आप अच्छा खासा कमीशन जनरेट कर सकते हैं।
5 Best Affiliate Programs in India
1. CJ Affiliate Program
CJ Affiliate दुनिया की सबसे बेस्ट affiliate program है। यह केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस एफिलिएट प्रोग्राम को सबसे बेस्ट माना जाता है। इस affiliate program की शुरुआत 1998 से हुई थी, Amazon के बाद यह दूसरा सबसे भरोसेमंद एफिलिएट प्रोग्राम है। यह एफिलिएट नेटवर्क Affiliate और Merchant के बीच एक ब्रिज के रूप में काम करता है। इसमें पूरी दुनिया भर से 3800 से भी ज्यादा companies और marchant लिस्टेड हैं। ये companies लोगों को मौका देती है की वे उनके प्रोडक्ट को सेल करके Percentage के रूप में कमीशन earn कर सकें। इसमें आप अपने nich के हिसाब से इस Affiliate Program में किसी भी कंपनी का एफिलिएट पार्टनर बन सकते हैं और उनके डिजिटल एवं फिजिकल प्रोडक्ट को सेल करके कमीशन earn कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आपको सभी एफिलिएट की earning एक ही dasboard में दिखाई देती है जिससे अलग अलग Merchant के earning dasboard को खोलने की जरूरत नही पड़ती है। हां लेकिन साइन अप करने के लिए सभी merchant में अलग अलग करना होता है।
2. ClickBank Affiliate Program
ClickBank एक बहुत बड़ा Affiliate Program है जिसमे आप Digital एवं Physical दोनो तरह के प्रोडक्ट को एफिलिएट कर सकते हैं। इसमें लगभग 4000 से भी ज्यादा Digital Product उपलब्ध हैं। ClickBank 1999 से affiliate program के रूप में काम कर रहा है जो अबतक लगभग 5$ बिलियन कमीशन अपने एफिलिएट सेलर्स को दे चुका है। ClickBank में अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट रहते हैं और इसका कमीशन रेट भी अच्छा खासा है साथ ही यह अपने नए एफिलिएट को ट्रेनिंग भी देता है और उन्हें एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सीखता है जिसके वजह से यह सबसे पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम है। यहां पर आपको Education, Finance, Health, Fitness जैसे अनेकों nich के साथ काम कर सकते हैं। ClickBank की एक और खास बात है की ये एफिलिएट कमीशन के साथ साथ Revenue Sharing और Cost Per Action Based मॉडल पर भी अपने एफिलिएट को पैसा देता है।
3. Amazon Associates Affiliate Program
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce Platform है और ये अपना खुद का Affiliate Program भी चलाता है। इसमें लगभग हर तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनको आप अपने nich के अनुसार select करके उन्हें सेल कर सकते हैं। इसका कमीशन रेट 0.2% – 9% तक होता है जो दूसरे एफिलिएट प्रोग्राम की तुलना में काफी कम है लेकिन Amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है और इसका मार्केट भी काफी बड़ा है और एक trusted platform है जिसके वजह से लोग इसके प्रोडक्ट को ज्यादा Purchase करते हैं जिससे सेल्स भी अच्छा होता है और ज्यादा सेल्स होने के वजह से इससे earning भी अच्छी होती है। Amazon Associates Affiliate Program में एक बार signup करना होता है। Signup करने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक बनाकर उसे सेल कर सकते हैं। इसमें सबसे खास बात है की यदि कोई आपके एफिलिएट लिंक से कोई दूसरा प्रोडक्ट भी खरीदता है तो उससे भी कमीशन मिलता है।
4. eBay Affiliate Program
eBay भी एक E-Commerce Platform है जो अपना affiliate program भी run करती है। इसमें डिजीटल एवं फिजिकल दोनो तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं और इसका कमीशन रेट 1% से 5% के बीच में रहता हैं जो अलग अलग कैटेगरी पे अलग अलग कमिशन होता है। इसमें आप अपने nich के अनुसार कोई भी कैटेगरी सेलेक्ट कर सकते हैं। eBay Affiliate Program में आपको एक बार अपना एकाउंट creat करना होता है। इसके प्रोडक्ट को आप अपने सोशल मीडिया, वेबसाईट या यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रोमोट करके सेल कर सकते हैं।
5. vCommission Affiliate Program
vCommission एक इंडियन Affiliate Program है यह भारत को सबसे तेजी से उभरती हुई एफिलिएट नेटवर्क हैं इसमें अबतक 100000 से भी ज्यादा एफिलिएट जुड चुके हैं और इससे earning कर रहे हैं। इसमें कई सारे top rated brands लिस्टेड हैं जिनके प्रोडक्ट को आप एफिलिएट कर सकते हैं। vCommission के साथ Myntra, AliExpress, Snapdeal, HomeShop18 जैसे E-Commerce कंपनिया लिस्टेड हैं। इसमें डिजीटल एवं फिजिकल दोनो तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं। vCommission Affiliate Program से आप कई तरीके से पैसा कमा सकते हैं जैसे – Lead Generation, Generating E-Commerce Sales, and Driving App Installs. इसका Minimum Payment Threshold 100$ है जो को वर्तमान महीने के दो महीने बाद बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हम ने इस आर्टिकल में जाना 5 Best Affiliate Programs in India के बारे में जिनको आप ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को सेल करके Earning कर सकते हैं।