Bima Sugam Kya Hai इसके क्या फायदे हैं, जानिए पूरी जानकारी

इस आर्टिकल में हम Bima Sugam Kya Hai और इसके क्या फायदे हैं के बारे में विस्तार से जानेंगे।

दोस्तों क्या हो अगर अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और नायका जैसी जितनी भी ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफार्म हैं वे सभी मिलकर एक वेबसाइट बनाएं और उसमें अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करें, अगर ऐसा हुआ तो कस्टमर के लिए किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानना आसान हो जाएगा और वे एक ही प्लेटफार्म पर सभी प्रोडक्ट की रिव्यू देख पाएंगे और प्राइस को कंपेयर कर पाएंगे जिससे केवल अच्छे प्रोडक्ट ही बिकेंगे। तो दोस्तों ई कॉमर्स में तो नहीं लेकिन इंश्योरेंस सेक्टर में बहुत जल्द ऐसा ही होने जा रहा है, IRDA बहुत जल्द Bima Sugan Portal लांच करने जा रहा है, ये एक ऐसा पोर्टल होगा जहां से आप सभी इंश्योरेंस पॉलिसी को एक ही जगह पर खरीद पाएंगे और इसमें आपको ट्रांसपेरेंसी मिलेगी जिससे आप इंश्योरेंस प्रोडक्ट और उनके प्राइस के बारे में कंपेयर कर पाएंगे। तो दोस्तों अगर आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं की Bima Sugam Kya Hai और इसके क्या क्या फायदे हैं, तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

Bima Sugam Kya Hai

बीमा सुगम एक सेंट्रलाइज्ड पोर्टल है जो की प्रोमोटेड है आईआरडीए (इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के द्वारा, ये एक रेगुलेटरी बॉडी है सभी इंश्योरेंस कंपनियों के ऊपर। आईआरडीए बहुत जल्द Bima Sugam Portal को लांच करने वाली हैं, जिसके अंदर लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सभी इंश्योरेंस कंपनीज और प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहेंगे और ये इसलिए ऐसा संभव हो पाएगा क्योंकि इसपर सभी कंपनियों की हिस्सेदारी होगी, जिसमें अंदर 45% हिस्सेदारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का होगा, 45% हिस्सेदारी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का होगा और बाकी 10% के अंदर इंश्योरेंस ब्रोकर और एजेंट बोडीज शामिल हैं।

Bima Sugam Portal पर आपको सारे इंश्योरेंस कंपनीज और प्रोडक्ट्स मिलेंगे, बाकी जो प्लेटफार्म हैं जैसे की फोन पे, पेटीएम या पॉलिसी बाजार, वहां पर आपको लिमिटेड कंपनीज और लिमिटेड प्रोडक्ट्स ही मिलते हैं क्योंकि यह जरूरी नहीं की सभी इंश्योरेंस कपनीज का उस प्लेटफार्म के साथ टाई अप हो लेकिन Bima Sugam Portal में उनकी हिस्सेदारी रहेगी इसलिए यहां पर वे अपने प्रोडक्ट्स को जरूर पब्लिश करेंगे।

Bima Sugam Portal के लिए इंडियन गवर्नमेंट और आईआरडीए द्वारा शुरू में 80 करोड़ रुपए का बजट डिसाइड किया गया था लेकिन उसके बाद जैसे जैसे देखा गया की इसमें और रिफाइनेंट की जरूरत है और ज्यादा इसके अंदर फीचर्स शामिल करना चाहिए तो इस बजट को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

अब इतनी जरूरी क्या बात है, ऐसी कौनसी चीज इंडियन गवर्नमेंट या आईआरडीए ने इंश्योरेंस सेक्टर में देखी की वे इतना पैसा और वे अपनी इतनी एनर्जी यहां पर इन्वेस्ट कर रहें हैं उसका कारण है Swiss Re द्वारा पब्लिश की गई एक रिपोर्ट जिसमें बताया है की इंडिया फिलहाल दुनिया की 10 वीं सबसे बड़ी इंश्योरेंस की मार्केट है और अगर इसी रफ्तार से बढ़ता रहा तो आने वाले कुछ सालों तक यानी की 2032 तक भारत दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी इंश्योरेंस की मार्केट बन जाएगी तो इसीलिए आईआरडीए और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने देखा कि क्यों ना यहां पर इंश्योरेंस की लूपहोल को दूर किया जाए और इसके अंदर और ज्यादा ट्रांसपेरेंसी लाई जाए ताकि इस प्रोसेस को और भी स्पीडअप किया जा सके। तो आइए सबसे पहले जानते हैं की क्या है Bima Sugam के फायदे जो आईआरडीए के द्वारा बताए गए हैं।

Bima Sugam Ke Fayde

1. सभी इंश्योरेंस और प्रोडक्ट्स एक जगह पर लिस्टेड होंगे

Bima Sugam Portal का पहला फायदा ये होगा की यहां पर आपको सारे इंश्योरेंस और प्रोडक्ट्स एक ही जगह लिस्टेड मिलेंगे, यह ठीक ऐसा ही है की आप डी मार्ट के अंदर जाते हैं या किसी मल्टीनेशनल डिपार्टमेंटल स्टोर के अंदर जाते हैं तो वहां पर आपको एक ही छत के नीचे सारे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, जहां पर आप सभी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी चेक कर सकते हैं, प्राइसिंग कंपेयर कर सकते हैं, और एक ही जगह पर बिलिंग करवाके आप सारी शॉपिंग एक साथ कर सकते हैं। तो ये अमेजिंग एक्सपीरियंस अब आपको इंश्योरेंस के साथ भी देखने को मिलेगा।

2. भरोसेमंद प्लेटफार्म

Bima Sugam Portal का दूसरा फायदा यह है की ये बिलकुल भरोसेमंद प्लेटफार्म है। अब मान लो की आरबीआई का अगर खुद का ही एक बैंक हो तो आपका पैसा वहां पर कितना ज्यादा सुरक्षित होगा, तो ऐसे ही आईआरडीए एक रेगुलेटरी अथॉरिटी है सभी इंश्योरेंस कंपनीज के ऊपर और अगर उसकी खुद की वेबसाइट है तो यहां से खरीदना कितना भरोसेमंद और कितना सेफ होगा तो यहां पर आपके कोई भी मिस गाइडिंग या चीटिंग के चांसेस नहीं हैं, यहां से पॉलिसी खरीदना बिलकुल सेफ होगा।

3. फाइल को क्लेम कर पाएंगे

आईआरडीए के मुताबिक Bima Sugam Portal से आप सिर्फ पॉलिसी नहीं खरीद पाएंगे बल्कि अपने पॉलिसी के क्लेम्स को भी लांच कर पाएंगे और साथ ही क्लेम्स के दौरान अगर कोई डिसप्यूट हो जाते हैं यानी की अगर आप अपने क्लेम्स के प्रोसेस से, अमाउंट से या सेटालमेंग के तरीके से खुस नहीं हैं तो उससे रिलेटेड जो डिसप्यूट होंगे वो भी आप Bima Sugam Portal पर लांच कर पाएंगे, और उन्हें ट्रैक भी कर पाएंगे।

4. मिस सेलिंग नहीं हो पाएगा

Bima Sugam Portal का चौथा सबसे बड़ा फायदा है की Mis Selling यानी की जो गलत तरीका है पॉलिसी बेचने का वो ना के बराबर ही रह जाएगा क्योंकि चीजें इतनी ट्रांसपेरेंट हो जाएंगी की सब चीजे यहां पर आप देख पाएंगे जैसे की इंश्योरेंस कंपनीज, पॉलिसी होल्डर और खुद आईआरडीए भी यहां पर निगरानी रखेगा जिससे किसी के साथ भी गलत होने की संभावना बहुत कम होगी, ये वैसा ही है की आपने देखा होगा पुराने टाइप में मूवीज में पहले एक बॉक्स के अंदर मूवीज दिखाई जाती थी जिसमें से सिर्फ एक ही व्यक्ति आंख लगाकर उसमें मूवी देखता था और बाकी के सब बाहर खड़े थे और ये पूछते थे की अंदर क्या चल रहा है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता था की अंदर किस चीज की मूवीज चल रही है लेकिन फिर बारी बारी आकर सब देखते थे तो वो बिल्कल नॉन ट्रांसपैरेंट तरीका था लेकिन अभी जो ये Bima Sugam Portal एक एक्वेरियम की तरह है जहां पर सब ट्रांसपेरेंट होती है और हम चारो तरफ देख पाते हैं की एक्वेरियम के अंदर कौनसी कलर की मछली है, किस ब्रीड की है, अंदर क्या इनवायरमेंट है, ठीक इसी तरह Bima Sugam Portal से से पॉलिसी खरीदने वाला देख पाएगा कि कौन कौन से कंपनीज के क्या प्रोडक्ट लिस्ट हैं क्या बेनिफिट्स है, क्या प्राइस हैं, सब एक ही जगह से कंपेयर हो जाएगा वो भी बिना किसी डाउट के।

5. भारत के कोने कोने तक सब लोग इसका फायदा ले पाएंगे

Bima Sugam Portal के जरिए इंश्योरेंस प्रोडक्ट भारत के कोने कोने तक पहुंचाया जाएगा, इसके पीनेट्रेशन बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी, क्योंकि दोस्तों आप खुद जानते होंगे की अगर कोई छोटा कस्बा या टाउन है तो वहां पर आपको बहुत कम ही एचडीएफसी, आईसीआईसीआई या एक्सिस बैंक मिलेंगे लेकिन वहां आपको डॉक खाना यानी की पोस्ट ऑफिस जरूर मिल जाएगा क्यूंकि वो एक गवर्नमेंट स्कीम है और इसी तरह आईआरडीए भी अपने Bima Sugam Portal के जरिए गांव गांव तक कोने कोने तक पहुंचना चाहता है, इसलिए वो बीमा सुगम के साथ बीमा वाहक भी एक स्किल लेकर आ रहा है जिसके जरिए दूर दराज गावों में भी इंश्योरेंस एजेंट बनाकर बीमा सुगम के पोर्टल से ही बीमा बेचा जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Bima Sugam Kya Hai के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान किया जिसमें आपने जाना की बीमा सुगम पोर्टल को आईआरडीए द्वारा बहुत जल्द लांच किया जाएगा, इस पोर्टल पर सारे इंश्योरेंस और प्रोडक्ट्स लिस्टेड रहेंगे जिससे हम एक ही जगह से सभी इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स खरीद पाएंगे, इस बीमा सुगम के कई सारे फायदे हैं जैसे की सभी इंश्योरेंस और प्रोडक्ट्स एक जगह पर लिस्टेड होंगे, यह एक भरोसेमंद प्लेटफार्म, फाइल को क्लेम कर पाएंगे, इंश्योरेंस का मिस सेलिंग नहीं हो पाएगा और भारत के कोने कोने तक सब लोग इसका फायदा ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें – Jana Small Finance Bank क्या है? यह क्या क्या सेवाएं प्रदान करती है?