जब आप किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन कराते हैं तो अकाउंट तो तुरंत ओपन हो जाता है लेकिन उसके बाद भी समय समय पर केवाईसी अपडेट का मैसेज आता रहता है जिसके वजह से लोगों को अपना केवाईसी अपडेट कराने के लिए बैंक जाना पड़ता है, पर दोस्तों क्या आप जानते हैं की इस काम को आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं, जी हां दोस्तों अगर आप नहीं जानते की Bina Bank Jaye KYC Kaise Kare तो इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी प्रदान करूंगा जिससे आप भी घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर पाएंगे, तो आइए जानते हैं।
Bank Me KYC Ka Matlab Kya Hota Hai
केवाईसी का मतलब है “Know Your Customer” और यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों की पहचान को सत्यापित और प्रमाणित करने के लिए करते हैं। बैंक में ग्राहकों का केवाईसी कराने का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की वित्तीय लेनदेन में शामिल व्यक्ति या संस्थाएं वैध हैं और उनका पता लगाया जा सकता है। केवाईसी होने से मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और अन्य अवैध गतिविधियों को रोका जा सकता है। बैंक खाता खोलते समय या महत्वपूर्ण लेनदेन करते समय ग्राहकों को केवाईसी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुछ दस्तावेज़ और जानकारी प्रदान करना आवश्यक होता है।
घर बैठे भी कर सकते हैं केवाईसी अपडेट
बैंक ग्राहकों को समय समय पर अपने अकाउंट में केवाईसी अपडेट कराना जरूरी होता है जिसके वजह से उन्हें बैंक जाना पड़ता है और यह काम उन्हे झंझट लगता है लेकिन दोस्तों इस काम को अब आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकते हैं, अगर आपके पास वैलिड डॉक्यूमेंट्स हैं और आपके आधारकार्ड एड्रेस में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है तो आप आसानी से ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को पढ़ें।
Bina Bank Jaye KYC Kaise Kare
- अपने बैंक अकाउंट में ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
- अब आपको केवाईसी के टैब को सर्च करना है और उसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर दी गई जानकारियों को फॉलो करना है और मांगी गई सभी जानकारी को भरना है जैसे की आपका नाम, पता और जन्मतिथि इत्यादि।
- अब आपको अपने आधारकार्ड तथा पैन कार्ड की दोनो साइड की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना हैं।
- सभी जानकारी दर्ज करने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फाइनली आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है जिससे आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त हो जाएगा।
- आपको आपके केवाईसी अपडेट की जानकारी आपके बैंक अकाउंट और आधारकार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।
केवाईसी के लिए बैंक जाने की जरूरत कब पड़ती है
बता दें की कुछ स्थिति में ग्राहकों का ऑनलाइन केवाईसी अपडेट नहीं हो पाता है और उन्हे बैंक जाकर ही अपना केवाईसी अपडेट कराना पड़ता है और ये तब होता है जब उनका केवाईसी डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो जाता है या कुछ गड़बड़ी हो जाती है इस स्थिति में बैंक जाकर केवाईसी अपडेट कराना पड़ता है।