दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसकी शुरुआत आप लो इन्वेस्टमेंट में करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं और दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको जिस मशीन की जरूरत होगी वह मशीन आपको 25 हजार रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक में मिल जाएगी इसलिए आप इसे अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं और इसकी सबसे खास बात ये है की ये मशीन आपको ईएमआई पे भी मिल जाएगा तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं वह बिजनेस क्या है, मशीन आपको कहां से मिलेगा और इस बिजनेस को आप कैसे शुरू करेंगे तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
दोस्तों वह बिजनेस आइडिया है चीजों को ब्लिस्टर पैकिंग करके बेचने का बिजनेस, अगर आप नही जानते ब्लिस्टर पैकिंग क्या होता है तो मैं आपको बता दूं की एक कागज की शीट में ब्लिस्टर कार्ड लगा होता है जिनमे चीजों को पैक करके रखा जाता है और इसे ही ब्लिस्टर पैकिंग बोला जाता है, आपने जरूर अपने आसपास के दुकानों में इसे देखा होगा इनमें आमतौर पर बर्तन माजने वाला स्क्रबर, टूथ ब्रश, पेन, मसाले या ड्राई फ्रूट्स जैसी चीजों को रखा जाता है तो दोस्तों आप भी इसी तरह चीजों को ब्लिस्टर पैकिंग कर सकते हैं और उन्हे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
ब्लिस्टर पैकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
दोस्तों ब्लिस्टर पैकिंग बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको चार चीजों की जरूरत होगी पहला है रॉ मटेरियल, जिस भी रॉ मटेरियल को आप पैक करके बेचना चाहते हैं जैसे की ड्राई फ्रूट्स, मसाले, स्क्रबर इत्यादि, दूसरा है कागज का शीट, तीसरा है ब्लिस्टर कटोरी और चौथा है ब्लिस्टर कार्ड पैकिंग मशीन।
इतना करना होगा इन्वेस्टमेंट
दोस्तों इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले रॉ मटेरियल खरीदना होगा आप किसी भी प्रकार का रॉ मटेरियल खरीद सकते हैं, मान लीजिए अगर आप स्क्रबर को पैक करके बेचना चाहते हैं तो यह आपको होलसेल में 3-5 रुपए पीस के हिसाब से मिल जाएगा, कागज शीट आपको 2 से 3 रुपए पीस के हिसाब से मिल जाएगा, ब्लिस्टर कटोरी आपको 50 पैसे प्रति कटोरी के हिसाब से मिल जाएगा इसके अलावा ब्लिस्टर कार्ड पैकिंग मशीन आपको 25 हजार रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक में मिल जाएगा और इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
इस तरह करें ब्लिस्टर पैकिंग
सबसे पहले मशीन के डाई में ब्लिस्टर कटोरी को रखें और उन सभी कटोरियों में स्क्रबर को रख देना है फिर उसके ऊपर कागज शीट को रखना है और उसे ब्लिस्टर कार्ड पैकिंग मशीन के अंदर रख देना है जिससे ऑटोमैटिक ही वह मशीन उन सभी कटोरियों को पैक कर देगा और आपका ब्लास्टर पैकिंग तैयार हो जाएगा।
इस बिजनेस से इतना होगा प्रॉफिट
दोस्तों एक ब्लिस्टर कार्ड में लगभग 12 कटोरी होते हैं जिसमे 12 स्क्रबर को पैक करने के लिए आपको लगभग 95 रुपए का कॉस्ट पड़ेगा और एक ब्लिस्टर कार्ड को आप मार्केट में 250 से 280 रुपए तक में बेच सकते हैं और होलसेल में 120 से 150 रुपए तक में बेच सकते हैं और दोस्तों अगर आप एक ब्लिस्टर कार्ड से 40 रुपए का भी प्रॉफिट कमाते हैं और दिन का अगर 50 ब्लिस्टर कार्ड भी बेच देते हैं तो एक दिन की आपकी कमाई हो जाएगी 2000 रुपए और महीने की हो जाएगी 60,000 रुपए।
तो दोस्तों ये थी ब्लिस्टर कार्ड पैकिंग बिजनेस आइडिया जिससे आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं और दोस्तों यहां पर मैंने आपको स्क्रबर पैकिंग का उदाहरण बताया है बाकी आप किसी भी चीज को पैक करके बेंच सकते हैं।