Blue Life बिजनेस की पूरी जानकारी | Blue Life Business Plan in Hindi

दोस्तों अगर आप Blue Life के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Blue Life Kya Hai या Blue Life Business Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम Blue Life Company Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की Blue Life क्या है, इसमें काम क्या करना पड़ता है, इसका प्रोफाइल क्या है, Blue Life Business Plan क्या है, इससे पैसे कैसे कमाएं, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं और जानते हैं Blue Life Company Details in Hindi के बारे में।

Blue Life क्या है?

Blue Life का पूरा नाम Blue Life Marketing Private Limited है, यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की सन् 2016 में MCA में रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसका मुख्यालय कर्नाटक के बैंगलोर शहर में स्थित है और इस कंपनी में कुल 6 डायरेक्टर हैं जिनके नाम संदीप आचार्य, समीर जनार्दन नायर, प्रसन्ना कुमार बैंगलोर सीबैया, रघुवीर, अमरदीप कुमार और ज्योति नागरम चंद्र मोहन है। Blue Life Company डायरेक्ट सेलिंग सिस्टम से काम करती है जिसमे डायरेक्ट सेलर के माध्यम से प्रोडक्ट की सेलिंग कराई जाती है, Blue Life Company में कोई भी व्यक्ति इसके डायरेक्ट सेलर के रुप में जुड़ सकता और Blue Life Products की बिक्री करके पैसा कमा सकता है, इसमें जुड़ने के बाद Bluelife Direct Seller को दो काम करने होते हैं जो की पहला है अन्य लोगों को भी अपने साथ Blue Life Company में ज्वाइन कराना और दूसरा है उनसे Blue Life Products की खरीदारी कराना जिससे उनको कमीशन मिलता है।

Blue Life Company Profile

Company NameBLULIFE MARKETING PRIVATE LIMITED
CINU52100KA2016PTC085595
Registration Number085595
Date of Incorporation28/01/2016
DirectorsJYOTHI NAGARAM CHANDRA MOHAN, AMARDEEP KUMAR, RAGHUVEER, PRASANNA KUMAR BANGALORE SEEBAIAH, SAMEER JANARDHANAN NAIR, SANDEEP ACHARYA
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate

Blue Life Products

Blue Life एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जिसमे कई प्रकार के प्रोडक्ट मौजूद हैं, हालांकि अन्य बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों जितना इसके पास प्रोडक्ट नही है और ज्यादातर इसमें आयुर्वेदा और हेल्थ केयर के प्रोडक्ट शामिल हैं, Blue Life Company के प्रोडक्ट MRP में महंगे होते लेकिन अगर कोई इसमें डायरेक्ट सेलर के रुप में जुड़ता है तो उन्हे इसका प्रोडक्ट डिस्काउंट प्राइस में मिल जाता है जिन्हे वे रिटेल करके प्रॉफिट कमाते हैं। Blue Life Products की खरीदारी या बिक्री करने पर BV जनरेट होता है और इस BV के आधार पर ही Blue Life Distributor यानी की डायरेक्ट सेलर को इनकम मिलता है।

इसे देखें – Blue Life Products Price List

Blue Life Business Plan in Hindi

Blue Life Network Marketing के Generation Plan पर काम करता है जिसमे आप Multiple Leg बना सकते हैं और इसमें BV(Business Volume) के आधार पर बिजनेस काउंट होता है यानी की जब आप Blue Life Products की बिक्री करते हैं तो इससे BV जनरेट होता है और इस BV के आधार पर ही Blue Life Company में आपका रैंक अपग्रेड होता है और आपको इनकम मिलता है, अब चलिए Blue Life Compensation Plan को समझ लेते हैं की इसमें इनकम किन किन तरीकों से मिलता है।

Blue Life Income Plan

Blue Life Company अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 7 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।

1.Retail Profit

Blue Life Company में यदि आप डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो आपको 20% से लेकर 50% तक का Retail Profit मिलता है जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं।

MRPPurchase PriceRetail ProfitProfit
18000150030020%
1250010000250025%
2700020000700035%
75000500002500050%

जब आप 1500 तक की खरीदारी करते हैं तो आपको 20% का प्रॉफिट मिलता है, 10,000 तक की खरीदारी करते हैं तो 25% मिलता है, 20000 तक की खरीदारी करते हैं तो 35% मिलता है और यदि 50,000 या इससे अधिक की खरीदारी करते हैं तो आपको 50% तक का प्रॉफिट मिलता है।

2.Direct Sale Bonus

Blue Life Company में आप जब भी अपने डायरेक्ट में किसी को ज्वाइन कराते हैं और वह पहली खरीदारी करता है तो उससे आपको 10% का कमीशन मिलता है और जब वह Repurchase करता है तब आपको उससे 4% का कमीशन मिलता है।

जैसे मान लीजिए आपने अपने नीचे एक व्यक्ति को ज्वाइन कराया और उसने 14000BV की Blue Life Products की खरीदारी की तो इससे आपको 10% यानी की 1400 रुपए मिलेगा फिर उसके बाद वह जब भी Repurchase करेगा तो उससे आपको 4% मिलेगा जैसे की अगर वह 5000BV का Repurchase करता है तो इससे आपको 200 रुपए मिलेगा। इस तरह से आप आपने नीचे जितना चाहें उतने लोगों को ज्वाइन करा सकते हैं और उनकी खरीदारी पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

3.Performance Bonus

यह बोनस Blue Life Company में आपकी टीम की Performance पर मिलता है जैसे मान लीजिए Blue Life Company में आपका 6 लेग है जिसमे 1st लेग से 1 लाख BV का बिजनेस हुआ, 2nd लेग से 7 लाख BV का बिजनेस हुआ, 3rd लेग से 3 लाख BV का बिजनेस हुआ, 4th लेग से 5 लाख BV का बिजनेस हुआ, 5th लेग से 2 लाख BV का बिजनेस हुआ और 6th लेग से 4 लाख BV का बिजनेस हुआ।

यहां पर आप सभी लेग की BV को देखेंगे तो 2nd और 4th लेग में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ है यानी की 7 लाख BV और 5 लाख BV की मैचिंग पर 5 लाख BV का मैचिंग हो रहा है तो इससे आपको 9% यानी की 45,000 रुपए मिलेगा। और 2 लाख BV आगे के लिए Carry Forward हो जाएगा।

फिर इसके बाद 6th लेग में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ है यानी की 4 लाख BV तो इससे आपको 10% यानी की 40,000 रुपए मिलेगा।

फिर इसके बाद 3rd लेग में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ है यानी की 3 लाख BV का तो इससे आपको 11% यानी की 33,000 रुपए मिलेगा।

फिर इसके बाद 5th लेग में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ है यानी की 2 लाख BV का तो इससे आपको 12% यानी की 24,000 रुपए मिलेगा।

फिर इसके बाद 1st लेग में सबसे ज्यादा बिजनेस हुआ है यानी की 1 लाख BV का तो इससे आपको 14% यानी की 14,000 रुपए मिलेगा।

यानी की पूरे 6 लेग से आपने टोटल 1,56,000 रुपए की अर्निंग कर ली। इसी तरह से आप मल्टीपल लेग बना सकते हैं और अनलिमिटेड अर्निंग कर सकते हैं।

4.Mentoring Bonus

Blue Life Company में आपके डायरेक्ट डाउनलाइन की कमाई का 10% आपको Mentoring Bonus के रुप में मिलता है, जैसे मान लीजिए आपके किसी डायरेक्ट डाउनलाइन ने 1 लाख रुपए की अर्निंग की तो इसका 10% यानी की 10,000 रुपए आपको भी मिलेगा। इस तरह से Blue Life Company में आपके जितने भी डायरेक्ट डाउनलाइन होंगे उन सभी की अर्निंग से आपको 10% मिलता रहता है।

5.Rewards

Blue Life Company में आपको Performance Bonus और Rank के आधार पर Rewards मिलते हैं।

Performance Bonus के आधार पर

5000Training
10000Workshop
40000Leadership Training
80000Tour
150000Tour

जब आप Performance Bonus से 5000 रुपए की अर्निंग कर लेते हैं तब आपको Training के लिए भेजा जाता है।

10,000 की अर्निंग करने पर Workshop के लिए भेजा जाता है।

40,000 की अर्निंग करने पर Leadership Training के लिए भेजा जाता है।

80,000 या इससे अधिक की अर्निंग करने पर National या International Trip के लिए भेजा जाता है।

Rank के आधार पर

Silver400000Cash & Tour
Pearl600000Cash & Tour
Gold1000000Cash & Tour
Supphire2000000Cash & Tour
Diamond4000000Cash & Tour

Blue Life Company में जब आप Silver Rank पर पहुंचते हैं तब आपको 4,00,000 रुपए रिवार्ड और Tour मिलता है।

Pearl Rank पर पहुंचते हैं तब आपको 6,00,000 रुपए रिवार्ड और Tour मिलता है।

Gold Rank पर पहुंचते हैं तब आपको 10,00,000 रुपए रिवार्ड और Tour मिलता है।

Supphire Rank पर पहुंचते हैं तब आपको 20,00,000 रुपए रिवार्ड और Tour मिलता है।

Diamond Rank पर पहुंचते हैं तब आपको 40,00,000 रुपए रिवार्ड और Tour मिलता है।

6.Royalty

Blue Life Company में आप 5% तक की Royalty Income प्राप्त कर सकते हैं जो की कंपनी टर्नओवर पर मिलता है।

इसमें 2 तरह से Royalty मिलता है, 2.5% आपकी रैंक के आधार पर और 2.5% जब आप अपनी इनकम को मेंटेन करते हैं।

RankSilverPearlGoldSupphireDiamondTotal
Royalty0.5%0.5%0.5%0.5%0.5%2.5%

Blue Life Company में जब आप Silver Rank पर पहुंचते हैं तो 0.5% Royalty मिलना शुरू हो जाता है और Diamond रैंक तक पहुंचते 2.5% मिलने लगता है यह रॉयल्टी आपके रैंक के आधार पर मिलता है इसके लिए इनकम मेंटेन करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन जो दुसरा 2.5% का Royalty मिलता है उसके लिए आपको हर अपने इनकम को मेंटेन करना अनिवार्य है।

7.Annual Bonus

यह बोनस Blue Life Company में आपकी Annual Income के आधार पर मिलता है जैसे की यदि आप एक साल में 1 लाख रुपए अर्निंग करते हैं तो 1 लाख रुपए आपको एक्स्ट्रा Annual Bonus के रुप में मिलेगा और यदि एक साल में 10 लाख की अर्निंग करते हैं तो आपको 10 लाख रुपए एक्स्ट्रा Annual Bonus के रुप में मिलेगा। इस तरह से आप एक साल में जितना भी कमाते हैं उतना आपको Annual Bonus मिलता है।

तो दोस्तों ये थी Blue Life Business Plan जिससे आप इन 7 तरह की इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Blue Life Company Details in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने Blue Life Products, प्रोफाइल और इसके बिजनेस प्लान के बारे में जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Blue Life Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Blue Life Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।